मिसिंग डे शायरी | Missing Day Shayari Status Quotes in Hindi

Missing Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में मिसिंग डे शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.

एंटी वैलेंटाइन वीक का छठा दिन Missing Day होता है. यह दिन उन लोगो के लिए ख़ास है जिनका ब्रेकअप हो चुका है या किसी गलतफहमी की वजह से रिश्तें में दरार आ गया है. पुराने रिश्ते को याद करके मनाया जाता है. एक्स पार्टनर को याद करके मनाया जाता है.

मिसिंग डे कब मनाया जाता है ? | When is Missing Day celebrated ?

20 फरवरी को मिसिंग डे मनाया जाता है. इसे ज्यादातर युवा ही मनाते है.

Anti Valentine Week List in Hindi

15 फरवरी – स्लैप डे ( Slap Day )
16 फरवरी – किक डे ( Kick Day )
17 फरवरी – परफ्यूम डे ( Perfume Day )
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे ( Flirting Day )
19 फरवरी – कॉन्फेशन डे ( Confession Day )
20 फरवरी – मिसिंग डे ( Missing Day )
21 फरवरी – ब्रेकअप डे ( Breakup Day )

Missing Day Shayari in Hindi
Missing Day Shayari in Hindi | मिसिंग डे शायरी इन हिंदी | याद आने पर शायरी | Miss You Shayari

Missing Day Shayari in Hindi

जो लौट के ना आया
दिल आज भी उसी का है,
बंद आँखों से भी तुझे देखूँ
ये कसूर आखिर किसका है.
Happy Missing Day 2022


तुझे भूल कर भी भुला ना पायेंगे हम,
बस यही एक वादा निभा ना पायेंगे हम
मिटा देंगे खुद को जहाँ से लेकिन
तेरा नाम दिल से ना मिटा पायेंगे हम.
हैप्पी मिसिंग डे


दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को
तुम ख़्वाबों में आकर यूँ तड़पाया ना करो.
Happy Missing Day


Missing Day Status in Hindi

Missing Day Status in Hindi
Missing Day Status in Hindi | मिसिंग डे स्टेटस इन हिंदी | Miss You Status

आँसुओं से भीगा रहता है दिल का जमीं,
हँसना चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी.
Happy Missing Day


तन्हाई में अक्सर आपकी यादें आती है,
खुदा कसम बहुत रूलाकर जाती है.
हैप्पी मिसिंग डे 2022


आप हमसे कुछ पल के लिए दूर क्या हुए,
आपकी यादें तो हमारे करीब आने लगी.
Happy Missing Day 2022


Missing Day Quotes in Hindi

Missing Day Quotes in Hindi
Missing Day Quotes in Hindi | मिसिंग डे कोट्स इन हिंदी | Miss You Quotes

जो लोग अपने जज्बातों को
जाहिर नहीं करते है वो भी
किसी अपने के बिछड़ने पर
उसे बहुत Miss करते है.
Happy Missing Day 2022


किसी अपने से बिछड़ने पर
आँखे भर जाएँगी, दिल रोयेगा
यादें भी अक्सर सताएंगी,
यह दौर रिश्ते की अहमियत सिखाएगी।
हैप्पी मिसिंग डे


मिसिंग डे शायरी

आपसे दूर रहकर
मोहब्बत बढ़ती जा रही है,
क्या कहूँ… कैसे कहूँ…
ये दूरी तुझे और करीब ला रही है.
Happy Missing Day 2022


हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
हैप्पी मिसिंग डे


मिसिंग डे स्टेटस

काश !!! तू भी बन जाएँ तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये.
Happy Missing Day 2022


कई रातों से मैं सोया नहीं हूँ,
सिर्फ तेरी यादों में खोया हूँ.
हैप्पी मिसिंग डे


मेरी जान, बेवजह विवाद नहीं करूँगा,
हिचकियाँ आएँगी, इस तरह याद करूँगा।
Happy Missing Day


Missing Day Wishes in Hindi

दुःख इस बात का नहीं है
कि तुम मुझसे दूर गये.
दुःख तो इस बात का है
जाते-जाते पीछे मुड़कर भी नहीं देखा।
हैप्पी मिसिंग डे


Missing Day Message in Hindi

Missing Day Message in Hindi
Missing Day Message in Hindi | मिसिंग डे मैसेज इन हिंदी

हजारों अपने है यहाँ
याद तुम ही आते हो
हम क्या करें दिल का जनाब
जब इस दिल को तुम ही भाते हो.
Happy Missing Day


सोचता हूँ एक दिन जरूर मुलाक़ात होगी,
यही सोच मुझे जिंदगी में खुश रखता है.
हैप्पी मिसिंग डे


Missing Day Shayari for Friend

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,
पलकों पे आँसू छोड़ जाते है,
कल कोई और मिले तो हमें ना भूलना
क्योंकि दोस्ती के रिश्तें जिंदगी भर काम आते है.
Happy Missing Day 2022


Missing Day Shayari for Boyfriend and Girlfriend

Missing Day Shayari for Boyfriend and Girlfriend
Missing Day Shayari for Boyfriend and Girlfriend | मिसिंग डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड एंड गर्लफ्रेंड

कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो
आईना देखती हूँ तो तुम नजर आते हो.
Happy Missing Day


दिल में आप हो और कोई खास कैसे होगा,
यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा,
हिचकियाँ कहती है आप याद करते हो
पर बोलोगे नहीं तो मुझे एहसास कैसे होगा।
Happy Missing Day 2022


Missing Day Shayari for Wife and Husband in Hindi

हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते,
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते,
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं
तुम्हें चाहते है इतना कि बता नहीं सकते।
Happy Missing Day My Love


आईने में अक्सर खुद से बात हो जाती है,
याद में तुम्हारे दिन से रात हो जाती है,
तुम्हारे लिए जब दिल बड़ा बेचैन होता है
आँखे बंद करता हूँ और मुलाकात हो जाती है.
Happy Missing Day My Sweety


Happy Missing Day Status for Whatsaap in Hindi

तेरा “Miss You” वाला मैसेज
मैं आज भी “Miss” करता हूँ.
Happy Missing Day 2022


दिल की बेचैनियाँ कैसे नजर आएँगी,
तुम्हें देखकर तो हम मुस्कुराने लगते है.
हैप्पी मिसिंग डे


ना दिल में प्यार होता,
ना झुप-झुपकर मैं रोता।
Happy Missing Day 2022


Missing Day SMS in Hindi

तेरी यादों, तेरी बातों का असर
कुछ इस तरह छाता है,
मैं आईना भी देखने जाऊँ
तो तू ही नजर आता है.
Happy Missing Day


सभी नग्में साज में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रहकर भी याद नहीं आते
कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते।
Happy Missing Day 2022


Missing Day Thoughts in Hindi

माना कि तुझसे दूरियाँ
कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है,
पर तेरे हिस्से का वक़्त
आज भी तन्हाँ गुजरता है.
हैप्पी मिसिंग डे


तुझे लगता है कि
मैं तुझसे बहुत दूर हूँ,
पर हकीकत में सबसे
करीब मेरे तुम ही हो.
हैप्पी मिसिंग डे 2022


Happy Missing Day Shayari in Hindi

तुझ से दूर रहकर हम खुद को
इस तरह बहला लते है,
देखते है तस्वीर तेरी और
हल्के से मुस्कुरा लेते है.
हैप्पी मिसिंग डे


अपने दिल की सुन अफवाहों से काम ना ले,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ना ले,
तेरा वहम है कि हम भूल गए तुझे
मेरी ऐसी कोई सांस नहीं जो तेरा नाम ना ले.
Happy Missing Day


Missing Day Shayari for Love

रातें हुई जब शाम के बाद,
तेरी याद आई हर बात के बाद,
हमने खामोश रहकर भी देखा
तेरी आवाज आई हर सांस के बाद.
Happy Missing Day


मंजर भी बेनूर था और
फिजायें भी बेरंग थी,
बस फिर तुम याद आये
और मौसम सुहाना हो गया.
Happy Missing Day My Love


Missing Day Sad Shayari

सदियों से जागी आँखों को इक बार सुलाने आ जाओ,
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफरत ही जताने आ जाओ,
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गये हम बैठे कब तक सोच रहे
क्या भूल हुई क्यों जुड़ा हुए, बस यह समझाने आ जाओ.
Happy Missing Day 2022


इस दिल को सिर्फ तेरी तमन्ना
और बस तुझसे ही है प्यार,
तू आये या ना आये
हम जिंदगी भर करेंगे इंतजार।
हैप्पी मिसिंग डे


Boyfriend Missing Shayari

आसमाँ और इस जमीं सी दूरी है,
तुझसे मिलने की ख्वाहिश अधूरी है,
हाँ कभी मुलाक़ात होती है ख्वाबों में
न जाने कितना सुकून है तेरी बाहों में.
Happy Missing Day


Missing Day Wishes

यहाँ हम
यादों में उनकी
भूल गये है खुद को
और वो कभी
भूलकर भी हमें याद नहीं करते।
हैप्पी मिसिंग डे


एक अजीब सी बेताबी है
तुम्हारे बिना
रह भी लेते है
और रहा भी नहीं जाता है.
हैप्पी मिसिंग डे 2022


Missing Day Message

सम्भल कर इश्क़ करना यारों,
ये नादाँ दिल मचल ही जाता है,
रातों की नींद खो जाती है
जब कोई दिल में बस जाता है.
हैप्पी मिसिंग डे


ना तेरी कोई गलती थी
ना ही थी तू बेवफा
शायद किस्मत में ही लिखा
तुझसे जुदा होना।


मिसिंग डे कोट्स इन हिंदी

काश ! कभी टेक्नोलॉजी इतनी तरक्की
करती कि दिल टूटने पर किसी की यादें
पूरी तरह मिटायी जा सकती।


लड़कियों की अदाओं, बातों
और उनकी आँखों में कैसा
जादू होता है जो इक बार देख लिया
वो उन्ही की यादों में खो जाता है.


जिन्हें हम खुद से ज्यादा प्यार करते है,
अक्सर उनकी यादें सुबह-सुबह आँख
खुलते ही आ जाती है और उन्हें बिना
याद किये नींद नहीं आती है.


Missing Day Jokes in Hindi

जब इस दुनिया में
कोई दूरसंचार सेवन नहीं थी.
.
.
तब उस समय “हिचकी” को ही
“Missed Call ” माना जाता था.
Happy Missing Day


गर्लफ्रेंड – मेरी याद आती है तो
तुम क्या करते हो…
बॉयफ्रेंड – तुम्हारी पसंदीदा चॉकलेट
खा लेता हूँ.
गर्लफ्रेंड – सही है.
बॉयफ्रेंड – तुम क्या करती हो
जब मेरी याद आती है.
गर्लफ्रेंड – मैं भी गुटखा खा लेती हूँ.
Happy Missing Day 2022


Girlfriend Missing Shayari

तेरी यादों को याद करते है,
सारा दिन तुझमें जीते-मरते है,
तुझे कही खो ना दूँ डरते है
इंतज़ार में तेरे पल-पल आहें भरते है.
Happy Missing Day


कुछ और नहीं तुम
सिर्फ अपनी याद दे गये,
इन यादों के बदले
मुझसे मेरा दिल ले गये.
Happy Missing Day Dear


हैप्पी मिसिंग डे मैसेज इन हिंदी

किस तरह से मुझसे है
तेरी याद को हमदर्दी
देखती है मुझे तन्हा तो
चली आती है.
हैप्पी मिसिंग डे


जागना भी कबूल है
रात भर तेरी यादों में
तेरे एहसासों में जो मजा है
वो नींद में कहाँ।
Happy Missing Day 2022


हैप्पी मिसिंग डे स्टेटस इन हिंदी

काश ! तुम्हें ख्वाब ही आ जाएँ
कि हम तुम्हें कितना याद करते है.
Happy Missing Day


थोड़ी-सा फुरसत का पल दिया करो,
सुबह आँख खुलते ही याद आने लगती हो.


कुछ धड़कता तो है सीने में मेरे रह-रह कर,
अब खुदा जाने तेरी याद है या दिल मेरा।
Happy Missing Day 2022


Missing Shayari in Hindi

वो क्या जाने यादो की कीमत
जो खुद यादों को मिटा दिया करते है,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो
जो यादों सहारे जिया करते है.


उसकी यादों में जिंदगी कटी है मेरी
मौत उससे मिलने का बहाना होगा
आशिकी उससे बेइंतहा की थी मैंने
इसका गवाह सारा जमाना होगा।


Shayari on Missing in Hindi

मत पूछो जिंदगी कैसी चल रही है,
तुम्हारे बिना हसम कैसे ढल रही है,
यहाँ तेरे याद धूप ऐसी है कि
उसमें मेरी परछाई तक जल रही है.


तेरे बिना कैसे गुजरेगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लंबी है घड़ियां इंतजार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।


Shayari on Missing Day

कितना दर्द भरा है दिल में
ये बात तुम्हें जरूर बताएंगे,
पर महसूस मत कर लेना गलती से
वरना हम भी तुम्हें याद आएंगे।


तुम्हारी किसी सवाल का बही
कोई जवाब नहीं है मेरे पास,
तुम ही हो दिल के जर्रे-जर्रे में
पर कहने को अल्फ़ाज़ नहीं है मेरे पास.


Missing Day Shayari for Mother

माँ के हाथों बने खाने में
हमेशा जादू सा स्वाद आया,
घर से दूर माँ के हाथों का खाना
हमेशा बहुत याद आया.


अक्सर बचपन के वे दिन
याद आते है जब कभी कोई
परेशानी होती थी तो माँ की गोद में
सिर रखकर सोते ही बड़ा सुकून मिलता था.


Missing Day Status

हमसे पूछो न हाल कैसा है,
रात भर दिन उदास रहता है.


मुझे मरना मंजूर है,
तुम्हे भूल कर जीना नहीं।


दिल भी उसके लिए तड़पता है,
जिसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles