Happy Perfume Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में परफ्यूम डे शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
परफ्यूम डे पर लोग एक-दूसरे को Perfume देते है. अगर आप किसी के साथ अपना रिश्ता खत्म करना चाहते है तो उसे उपहार में परफ्यूम दे ताकि रिश्ता खत्म होने के बाद भी जिंदगी की महक बनी रहे. जिंदगी में खुशियों के एहसास की महक बनी रहे. इंसान को रिश्ता ऐसे खत्म करना चाहिए कि किसी की जिंदगी ना खराब हो.
परफ्यूम डे कब मनाया जाता है ? | When is Perfume Day celebrated?
17 फरवरी को परफ्यूम डे ( Perfume Day ) मनाया जाता है. इसे ज्यादातर युवा ही मनाते है.
Anti Valentine Week List in Hindi
15 फरवरी – स्लैप डे ( Slap Day )
16 फरवरी – किक डे ( Kick Day )
17 फरवरी – परफ्यूम डे ( Perfume Day )
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे ( Flirting Day )
19 फरवरी – कॉन्फेशन डे ( Confession Day )
20 फरवरी – मिसिंग डे ( Missing Day )
21 फरवरी – ब्रेकअप डे ( Breakup Day )
Perfume Day Shayari in Hindi

तेरे पास कोई खड़ा हो जाएँ
उसमें इतना दम नहीं है,
तेरे गर्दन का पसीना
किसी इत्र से काम नहीं है.
Happy Perfume Day 2022
इत्र से ज्यादा अच्छी उसे
पसीने की महक लगने लगी,
कड़ी मेहनत के बाद कामयाबी
जब उसके कदम चूमने लगी.
Happy Perfume Day 2022
इश्क़ के इत्र की ख़ुश्बू
क्या दिल से कभी जाती है?
दुरिया कितनी भी बढ़ा लो
याद बनकर एहसासों को महकाती है.
इत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Perfume Day Shayari for Friend in Hindi

रोम-रोम को महका दे
ऐसा पावन इत्र हूँ मैं,
दिल से जो भी अपना माने
उसका सच्चा मित्र हूँ मैं.
Happy Perfume Day 2022
Perfume Day Status in Hindi

जुदाई का दर्द मेरा दिल कब से सह रहा है,
तेरे इश्क़ का इत्र मेरी रग-रग में बह रहा है.
हैप्पी परफ्यूम डे
तेरी खूबसूरत आँखों में इश्क़ के फूल खिलते है,
तू इक नजर जहाँ भी देखे वहाँ ख़ुश्बू बिखरते है.
Happy Perfume Day 2022
फ़रिश्ते आकर उनके जिस्म पर ख़ुश्बू लगाते हैं
वो बच्चे रेल के डिब्बों में जो झाड़ू लगाते हैं
मुनव्वर राना
हवाएँ हड़ताल पर है शायद,
आज तुम्हारी ख़ुश्बू नही आई.
हैप्पी परफ्यूम डे
Perfume Day Quotes in Hindi

कुछ लोग परफ्यूम
की तरह होते है,
अगर उनसे मिल लो
तो एहसासों को महका देते है.
हैप्पी परफ्यूम डे 2022
इत्र लगाकर कपड़ों को
महकाना कोई बड़ी बात नहीं,
मजा तो तब है जब ख़ुश्बू
आपकी किरदार से आये.
Happy Perfume Day 2022
लड़कियाँ किसी परफ्यूम से
कम नहीं होती है,
अगर पास से गुजर जाएँ
तो माहौल ख़ुशी से महक उठता है.
हैप्पी परफ्यूम डे
Happy Perfume Day Shayari in Hindi
सच्चाई छुप नहीं सकती
बनावट के उसूलों से
कि खुशबू आ नहीं सकती
कभी कागज के फूलों से.
हैप्पी परफ्यूम डे
वो तो ख़ुशबू है हवाओं में बिखर जायेगा
मसला फूल का है फूल किधर जायेगा
हम तो समझे थे के एक ज़ख़्म है भर जायेगा
क्या ख़बर थी के रग-ए-जाँ में उतर जायेगा
– परवीन शाकिर
Perfume Day Wishes in Hindi
तुम परफ्यूम सुगंध,
मैं गीली मिट्टी की महक प्रिये,
तुम कोयल की वो मधुर कूक
और मैं चिड़ियों की चहक प्रिये।
Happy Perfume Day 2022
तेरी यादें जब आती है,
साँसों को महका जाती है,
किसी तरह दिल को संभालता हूँ
फिर भी मुझको बहका जाती है.
हैप्पी परफ्यूम डे 2022
Perfume Day Message in Hindi
खुशियाँ परफ्यूम की तरह होती है,
इस के चाँद कतरे अपने ऊपर लगे
बिना आप किसी और को इसकी
खुशबू नहीं दे सकते है.
हैप्पी परफ्यूम डे
प्रेम एक ऐसा इत्र है
जिससे व्यक्ति का हृदय
सुगन्धित हो जाता है.
Happy Perfume Day 2022
परफ्यूम डे शायरी
खुशबू की तरह तुझमें बिखर जाऊंगा
सुकून बनकर दिल में उतर जाऊंगा
महसूस करने की कोशिश कीजिये
दूर होकर भी पास नज़र आऊंगा।
Happy Perfume Day 2022
गुलाब में खुशबू
खुशबू में हो तुम,
जिंदगी है सांसों में
सांसों में हो तुम.
हैप्पी परफ्यूम डे
परफ्यूम डे स्टेटस
इश्क़ की खुशबू जब से सांसों में समाई है,
हर परफ्यूम हर इत्र से फीकी खुशबू आई है.
Happy Perfume Day
बड़ी ख़ामोशी से भेजा था गुलाब उसको,
पर खुशबू ने शहर भर में तमाशा कर दिया।
हैप्पी परफ्यूम डे 2022
प्रेम-पत्र को यूँ सरेआम जलाओ मत,
मोहब्बत की खुशबू से नफरत हो गई है.
Happy Perfume Day 2022
Perfume Day Thoughts in Hindi
तपती धतरी पर जब पहली बारिश होती है,
तो मिट्टी से सोंधी-सोंधी खुशबू आती है,
वैसी खुशबू किसी बड़े ब्रांड के परफ्यूम में
भी नहीं आएगी।
Happy Perfume Day
Perfume Shayari in Hindi
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको
हैप्पी परफ्यूम डे
गुलाब की खुशबू भी फीकी लगती है
कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम
Happy Perfume Day 2022
Perfume Day Status for Whatsapp in Hindi
काश !!! कोई ऐसा भी इत्र बनाये,
जो दुःख को खुशियों में बदल पाये।
Happy Perfume Day 2022
कर्म ऐसा करो कि रूह से खुशबू आये,
इत्र की खुशबू कुछ दिनों में चली जाती है.
हैप्पी परफ्यूम डे
इत्र वही अच्छा जो सबके मन भाये,
मित्र वही अच्छा जो मुसीबत में काम आये.
Happy Perfume Day
Shayari on Perfume in Hindi

रिश्तों को इत्र की तरह महकाना आता है,
रूठों को हँस कर मनाना आता है,
दिल में कितनी भी कड़वाहट रखो
हमे मिश्री की तरह घुल जाना आता है.
Happy Perfume Day 2022
कुछ लोग हमारी जिंदगी में
परफ्यूम की तरह होते है,
जिनके बिना जिंदगी चलती है
पर महकती नहीं है.
हैप्पी परफ्यूम डे 2022
इत्र शायरी | Itr Shayari
अब भगवान को
लोग दिल में नहीं बसाते,
चित्र लगाते है
अब किरदार से खुशबू
आती नहीं इसलिए
इत्र लगाते है.
Happy Perfume Day 2022
परफ्यूम डे स्टेटस
ये इत्र की शीशी यूँ ही इतराती है,
मैं तो तेरे ख्यालों से ही महक जाता हूँ.
हैप्पी परफ्यूम डे
तेरी याद इत्र की तरह है,
जब आती है, महका जाती है.
तुम्हारे आने से जिंदगी
इत्र की तरह महकने लगी है.
Happy Perfume Day
Happy Perfume Day Quotes In Hindi With Images
झूठ का इत्र
बाजार में बिक जाता है,
सच्चाई का इत्र
कहाँ किसी को पसंद आता है.
हैप्पी परफ्यूम डे
नाराज हो गई है
इत्र की सभी बोतलें
जब से तुम्हें अपने
गले लगाया है हमने।
इत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Perfume Day Message for Love
अभी तक नहीं गयी
मेरे जिस्म से तेरी खुशबू,
और लोग कहते है
मैं इत्र बड़ा महँगा लगाता हूँ.
Happy Perfume Day
धरती पर तू चाहे जहाँ रहे,
तुझको तेरी खुशबू से पहचान लूँगा।
ऐसे उम्दा आशिकों को
परफ्यूम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Perfume Message for Boyfriend
हमसे दूर जाओगे कैसे
दिल से हमें भुलाओगे कैसे
हम वो ख़ुशबू है जो साँसों में बसते है
खुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे
हैप्पी परफ्यूम डे
रंग बातें करें अरु बातों से खुशबू आये,
दर्द फूलों की तरह महके अगर तू आये.
हैप्पी परफ्यूम डे
एक अच्छा परफ्यूम न सिर्फ आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है बल्कि एक फैशन भी है. Perfume की कीमत कई चीजों पर निर्भर होती है. जैसे इसे बनाने इस्तेमाल की जाने वाली कच्ची सामग्री की गुणवत्ता, परफ्यूम का ब्रांड, बोतल पर जड़े कीमती हीरे, प्लैटिनम आदि.
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि परफ्यूम के एक शीशी का दाम लाखों रूपये भी हो सकता है. दुनिया के सबसे महँगे परफ्यूम ब्रांड Shumukh, DKNY Golden Delicious, Clive Christian No. 1 Imperial Majesty, Chanel Grand Extrait, Caron Poivre आदि है.
आशा करता हूँ यह लेख Happy Perfume Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- Valentine Day Wishes for Lover Girlfriend Boyfriend Husband Wife in Hindi
- वैलेंटाइन डे शायरी | Valentine Day Shayari Hindi
- फरवरी शायरी स्टेटस | February Shayari Status Quotes in Hindi
- Promise Day Shayari | प्रॉमिस डे शायरी
- Hug Day Shayari in Hindi | हग डे शायरी हिंदी में
- Teddy Bear Shayari | टेडी बेयर शायरी