कन्फेशन डे शायरी | Confession Day Shayari Status Quotes in Hindi

Happy Confession Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में कन्फेशन डे शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज आदि दिए हुए है.

वैलेंटाइन वीक समाप्त होने के बाद ही एंटी वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है. Anti Valentine Week का पाँचवा दिन कन्फेशन डे होता है. इस दिन आप Confession करके अपने रिश्ते को तोड़ सकते है. इस दिन कन्फेशन करके आप किसी से दिल जोड़ सकते है या किसी के साथ कुछ बुरा किया है तो उसका भी कन्फेशन कर सकते है. आज जीवन की सच्चाई का कॉन्फेशन जरूर करें।

कन्फेशन डे कब मनाया जाता है ? | When is Confession Day celebrated?

19 फरवरी को कन्फेशन डे मनाया जाता है. इसे ज्यादातर युवा ही मनाते है.

Anti Valentine Week List in Hindi

15 फरवरी – स्लैप डे ( Slap Day )
16 फरवरी – किक डे ( Kick Day )
17 फरवरी – परफ्यूम डे ( Perfume Day )
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे ( Flirting Day )
19 फरवरी – कॉन्फेशन डे ( Confession Day )
20 फरवरी – मिसिंग डे ( Missing Day )
21 फरवरी – ब्रेकअप डे ( Breakup Day )

Confession Day Shayari in Hindi

Confession Day Shayari in Hindi
Confession Day Shayari in Hindi | कॉन्फेशन डे शायरी इन हिंदी

यह जो प्यार होता है,
जिदंगी में इक बार होता है,
दिल ख़ुशी से मचलता है पर
बड़ी मुश्किल से इज़हार होता है.
Happy Confession Day 2022


मेरे आँखों के नीचे पड़े
ये जो काले निशान है,
ये किसी की यादों का
मुझ पर एहसान है.
हैप्पी कॉन्फेशन डे


Confession Day Status in Hindi

Confession Day Status in Hindi
Confession Day Status in Hindi | कॉन्फेशन डे स्टेटस इन हिंदी

दिल परेशान रहता है उसके लिए
हम कुछ भी नहीं जिसके लिए… !
Happy Confession Day 2022


दिल की बेचैनियों को बड़ा संभालती हो,
क्या मेरे प्यार भरे नजर को पहचानती हो ?
हैप्पी कॉन्फेशन डे


कुछ इस तरह से हमारी बातें खत्म कम हो गई,
“कैसी हो” से शुरू और “ठीक हूँ” पर खत्म हो गई.
Happy Confession Day


Confession Day Quotes in Hindi

Confession Day Quotes in Hindi
Confession Day Quotes in Hindi | कॉन्फेशन डे कोट्स इन हिंदी

रिश्तों को तोड़ना अच्छी बात नहीं,
रिश्तों को छोड़ना अच्छी बात नहीं,
दूरी बना ले जब रिश्ता उलझने लगे
तब मिले जब इक-दूजे को समझने लगे.
हैप्पी कॉन्फेशन डे 2022


कैसे करूँ इश्क़ का सरेआम इजहार
दिल जोरो से धड़कने लगता है,
दिल जोरो से मचलने लगता है,
तुम्हें देखते ही यह क्या हो जाता है?
Happy Confession Day


Confession Day Wishes in Hindi

तुम्हारे बाद कितनों से मिले हम,
नहीं भरता ये खाली पन हमारा।
हैप्पी कॉन्फेशन डे


तेरे बगैर किसी और को देखा नहीं हमने,
सूख गया तेरा गुलाब लेकिन फेंका नहीं हमने।
Happy Confession Day 2022


Confession Day Message in Hindi

प्यार का इजहार करने में
अच्छे-अच्छे शूरमा घुटनों
पर आ जाते है. भला हो इस
टेक्नोलॉजी का जो इसे थोड़ा
आसान बना दिया है.
हैप्पी कॉन्फेशन डे


लड़कियाँ लड़को के दिल की
बात समझती है, उनपर मरती भी है
फिर भी प्यार का इजहार नहीं करती है.
हैप्पी कन्फेशन डे


Happy Confession Day Shayari in Hindi

दिल को तोड़ दे या छोड़ दे,
पर आज मैं इजहार करूँगा,
अगर तू मान गई
तो जिंदगी भर प्यार करूँगा।
हैप्पी कॉन्फेशन डे


कन्फेशन डे शायरी

मेरे दिल की बस्ती का नक्सा नहीं है,
तोड़ने वालों ने कुछ भी बख्शा नहीं है.
Happy Confession Day 2022


Happy Confession Day Shayari for Boyfriend and Girlfriend

बड़े प्यार से मुझे जहर का प्याला दिया उसने,
बिछड़ते हुए मजबूरियों का हवाला दिया उसने।
Happy Confession Day


तुम्हारे बाद कितनों से मिले हम,
नहीं भरता ये खालीपन हमारा।
हैप्पी कन्फेशन डे


Confession Day Message

नये रिश्तें बनाना हो,
या पुराने को तोड़ना हो,
सच्चाई के साथ कन्फेशन करें
आप ख़ुशी महसूस करेंगे।
हैप्पी कॉन्फेशन डे


कन्फेशन डे स्टेटस

इससे पहले मैंने जिंदगी कहाँ जी,
तुम्हारे आने से मैंने खुशियाँ महसूस की.
Happy Confession Day


मॉर्डन जमाने के शायर ने फ़रमाया है,
औरत ने ही जिंदगी को जन्नत बनाया है.
हैप्पी कॉन्फेशन डे 2022


Happy Confession Day Thoughts in Hindi

किसी बात का बोझ आत्मा पर
पड़ने लगे तो तुरंत कॉन्फेशन करें
आप खुश और हल्का महसूस करेंगे।
Happy Confession Day 2022


Confession Day Status for Whatsapp in Hindi

पास रहती हो तो पता नहीं चलता है,
पर जब दूर जाती हो तो बड़ा खलता है.
Happy Confession Day 2022


कन्फेशन उन्हीं लोगो के सामने करना चाहिए,
जो आपको और आपकी भावनाओं को समझते है.
हैप्पी कन्फेशन डे


Confession Day Jokes in Hindi

शादीशुदा आदमी की जिंदगी में
“सुनो” का अर्थ होता है –
.
.
.
BigBoss चाहते है आप
कन्फेशन रूम में आएं !!!
Happy Confession Day 2022


एक पति का सच्चा कन्फेशन –
मैं हर रोज अपनी बीवी का राशिफल
यह जानने के लिए देखता हूँ कि
मेरा आज का दिन कैसा गुजरने वाला है.
हैप्पी कन्फेशन डे


Confession Day Motivational Quotes

अपनी गलतियों का कन्फेशन
करना सीख लीजिये ताकि सफलता
आपसे दूर ना भाग पाये।
Happy Confession Day


जिसमें सच्चाई को कन्फेशन
करने का साहस होता है. उसे
हर मुसीबत और चुनौतियों से
लड़ने का हुनर पता होता है.
हैप्पी कन्फेशन डे


Confession Day SMS in Hindi

सुनो !!! जहाँ “तुम” और “मैं”
खत्म होकर “हम” बनेंगे ना…
वही से इश्क़ की शुरूआत होगी।
Happy Confession Day 2022


बहुत कुछ कहना चाहता हूँ तुमसे,
पर तुम्हें खोने के डर से मेरा दिल
मुझे कुछ कहने की इजाज़त नहीं देता है.
हैप्पी कन्फेशन डे


कन्फेशन करके इंसान अपने और अपने चाहने वालो के जीवन को आसान बना देता है. इससे समस्याएं समझ में आने लगती है. Confession से जिंदगी की ठहराव को खत्म करके जीवन में उत्साह और उमंग भरते है. जिंदगी को जिंदादिली के साथ जीने के लिए हमेशा सच का कन्फेशन करते रहे.

आशा करता हूँ यह लेख Happy Confession Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles