चुनाव पर सुविचार | Election Quotes in Hindi

Election Quotes in Hindi – चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता है, सभी दल जनता को लुभाने और अपने पक्ष में वोट डालने के लिए हर प्रकार के प्रयास करते है। मगर मतदाता को चुनाव जाति-धर्म और सम्प्रदाय के आधार पर नहीं करना चाहिए। मतदाता ऐसे नेता को चुने जो उनकी बुनियादी समस्याओं का हल निकाल सके।

इस लेख में चुनाव पर कुछ बेहतरीन सुविचार अनमोल वचन दिए हुए हैं। इन्हें जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ साझा करें।

Election Quotes in Hindi

चुनाव होते रहेंगे,
जीत कर सरकारें आती रहेंगी
और हार कर जाती रहेंगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य, चरित्र और अनुशासन
जिस परिवार की बुनियाद होगी
वही तरक्की करेगा।


जरूरत पड़ने पर
जो हर घाव भरे,
उसी से उम्मीद रखे
उसी का चुनाव करें।
दुनियाहैगोल


चुनाव के समय खेतों में जाकर
फसल काटने से आप किसानों
के हितैषी नहीं हो जाते है। कृपया
किसानों के साथ सच्ची हमदर्दी रखें ।


व्यक्ति कितना भी पढ़ाई कर ले,
चापलूस और नेता को समझना
बड़ा ही मुश्किल होता है।


चुनाव के समय लगभग
सभी नेता, अभिनेता बन
जाते हैं। मतदान संभल
कर करियेगा।
– दुनियाहैगोल


चुनाव पर सुविचार

सड़े सेबों में छाँटने की
गुंजाइश कम ही होती है।
– शेक्सपियर


कभी-कभी एक अच्छा
चुनाव यह होता है कि
कुछ चयन ही न किया जाए।
– मौनतेन


कहाँ चुनने चलूँ जब
चयन के लिए यह लो
या कुछ न लो।
– टामस वार्ड


घोड़े और पत्नी के चुनाव
में यह जरुरी है कि आदमी
दोस्तों की राय और सलाह
की उपेक्षा करते हुए अपने
आपको संतुष्ट करें।
– जी. जे. व्हाइट मेलविल


मुद्दों को ब्लैक मनी की
तरह संभाला जाता हैं,
चुनाव जब आता है
तब उछाला जाता है।
– दुनियाहैगोल


Chunav Par Suvichar

चुनाव में जनता व्यक्ति विशेष
का मूल्यांकन करके मतदान
नहीं करती है बल्कि पार्टी
के नाम पर वोट करती हैं।


जनता की भलाई के लिए
जो कार्य करते हैं, गरीबों के
न्याय और हक की लड़ाई
लड़ते हैं, उनके लिए चुनाव
जीतना इतना मुश्किल
क्यों होता है?


चुनाव आ गया है,
किस नेता को अच्छा कहे,
किस नेता को बुरा कहे,
भ्रष्टाचार के दाग हर नेता
के दामन पर दिखते हैं।


चुनाव का परिणाम देश की
जनता तय करेगी। वोट किसे
देना है यह भी जनता तय करेगी।
मेरा आग्रह है आप मतदान
जरूर करें।


जब-जब चुनाव का समय आएगा,
हर नेता चलकर गांव तक आएगा,
अपनी मीठी बातों से तुम्हें फसाएगा
तुम्हारे घाव को अपना बताएगा।
दुनियाहैगोल


Quotes on Election in Hindi

नेता बनने के चक्कर में,
राजनीतिक दलों के पीछे
मीलों चलने से अच्छा है कि दो
रोटी के लिए चार कदम चला जाएँ।


किसान को अन्नदाता बनाकर
पूजा जाता है, गरीबों को
गुरु बनाकर पूजा जाता है,
जनता को अप्रत्यक्ष रूप
से भगवान बना दिया जाता है।
चुनाव के मौसम में
क्या-क्या देखने को मिलता है।


चुनाव के समय ही सही
नेताओं का अहंकार जनता
के सामने झुक जाता है।


स्वार्थ सबको प्रिय है।
चुनाव के पहले या बाद
में दल बदलने वालों को
गाली क्यों दें?


हमारे गांव में चुनाव का
माहौल हर ओर हैं,
दूसरों की बाते कम सुनता हूँ
क्योंकि झूठ का शोर हैं।
दुनियाहैगोल


Election Thoughts in Hindi

ईमानदार नेता को वोट देने की
प्रतिज्ञा मत करिये। यह देखिये
कौन बेईमान कम है। उसी को
वोट दीजिये।


अगर कोई नेता गांव में
आकर 24 घंटे बिजली देने
का वादा करता है,
तो यह उम्मीद मत करिये
कि वह गर्मी में देगा।
अगर देगा भी तो ठंड में।


राजनीति में युवाओं को देखकर
उत्साह बढ़ता है जब वे तर्क पूर्ण
बातें करते हैं और ईमानदारी से
अपना कार्य करते हैं। ऐसे युवाओं
को ही चुनाव जीतना चाहिए।


जनता जितनी शिक्षित और
जागरूक होगी। वह अपने
लिए उतने ही अच्छे नेता
का चुनाव करेगी।


सत्य का चुनाव करना
आपका कर्तव्य है, पैसों
के लालच में मतदान
करके भ्रष्टाचार को
बढ़ावा मत देना।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles