Flirting Day Shayari Status Quotes in Hindi | फ्लिर्टिंग डे शायरी

Flirting Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में फ्लिर्टिंग डे शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज आदि दिए हुए है.

Flirting का हिंदी में अर्थ “छेड़खानी करना” होता है. शादी में दूल्हें के साथ जो लोग होते है वे लड़की की खूबसूरत सहेलियों को देखकर फ्लिर्टिंग करते है. यह फ्लिर्टिंग जब तक मर्यादा की हद में रहता है तब तक लोग खूब हंसी मजाक करते है. कई बार शादियों में फ्लिर्टिंग की वजह से मार झगड़े भी हो जाते है.

मेरी समझ और अनुभव के अनुसार आप अपनी गर्लफ्रेंड और बीवी के साथ फ्लिर्टिंग करें तो ज्यादा अच्छा होगा। इससे आप दोनों को ख़ुशी मिलेगी। किसी अनजान व्यक्ति के साथ फ़्लर्ट करना आपको मुसीबत में डाल सकता है. Flirting Day जरूर मनाये पर गर्लफ्रेंड, दोस्त और बीवी के साथ वो भी मर्यादा में रहकर।

फ्लिर्टिंग डे कब मनाया जाता है? | When is Flirting Day celebrated?

18 फरवरी को फ्लिर्टिंग डे मनाया जाता है. इसे ज्यादातर युवा ही मनाते है.

Anti Valentine Week List in Hindi

15 फरवरी – स्लैप डे ( Slap Day )
16 फरवरी – किक डे ( Kick Day )
17 फरवरी – परफ्यूम डे ( Perfume Day )
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे ( Flirting Day )
19 फरवरी – कॉन्फेशन डे ( Confession Day )
20 फरवरी – मिसिंग डे ( Missing Day )
21 फरवरी – ब्रेकअप डे ( Breakup Day )

Flirting Day Shayari in Hindi

Flirting Day Shayari in Hindi
Flirting Day Shayari in Hindi | फ्लिर्टिंग डे शायरी इन हिंदी

हर नजर को इक नजर की तलाश है,
हर चेहरे में कुछ तो एहसास है,
आपसे दोस्ती हम यूँ ही नहीं कर बैठे
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ ख़ास है.


आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हंसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में,
फिर कैसे ना कहूँ मेरी जान हो तुम।


तेरी आरजू में हमने बहारों को देखा,
तेरी जुस्तजू में हमने सितारों को देखा,
नहीं मिला तुमसे बढ़कर कोई हंसी
इन निगाहों ने हजारों को देखा।
I Love You


लोग इश्क़ करते है बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया बड़े जोर के साथ,
लेकिन अब करेंगे थोड़ा गौर के साथ,
क्योंकि कल देखा उसे किसी और के साथ।
Happy Flirting Day


मुसाफिर इश्क़ का हूँ मैं,
मेरी मंजिल मोहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाजत है।


फ्लिर्टिंग डे शायरी

फ्लिर्टिंग डे शायरी
फ्लिर्टिंग डे शायरी | Flirting Day Shayari

होंठ कह नहीं सकते है फ़साना दिल का
शायद नजरों से वो बात हो जाएँ,
इस उम्मीद में करते है इन्तजार रात का
कि शायद सपनें में मुलाक़ात हो जाएँ।


कभी ये मत सोचना कि
याद नहीं करते हैं हम,
रूठे सिर्फ तुम हो
पर आज भी प्यार करते है हम।
Love You My Love


शायद तुमने कभी नहीं पूछा सुबह से,
शायद तुमने कभी नहीं पूछा शाम से,
ये हमारा दीवाना दिल धड़कता है
सिर्फ आपके ही खूबसूरत नाम से।
Happy Flirting Day


सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारो फूल देखे है गुलशन में मगर
खुश्बू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो।


कुछ गुलाब इस फरवरी भी
हाथों में ही रह जाएंगे,
फिर कुछ रिश्ते इश्क़ से कम
दोस्ती से ज्यादा रह जायेंगे।
Happy Flirting Day


Flirting Day Status in Hindi

Flirting Day Status in Hindi
Flirting Day Status in Hindi | फ्लिर्टिंग डे स्टेटस इन हिंदी

चारो तरफ सिर्फ तेरा मुस्कुराता चेहरा है,
तेरे लिए इश्क़ से भरा मेरे दिल का कमरा है.


उसको चाहने की वजह कुछ भी नहीं,
इश्क़ की आदत है बेवजह होना।


कर्ज होता तो उतार भी देते,
कमबख्त इश्क़ था चढ़ा रहा।


इश्क़ करो तो हमेशा आयुर्वेदिक वाला करो,
ताकि अगर फायदा ना हो तो नुकसान भी ना हो।


मुझे बड़ी अच्छी लगी उसकी ये अदा,
चार दिन इश्क़ मोहब्बत और फिर अलविदा।


फ्लिर्टिंग डे स्टेटस

फ्लिर्टिंग डे स्टेटस
फ्लिर्टिंग डे स्टेटस | Flirting Day Status

फिर से तेरी यादें मेरे दिल के दरवाजे पे खड़ी है,
वही मौसम, वही सर्दी, वही दिलकश फरवरी है.


इश्क़ तो मेरा महफूज है तुझमें,
बस तू है तू है और सिर्फ तू है मुझमें।


लड़कों के आँखों में इश्क़ का दर्द दिखता है,
चेहरे से अमूमन वो हँसते मुस्कुराते रहते है।


तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने,
हमें इश्क़ का शौक है आवारगी का नहीं।


कौन कहता है इश्क़ एक बार होता है,
जितनी बार देखता हूँ तुम्हें हर बार होता है।


Flirting Day Quotes in Hindi

Flirting Day Quotes in Hindi
Flirting Day Quotes in Hindi | फ्लिर्टिंग डे कोट्स इन हिंदी

धोखा मिल जब भी प्यार में
जिंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को
फिर इक लड़की की मिस कॉल आ गई.
Happy Flirting Day


मत दिखाओ हमें तुम
ये मुहब्बत का बहीखाता,
हिसाब-ए-इश्क़ रखना
तुम हसीनाओं को नहीं आता।
Happy Flirting Day Quotes in Hindi


यूँ तो कभी ख्याल ही नहीं आया,
इस इश्क़ में पड़ने का,
पर क्या करे नजर तुम पर क्या पड़ी
और इश्क़ के शौकीन हम भी हो गए।
Quotes on Flirting Day


जरुरी नहीं हर ताल्लुक
मोहब्बत का ही हो,
दोस्ती के रिश्ते इश्क़ से
ऊँचा मुकाम रखते है।
Happy Flirting Day


अदा है इश्क़ है
ख्वाब है तमाशा है,
हमारी आँख में
एक शख्स बेतहाशा है।


Flirting Day Wishes in Hindi

Flirting Day Wishes in Hindi
Flirting Day Wishes in Hindi | फ्लिर्टिंग डे विशेस इन हिंदी

कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे
कि इजहार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा।
हैप्पी फ्लिर्टिंग डे


उसके मासूम से चेहरे
पर मैंने बहुत कुछ पढ़ा है,
हां, उसे भी मेरी तरह
इश्क़ का खुमार चढ़ा है।
फ्लिर्टिंग डे शायरी


फैसला जो कुछ भी हो, हमें मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क़ हो, भरपूर होना चाहिए,
भूलना भी है, जरूरी याद रखने के लिए
पास रहना है, तो थोड़ा दूर होना चाहिए।
Happy Flirting Day Wishes in Hindi


चाहते है तुम्हें
ये यकीन कर लो,
इश्क़ रोज जताने की
चीज तो नहीं।
Flirting Day Wishes


चलो अब जिंदगी का
एक तजुर्बा लिया जाए,
जिससे दूर जाना हो
उससे इश्क़ किया जाए।


Flirting Day Message in Hindi

Flirting Day Message in Hindi
Flirting Day Message in Hindi | फ्लिर्टिंग डे मैसेज इन हिंदी

छू गया जब ख्याल कभी तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा जिक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा.
Happy Flirting Day


मेरी ख्वाहिश है कि
मेरे हाथों में तेरा हाथ हो,
छूट जाए दुनिया सारी
बस तू मेरे साथ हो।
Flirting Day Message


एक बात है दिल में,
आज हम तुम्हें बताते हैं,
हम तुमसे कुछ नहीं चाहते
बस तुम्हें जाते है।
Happy Flirting Day


सारी दुनिया मिलावटी,
मेरा इश्क़ खरा सोना,
तुम नजरों से सीधा रूह में उतर गए
बोलो अब और क्या बाकी है होना।
फ्लिर्टिंग डे मैसेज


आओ मोहब्बत करने का
हुनर सिखाते है,
इश्क़ तुम करो
निभाकर हम दिखाते है।
Flirting Day Message in Hindi


Funny Flirting Day Shayari in Hindi

आज कल तुम मुस्कुराती बहुत हो,
मेरे दिल को भाती बहुत हो,
दिल कहता है ले जाऊँ तुम्हें डिनर पर
मगर सुना है तुम खाती बहुत हो.


आंसू तेरे निकले और आँखे मेरी हो,
दिल तेरे धड़के और धड़कन मेरी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
कि नौकरी तुम करो और सैलरी मेरी हो।
Funny Flirting Day Shayari


तुमसे मिल कर हो गया जिंदगी से प्यार,
अब हमें छोड़ कर मत जाना यार,
बिन तेरे हम जी न पाएंगे,
तुम न होंगे तो हम उल्लू किसी बनाएंगे।
फनी फ्लिर्टिंग डे शायरी


Happy Flirting Day Status for Whatsapp in Hindi

कुछ इस तरह वो मेरा इम्तिहान लेती है,
मेरी जान होकर, रोज मेरी जान लेती है.
हैप्पी फ्लिर्टिंग डे


मेरी हर सांस पर सिर्फ नाम तुम्हारा है,
अगर खुश हूँ तो यह एहसान तुम्हारा है.
Happy Flirting Day


एक दीवाने को जो आये हैं समझाने कई,
पहले मैं दीवाना था और अब है दीवाने कई।
फ्लिर्टिंग डे स्टेटस


एक तुमसे ही तो इश्क़ है,
बाकियों से तो रिस्क ही रिस्क है।
Flirting Day Status in Hindi


बहुत रोका खुद को मगर रुक ना सका,
इश्क़ बढ़ता ही गया, गहरे समुंदर की तरह।
Happy Flirting Day


Flirting Day Funny Shayari

हम हो गए तुम्हारे तुम्हें सोचने के बाद,
अब न देखेंगे किसी को तुम्हें देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हें छोड़ने के बाद,
खुदा माफ़ करें मुझे, इतना झूठ बोलने के बाद।
हैप्पी फ्लिर्टिंग डे


आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे ख्यालात हैं,
जी चाहता है चुरा लून आप को आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है।
Funny Flirting Day Shayari


आशिकी का खिताब दे दूंगा,
इश्क़ में सब हिसाब दे दूंगा,
तू अगर जानेमन नहीं मानी
तेरी माँ को गुलाब दे दूंगा।
Happy Fliring Day


Flirting Shayari

मंजिले कई है इश्क़ की
पर राह वही एक,
मानो दरिया आग का
पार कर रहा हो हर एक।
फ्लिर्टिंग डे शायरी


ना ही जरूरत है सितारों की,
ना ही जरूरत है यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा
जो वाट लगा दे हजारों की।
Flirting Shayari in Hindi


रब ना करे कि इश्क़ की कमी,
कभी किसी को सताये,
लो कर लो जी भर के प्यार,
हम तुम्हारे लिए ही हैं आये।
Shayari on Flirt


फ्लिर्टिंग क्या होता है? – फ्लिर्टिंग एक प्रकार से प्यार का अप्रत्यक्ष इजहार होता है. फ़्लर्ट आप हर किसी के साथ नहीं कर सकते है वरना आप पर छेड़खानी का भी आरोप लग सकता है. जब आप किसी के साथ पढ़ाई कर रहे है या किसी ऑफिस में काम कर रहे है. आप दोनों में अक्सर बातें होती रहती है और आप अपने प्यार को शब्दों के माध्यम से अप्रत्यक्ष रूप से कहना चाहते है तो उसे ही फ़्लर्ट कहते है.

किसी लड़की से फ़्लर्ट करते वक़्त यह हमेशा ध्यान रखे कि वो आप के साथ सहज महसूस करें। कोई ऐसी बात ना बोले जिससे उसके स्वाभिमान और आत्मसम्मान को चोट पहुँचे। एक लड़के को फ्लिर्टिंग करते वक़्त बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।

आशा करता हूँ यह लेख Flirting Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles