Happy Kick Day Shayari Status Quotes Wishes Message Jokes Image in Hindi – इस आर्टिकल में किक डे शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
किक डे ( Kick Day ) यानि “लात मारने का दिन“. इसका मतलब यह नहीं कि इस दिवस को मनाने के लिए किसी को लात मारे बल्कि इसका मतलब यह कि आप अपनी बुरी आदतों को लात मारे, गलत संगत को लात मारे, आलस्य को लात मरे, क्रोध को लात मारे, बेरोजगारी को लात मारकर रोजगार हासिल करें। दोस्तों को भी इस दिन प्यार से लात मार कर Kick Day को Celebrate कर सकते है.
किक डे कब है ? | When is Kick Day?
किक डे 16 फरवरी को मनाया जाता है. इसे ज्यादातर युवा ही मनाते है.
Anti Valentine Week List in Hindi
15 फरवरी – स्लैप डे ( Slap Day )
16 फरवरी – किक डे ( Kick Day )
17 फरवरी – परफ्यूम डे ( Perfume Day )
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे ( Flirting Day )
19 फरवरी – कॉन्फेशन डे ( Confession Day )
20 फरवरी – मिसिंग डे ( Missing Day )
21 फरवरी – ब्रेकअप डे ( Breakup Day )
Kick Day Shayari in Hindi

जिंदगी फुटबॉल की तरह होती है,
और असफलताएं उस पर पड़ने वाली लात,
जो गोल (लक्ष्य) तक पहुँचने के लिए जरूरी है
अगर आप समझ गए तो फिर क्या है बात.
Happy Kick Day 2022
मंजिल इंसान का हौसला आजमाती ही,
सपनों के पर्दें आँखों से हटाती है,
दुःख में कभी तुम हिम्मत मत हारना
क्योंकि ठोकरे ही इंसान को चलना सिखाती है।
Happy Kick Day
किक डे शायरी
इक बार कहा तो होता हमसे
कि तुम्हें जाना है हमसे दूर,
ऐसी जोर की लात मारते तुम्हें
कि पहुँच जाते चाँद पे हुजूर।
लात दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Kick Day 2022 in Hindi
काश ! आप भी इस रहस्य को
अच्छी तरह जानते,
अक्सर लातों के भूत
बातों से नहीं मानते।
Happy Kick Day 2022
Kick Day Status in Hindi

जिम्मेदारियाँ जिंदगी में कितना भगाती है,
सुबह-सुबह इंसान को लात मार कर जगाती है.
हैप्पी किक डे 2022
असफलता का किक जो सह पायेगा,
वही सफलता का स्वाद चख पायेगा।
Happy Kick Day 2022
दिल ना दिल रहा, हो गया फुटबॉल,
आज कल हर कोई किक मार रहा है.
हैप्पी किक डे 2022
Kick Day Quotes in Hindi

जिन लोगो को माँ-बाप की
अच्छी बात समझ में नहीं आती है,
उनको वक़्त लात मार कर समझाती है.
हैप्पी किक डे
हर व्यक्ति के अंदर असीम ऊर्जा होती है,
लेकिन कुछ लोगो को इसका आभास
तब होता है जब कोई उन्हें लात मारता है.
लात दिवस की शुभकामनाएं
Happy Kick Day Shayari
कंकड़ क्यों मारते हो,
कोई पहाड़ ही मर दो,
हम तो यूँ ही मर जायँगे
अगर प्यार से आँख मर दो.
Happy Kick Day 2022
बुरी आदतों को लात मार कर दिखाएं,
आपको किक डे की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी किक डे
जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर ऐ दोस्त
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज होता है.
Happy Kick Day 2022
Kick Day Wishes in Hindi
पुलिस के पकड़ में आकर
हो जाता हर मुजरिम ढेर,
मार रहे हो लात जिसे तुम
अपनी गली में वो कुत्ता भी है शेर.
हैप्पी किक डे
तुम जो सोच भी नहीं सकते
उसको करके दिखाऊंगा,
दौलत भले ही कम कमाऊं
पर नाम ज्यादा कमाऊंगा।
हैप्पी किक डे
Kick Day Message in Hindi
कृपया इतना ज्यादा भी ना बोले
कि सामने वाला आपको सुन-सुन कर
परेशान हो जाएँ और यह सोचने पर
मजबूर हो जाएँ कि आप खुद ही चुप
होंगे या लात मारने पर चुप होंगे।
हैप्पी किक डे
Kick Day Jokes in Hindi

आवश्यकता है –
.
.
घर के चौकठ पर
चावल भरे लोटे को
लात मारने वाली
लड़की की.
हैप्पी किक डे
धन है
दौलत
रूप है
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
बस इस कड़ाके की ठंड में रजाई
के अंदर एक लात मारने वाली
की कमी है.
हैप्पी किक डे
Kick Day SMS in Hindi
कुछ लोग बिना बात के मुँह
फुला लेते है लेकिन जब वही
लोग किसी सफल व्यक्ति की
लात खाते है तो बड़े प्यार से
मुस्कुराते है. ऐसे लोगो को
लात दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
किक डे स्टेटस
रात में बेवजह मारती हो लात,
सुबह में करती हो प्यारी-प्यारी बात.
हैप्पी किक डे
मतलबी दुनिया को गर जोर से लात मरोगे,
वो उतना ज्यादा झुक कर सलाम करेगी।
हैप्पी किक डे
उन लड़कियों से संभलकर रहना दोस्तों,
जो Flying Kiss के साथ Flying Kick भी जानती है.
Happy Kick Day 2022
Kick Day Thoughts in Hindi
किसी गरीब को लात मारने से पहले,
किसी बच्चे को लात मारने से पहले,
किसी जानवर को लात मारने से पहले,
क्रोध में किसी को लात मारने से पहले,
यह सोच लेना कि उसका सौ गुना
तुम्हें भी मिलेगा। आज नहीं तो कल.
Kick Day 2022
बुरे हालात से डर कर भागना नहीं चाहिए,
बल्कि बुरे हालात को साहस भरा लात
मारकर भगाना चाहिए।
हैप्पी किक डे
किक डे पर स्टेटस
किसी गरीब के पेट पर लात मारना
दुनिया का सबसे बड़ा पाप है.
किक डे 2022
लात चलाने का बड़ा शौक है,
तो फुटबॉल के मैदान में हुनर दिखाओ।
हैप्पी किक डे
जो दिमाग का दही करे,
उसे लात मारकर सही करे.
हैप्पी किक डे
किक डे कोट्स इन हिंदी
गर्भ में एक बच्चा जब
अपनी माँ को लात मारता है
तो माँ को सुख का अनुभव
होता है.
जो किक फुटबॉल को
गोल करने पर मजबूर कर
दे. वो किक हजारों दिलों
को चंद सेकंड में जीत लेता है.
हैप्पी किक डे
लात मारने पर शायरी

अब हम ना किसी का दिल दुखायेंगे,
अब हम ना किसी पर हक जमाएंगे,
अब खामोश रहकर ही जिंदगी बिताएंगे,
मुसीबतों को लात मार कर भगाएंगे।
हैप्पी किक डे
Kick Day Shayari for Girlfriend and Boyfriend
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को,
वो तैयार है दुनिया की लात खाने को.
Happy Kick Day 2022
किक डे युवा जब भी मनाये तो इसके सकारात्मक पहलू को जरूर सोचे। क्योंकि हर व्यक्ति की अच्छी और बुरी आदतें होती है. यही आदतें हमे सफल और असफल बनाते है. अच्छी आदतें ज्यादा होंगी तो आप सफलता और सुख की तरह बढ़ेंगे। जब बुरी आदतें ज्यादा होंगी तो आप असफलता और दुःख की तरह बढ़ेंगे। इसलिए आज Kick Day के अवसर पर अपनी बुरी आदतों को जरूर लात मारे। उन्हें छोड़ दे.
युवाओं को अपनी बुरी आदत छुड़ाने के लिए सबसे पहले हृदय में दृढ़ निश्चय करना चाहिए। धीरे-धीरे लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। इसके बावजूद भी बुरी आदत ना छूटे तो दोस्तों से सलाह लेनी चाहिए। घर के बुजुर्गों से भी सलाह ले सकते है. बहुत से युवा अपनी बुरी आदत को एक अच्छी आदत में भी बदल देते है. किसी एक बुरी आदत को इस साल Kick Day पर जोरदार लात मारें।
आशा करता हूँ यह लेख Happy Kick Day Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –