चुनावी चंदे पर शायरी | Election Donations Shayari Status Quotes in Hindi

Election Donations Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में चुनावी चंदे पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं। इन्हें जरूर पढ़े और साझा करें।

चुनावी चंदे पर शायरी

Chunavi Chande Par Shayari

फैला हुआ है उसके झूठ का धंधा,
जनता समझती नहीं खेल इनका गंदा,
खूबसूरती से सच बोलता है वो बंदा,
अब इसे स्कैम कहो या चुनावी चंदा।
Election Donations Shayari in Hindi


भ्रष्टाचार का अब ना खेल हो,
ईमानदारी की चलती रेल हो,
चुनावी चंदे पर ऐसा क़ानून बने कि
भ्रष्टाचारी ना रहे या तो जेल हो।
Election Donations Shayari


चुनावी चंदे पर स्टेटस

Chunavi Chande Par Status

किसे अच्छा कहे और किसे कहे बुरा,
जनता के पीठ में सबने मारा है छुरा।
Election Donations Status


जिंदगी जीने की उम्मीद ढूंढते है जहर में,
इक ईमानदार ढूंढ रहे है चोरों के शहर में।
Election Donations Status in Hindi


पहले लड़े थे गोरों से,
अब लड़ेंगे चंदा चोरों से।


चुनावी चंदे पर विचार

राजनीतिक दलों को मिलने वाले
चुनावी चंदे में पारदर्शिता का होना
अति आवश्यक है। ताकि भविष्य
में कोई घोटाला ना हो।


राजनीति की यह सबसे बड़ी
बिडंबना है कि ईमानदार लोग
राजनीति करते नहीं है और जो
करते है उन्हें बड़े पद नहीं मिलते हैं।


Election Donations Shayari in Hindi

Election Donations Shayari in Hindi

हर कोई खुश हो गया
जब ईमादारी का बिगुल बजा जोर से,
हम कितना भी ईमानदार नेता चुन ले
पर उम्मीद नहीं रख सकते है चोर से।
#ElectoralBonds


सच और झूठ का शोर है,
सोशल मीडिया का दौर है,
बड़ी होशियारी से चुनना होगा नेता
यहाँ मामला कुछ और है।
Electoral Bonds Shayari in Hindi


हर दिन हर महीने हर साल
भ्रष्टाचार का मुद्दा उछाला जा रहा है,
आज मैं खामोश कैसे रहूँ जब
देश की तरक्की को टाला जा रहा है।


Election Donations Status in Hindi

Election Donations Status in Hindi

ऐसे ही हमारे जज्बातों के साथ खेलता है नेता,
मैं बड़ा ईमानदार हूँ बेईमानी का इक पैसा नहीं लेता।


चमत्कार देखिये जिस कंपनी की कमाई चवन्नी है,
वो भी खरीदता है 1 रूपये का इलेक्टोरल बांड।


किसे-किसे भ्रष्टाचारी कहें ऐ दोस्त,
लूटा तो सभी ने हैं विश्वास भरे वादे करके।


Election Donations Quotes in Hindi

भ्रष्टाचार को मिटाना आसान नहीं है,
ये तो बड़े-बड़े राजनीतिक दल है,
आप छोटे-छोटे सरकारी ऑफिस और
कोर्ट-कचहरी में जाकर देखें।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles