स्लैप डे शायरी | Slap Day Shayari Status Quotes in Hindi

Happy Slap Day Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में स्लैप डे शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

युवाओं के दिल की धड़कन बढ़ जाती है, जब वैलेंटाइन वीक ( Valentine Week ) आता है. लेकिन ठीक उसके बाद एंटी वैलेंटाइन वीक ( Anti Valentine Week ) भी आता है, जिसका पहला दिन स्लैप डे ( थप्पड़ का दिन ) यानि थप्पड़ लगाने का दिन होता है. थप्पड़ लगाने के कई तरीके होते है. इंसान कभी-कभी प्यार में भी थप्पड़ मार देता है और कभी-कभी गुस्से में भी थप्पड़ मारता है. कुछ लोग जुबान से ही थप्पड़ मार देते है। कुछ लोग मैसेज भेजकर भी थप्पड़ मरते है. आप इस दिन को कैसे मनाते है. यह आप पर निर्भर करता है.

स्लैप डे कब मनाया जाता है ? | When is Slap Day celebrated?

स्लैप डे हर साल 15 फरवरी को मनाया जाता है.

Anti Valentine Week List in Hindi

15 फरवरी – स्लैप डे ( Slap Day )
16 फरवरी – किक डे ( Kick Day )
17 फरवरी – परफ्यूम डे ( Perfume Day )
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे ( Flirting Day )
19 फरवरी – कॉन्फेशन डे ( Confession Day )

20 फरवरी – मिसिंग डे ( Missing Day )
21 फरवरी – ब्रेकअप डे ( Breakup Day )

Slap Day Shayari in Hindi

Slap Day Shayari in Hindi
Slap Day Shayari in Hindi | स्लैप डे शायरी इन हिंदी | थप्पड़ दिवस पर शायरी

लड़कियों के जिस्म को घूरने
वाली आँखों को बताना चाहती हूँ,
आज स्लैप डे के दिन उन्हें
जोरदार थप्पड़ लगाना चाहती हूँ.
हैप्पी स्लैप डे


सब्र का इम्तिहान है
जख्म को हँसकर सहूँगा
तुम भी एक थप्पड़ मार लो
किसी से कुछ नहीं कहूँगा।
Happy Slap Day 2022


Slap Day Status in Hindi

Slap Day Status in Hindi
Slap Day Status in Hindi | स्लैप डे स्टेटस इन हिंदी | थप्पड़ दिवस स्टेटस

वक़्त रहते आदमी को बदल जाना चाहिए,
वरन वक़्त का थप्पड़ खतरनाक होता है.
Happy Slap Day 2022


जो मर्द होते है वो औरत को थप्पड़ मारते नहीं,
और जो औरत को थप्पड़ मारते है वो मर्द होते नहीं.
Slap Day Message for Men


Slap Day Quotes in Hindi

Slap Day Quotes in Hindi
Slap Day Quotes in Hindi | स्लैप डे कोट्स इन हिंदी | थप्पड़ दिवस पर अनमोल विचार

अगर आप अपने दुश्मन को
झन्नाटेंदार थप्पड़ मारना चाहते है
तो सफलता इतनी बड़ी प्राप्त करो
जिसके बारे में वो सोच भी ना सके.
थप्पड़ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


कई बार बेक़सूर लड़के भी गलतफहमी
की वजह से लड़कियों के थप्पड़ के शिकार
हो जाते है. ऐसे लड़कों के प्रति सहानुभूति है.
थप्पड़ दिवस की शुभकामनाएं।


Happy Slap Day Shayari 2022 in Hindi

जो असफलता के
थप्पड़ खाने से
शरमाएगा और
डर जाएगा,
बेवजह घबराएगा,
वो सफलता का
आलिंगन कैसे कर पाएगा।
Happy Slap Day 2022


Happy Slap Day Wishes and Message in Hindi

अगर कोई चुप है
और आप उसकी
बेइज्जती किये जा रहे है
तो ऐसा भी हो सकता है
कि वह थप्पड़ मारने की
फिराक में हो.
ऐसे बुद्धिमान लोगो को
स्लैप डे की हार्दिक शुभकामनाएं।


Slap Day Message for Boyfriend and Girlfriend in Hindi

जान मांगोगे तो जान देंगे,
प्यार मांगोगे तो प्यार देंगे,
अपने ठंडे पैर को मेरे पैर में सटाया
तो जोरदार थप्पड़ मार देंगे।
Happy Slap Day With Love


थप्पड़ खाने वाले लड़कों
दिल संभालकर रखना
लड़कियाँ किसी ना किसी
लड़के पर ही मरती है
लड़कियाँ जिसे थप्पड़ मारती है,
अक्सर उसी से प्यार भी करती है.
हैप्पी स्लैप डे 2022


Slap Day Status for Whatsapp

एक हाथ से बजाई गई ताली को,
हिंदी भाषा में करारा थप्पड़ कहते है.
हैप्पी स्लैप डे


वक़्त के पास हाथ नहीं होता है,
पर थप्पड़ बड़ा ही जोरदार होता है.
Happy Slap Day 2022


Happy Slap Day Thoughts in Hindi

हर व्यक्ति के जीवन में कोई ना कोई
ऐसा व्यक्ति होता है जिसे थप्पड़ मारने
का ख्याल कभी ना कभी जरूर आता है.
ऐसे लोगो को स्लैप डे जरूरी विश करे और
एक अलग तरह से अपनी ख्वाहिश पूरी करें।
Happy Slap Day 2022


Slap Day Wishes for Children, Kids

बच्चे शरारत करे तो समझाएं,
अच्छी बातें प्रतिदिन सिखाएं,
बच्चों को प्रेम से पढ़ाएं, जरूर पड़ने पर
उन्हें सिर्फ प्यार का थप्पड़ लगाएं।
Happy Slap Day


थप्पड़ दिवस पर अनमोल विचार

कोई माँ-बाप का मजाक करे,
कोई तुम्हें नीचे दिखाने की कोशिश करे,
तो उसके गाल पर अपनी सफलता का
थप्पड़ मारों जिसे वह पूरा जीवन याद रखे.
थप्पड़ दिवस की शुभकामनाएं


Funny Slap Day Wishes for Friend in Hindi

सच्चे दोस्त दुःख में साथ नहीं छोड़ते है,
अगर आँखों में एक बूँद आँसू दिख जाएँ
तो अपना रूमाल निकाल लेते है,
अगर दूसरा आँसू दिख जाएँ
तो उसे रोक लेते है
अगर तीसरा आँसू दिख जाएँ
तो पोंछ देते है
मगर चौथा आँसू देखे तो
एक थप्पड़ मारकर बोलते
जा पगले जी भर कर रो ले…
हैप्पी स्लैप डे 2022


Funny Slap Day Message for Husband and Wife in Hindi

बीवी को थप्पड़ मारते हुए
हस्बैंड बोला – आदमी उसे ही
मारता है जिसे प्यार करता है
पत्नी ने बिना गिने कई थप्पड़
मारी और प्यार से बोली –
आप क्या समझे है
कि मैं आप से प्यार नहीं करती हूँ.
थप्पड़ दिवस मुबारक हो


15 feb Slap Day Status in Hindi

अगर आपसे कोई
बेवजह नफरत करता है,
तो एक थप्पड़ मारकर
उसे एक सही वजह दे दो,
हैप्पी स्लैप डे 2022


15 Feb Happy Salp Day Message

Being Slapped by Truth is far better
than being kissed by Lie.
Happy Slap Day


I hate two-faced people.
It’s hard to decide
which face to slap first.
Happy Slap Day


Happy Slap Day Sms

Sometimes I wish I was an octopus,
so I could slap 8 people at once.
Happy Slap Day


थप्पड़ दिवस मनाने के लिए
किसी और की क्या जरूरत है,
कमबख्त ये बेरोजगारी हर दिन
बेइज्जती भरा थप्पड़ मारती है.
15 February – Slap Day


थप्पड़ दिवस मनाना अच्छी बात है लेकिन किसी को थप्पड़ मारना गलत होता है. हर किसी को कोशिश करनी चाहिए कि कोई ऐसा गलत कार्य ना करे कि कोई थप्पड़ मारे और जिसे क्रोध में थप्पड़ मारने की इच्छा हो वो एक बार उस व्यक्ति को समझाने का प्रयास करें।

थप्पड़ इंसान उसी को मारता है जिसे वह जानता है. चाहे वो दोस्त, रिश्तेदार या कोई अपना हो. थप्पड़ मारने से रिश्ते खराब हो जाते है जो फिर कभी नहीं जुड़ते है. इसलिए इसका प्रयोग हमेशा सोच समझकर ही करे. झगड़े के वक़्त लोग अपने दुश्मनों को भी थप्पड़ मार देते है जिसके कारण विवाद बढ़ जाता है और कई बार जाने भी चली जाती है. थप्पड़ दिवस जरूर मनाये मगर किसी को थप्पड़ मार कर नहीं। इस प्यार सा स्लैप डे शायरी स्टेटस कोट्स मैसेज भेजकर।

आशा करता हूँ यह लेख Slap Day Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles