Happy Kiss Day Shayari Image in Hindi – पिछले कई दशकों में पश्चिमी देशों ने हमारी जीवनशैली और हमारी परम्पराओं को बहुत प्रभावित किया हैं. 13 फ़रवरी को Kiss Day के रूप में मनाया जाता हैं. इस दिन अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए नीचे दिए गये शायरी का प्रयोग कर सकते हैं, आशा करता हूँ कि आपको यह शायरी जरूर पसंद आयेंगे.
Kiss Day Shayari in Hindi

चूम लूँ तेरे होंठो को
दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही
दिल की फ़रमाइश हैं.
Happy Kiss Day
आज बारिश में तेरे संग नहाना हैं,
सपना ये मेरा कितना सुहाना हैं,
बारिश की बूँदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उन्हें अपने होंठो से उठाना हैं.
हैप्पी किस डे

काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाए,
देखूँ जहाँ बस तेरा चेहरा नजर आये,
हो जाएँ हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाएँ.
हैप्पी किस डे ( Kiss Day Shayari )
किस डे शायरी
होंठो से तेरे होठ को गिला कर दूँ,
तेरे होंठो को मैं और भी रसीला कर दूँ.
Happy Kiss Day Shayari

किस किस की महफिल में,
किस किस ने किस किस को किस किया,
एक वो है जिसने हर मिस को किस किया,
एक आप है जिसने हर किस मिस किया.
हैप्पी किस डे ( Kiss Day Shayari )

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
इक नई शुरूआत का पैगाम हो,
तेरे होंठ मेरे होंठो से ऐसे मिले,
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो.
हैप्पी किस डे ( Kiss Day Shayari )
Kiss Day Shayari
जब आती है याद तुम्हारी
तो करके आँखे बंद,
तुम्हें मिस कर लेते है,
मुलाक़ात रोज हो नही पाती है, इसलिए
ख्यालों में ही तुम्हे किस कर लते है.
अपने होठों से चूम लूँ आँखे तेरी,
बन जाऊं तेरा दिल, महसूस करू साँसे तेरी.
Happy Kiss Day
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में सिर्फ तेरी सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है.
Happy Kiss Day 2021
Kiss Shayari in Hindi for Girlfriend
प्यार का अफसाना भी है,
हममें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहे आपसे एक किस माँगना
और आज तो माँगने का बहाना भी है.
इश्क़ से उसको जो छू लूँ तो महक जाती है,
बाहों में मेरी आकर वो चहक जाती है,
वो उसका जिस्म है जैसे कि आग का दरिया
अपने होठों से चूमूं तो दहक जाती है.
रस्मों-रिवाज, बंदिशों जैसी मजबूरी ना रहे,
तेरे-मेरे होठों के दरमियाँ कोई दूरी ना रहे.
चुम्बन दिवस शायरी
हर रोज तुझे प्यार करूँगी,
हर रोज तुझे याद करूंगी,
हर रोज तुझे मिस करूंगी,
आज के दिन मैं किस करुँगी.
किस करके प्यार को जताना है,
Kiss Day तो एक बहाना है,
चूमकर तुम्हे अपना बना लेंगे
क्योंकि जिन्दगी भर साथ निभाना है.
Happy Kiss Day 2021
होठो से छू लो तुम मेरा गीत अम्र कर दो,
बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अम्र कर दो.
हैप्पी किस डे
Happy Kiss Day Shayari 2021 in Hindi
निशानी क्या माँगी मोहब्बत की नये साल पर,
रख दी दो पंखुड़ियाँ गुलाब की उसने गाल पर.
हैप्पी किस डे
है मौसम प्यार का थोडा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो
रोज हम चूमा करते है आज तुम हमे चूम लो.
Happy Kiss Day
ज़ज्बात बहकता है, जब तुमसे मिलती हूँ,
अरमान मचलता है, जब तुमसे मिलती हूँ,
हाथों से हाथ और होठों से होठ मिलते है
दिल से दिल मिलते है, जब तुमसे मिलती हूँ.
Happy Kiss Day 2021
इसे भी पढ़े –