घर के झगड़े पर शायरी | Ghar Ke Jhagade Par Shayari Status Quotes in Hindi

Ghar Ke Jhagade Par Shayari Status Quotes in Hindi – इस लेख में घर के झगड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स और परिवार के झगड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं। इन्हें जरूर पढ़े।

घर के झगड़ो से घर के सभी सदस्यों का बड़ा ही नुकसान होता है, लेकिन अक्सर परिस्थितियां ऐसी बन जाती है कि झगड़ा हो ही जाता है। घर के झगड़े की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है। घर के झगड़े से घर के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। घर के झगड़े से बुजुर्गों को मानसिक बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है। घर के झगड़े की वजह से आर्थिक विकास अवरुद्ध होता है। अनेक दुष्परिणाम केवल पारिवारिक कलह की वजह से देखने को मिलते है। आप कोशिश करिये कि घर के झगड़ों का समाधान तर्क पूर्ण आपसी बातचीत से निकल जाएँ। अगर इससे बात ना बने तो चुप रहने की रहने की कोशिश करें। आप कोशिश करिये झगड़ा हो तो वहां से दूर जाने की। झगड़ों से खुद को बचाने की। झगड़ा या फिजूल की बातें सिर्फ समस्याओं को बढ़ाती है।

Ghar Ke Jhagade Par Shayari in Hindi

गौर से टटोल कर देखा
लोग अब सच्चे नहीं हैं,
दिलों में नफ़रत पल रही है
हमारे घरों के हाल अच्छे नहीं है।
घर के झगड़े पर शायरी


चालाकियां जीत का जश्न मना रही हैं,
सच्चाई को बदनाम किये जा रहे हैं,
मंथरा के षड्यंत्र आज भी कामयाब है
क्योंकि घर से वन को राम ही जा रहे है।
Ghar Ke Jhagade Par Shayari


छोटी-छोटी बातों पर
हर कोई लड़ने को तैयार है,
पूरी दुनिया को जीतने वाला भी
अपने घर से गया हार है।


Ghar Ke Jhagade Par Status in Hindi

समझाने से कोई समझने को तैयार नहीं,
यहाँ सबके अंदर स्वार्थ भरा है, प्यार नहीं।


मैंने इक मुर्दे को नजरे चुरा कर जाते देखा,
किसी के दुःख पर किसी को मुस्कुराते देखा।


खुद को वो बड़ा ही समझदार समझता है,
घर के झगड़ों में चुप रहने को हार समझता है।


Ghar Ke Jhagade Par Quotes in Hindi

घर में झगड़े के कई कारण
होते है लेकिन आप ईमानदारी
से झगड़े की जड़ तक जाएंगे
तो पाएंगे कि अधिकत्तर झगड़ो
की वजह बहुत ही छोटी-सी बात है।


घर में झगड़ा हो तो यह मत
सोचिये कौन सही है या कौन
गलत है? यह साबित करने की
कोशिश मत करिये कौन सही
है या कौन गलता है? सिर्फ यह
सोचिये कि यह झगड़ा बंद
कैसे होगा।


घर के झगड़े में सबसे अधिक
तनाव में वह रहता है जिसके
माता-पिता भी हो, जिसकी
बीबी भी हो, जिसका बच्चा
भी हो और वह बेरोजगार हो।


घर के झगड़े पर शायरी

नादानियों की ऊँगली थामने लगे है,
सच्चाई और ज्ञान से दूर भागने लगे है,
घरों के रिश्तें यूँ ही नहीं टूट रहे है
झूठ से रिश्तों को संभालने लगे हैं।


बुरा वक़्त भी धीरे-धीरे बीतता है,
वो घर के झगड़ों से भी सीखता है,
जिस ने मेहनत करने की ठान ली
अंत में वही इंसान जंग जीतता है।
घर के झगड़े पर शायरी


अगर घर की लड़कियों के हाथ में
आज किताबें नहीं दे पाओगे,
जब वक़्त तुम्हें तमाचा मारेगा
तो किसी को जवाबें नहीं दे पाओगे।


घर के झगड़े पर स्टेटस

घर में नफरत की दीवार इतनी ऊँची मत करो,
कि किसी के अंदर की इंसानियत ही मर जाएँ।


परिवारों में लड़ना आम हो गया,
जो सच बोला वो बदनाम हो गया।


अपनेपन का जरा सा भी एहसास नहीं होता है,
अब तो घर के लोगो पर भी विश्वास नहीं होता है।


घर के झगड़े पर अनमोल विचार

घर में झगड़ें ना हो,
परिवार में झगड़े ना हो,
इस बात की जिम्मेदारी
घर के युवाओं और युवतियों
को उठानी चाहिए क्योंकि
उनमें बेहतर सोचने और
समझने की क्षमता होती है।


किताब पढ़ने की और
जीवन में आगे बढ़ने की
आदत डाल लीजिये।
इस आदत के कारण
घर में झगड़े आप की
वजह से नहीं होंगे।
घर के झगड़े पर सुविचार


घर के किसी सदस्य पर
यदि आप को बहुत क्रोध
आ जाएँ तो बात करते
वक़्त चिल्लाएं ना और
गलत शब्दों का प्रयोग
ना करें।


घर के झगड़ों पर शायरी

खुद की कमियों को जलाकर
पूरी तरह से ख़ाक कर रहा हूँ,
जिंदगी बड़ी ही कीमती है
इसको मैं अब पाक कर रहा हूँ।


जिंदगी बेवजह की बातों से,
जिंदगी बेवजह के झगड़ों से,
बड़ी परेशान बड़ी उदास है,
हर तरफ ईर्ष्या, नफरत और
अहंकार का ही राज है
क्या इस समस्या का कोई
समाधान किसी के पास है?


जब तक शादी नहीं होती है तब तक घर के झगड़े या पारिवारिक कलह सामान्य लगते है। दुःख होता है लेकिन वह मानसिक तनाव में परिवर्तित नहीं होता है। शादी के बाद घर के झगडे और पारिवारिक कलह मानसिक तनाव का कारण बन जाता है। संयुक्त परिवार में शादी के बाद कलह ज्यादा बढ़ जाता है। जबकि छोटे परिवार में झगड़े कम होते है। घर के झगड़ों और पारिवारिक कलह से बचने का एक ही उपाय है चुप रहना और धन के लिए कार्य करते रहना।

हर व्यक्ति में कुछ कमियां तो कुछ अच्छाई होती है। जब हम केवल कमियों पर ही ध्यान देते है तो मन नफरत और ईर्ष्या जन्म लेती है जो आगे किसी झगड़े या लड़ाई का रूप ले लेती है। जब व्यक्ति की अच्छाईयों पर ध्यान देते है तो उससे प्रेम और लगाव बढ़ जाता है। वह हमें अच्छा लगने लगता है। घर में कोई किसी की बुराई करता है या चुगली करता है तो वह व्यक्ति अच्छा नहीं हो सकता है। घर में मंथरा का होना, श्री राम का ‘वन’ जाना तय कर देती है।

आशा करता हूँ आपको यह लेख “घर के झगड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स” जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद…

इसे भी पढ़े –

Latest Articles