ब्रेकअप डे शायरी | Breakup Day Shayari Status Quotes in Hindi

Breakup Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में ब्रेकअप डे शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज आदि दिए हुए है.

ब्रेकअप का हिंदी में अर्थ “संबंध विच्छेद” होता है. यानि दो प्यार करने वालों का रिश्ता जब टूटता है तब उसे ब्रेकअप कहते है. आपने फिल्मों में देखा होगा “Breakup” होने पर उसे “Celebrate” करते है. ठीक उसी प्रकार ही ब्रेकअप डे के दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से अलग होने का उत्सव मनाते है.

ब्रेकअप डे कब मनाया जाता है ? | When is breakup day celebrated?

21 फरवरी को ब्रेकअप डे ( Breakup Day ) मनाया जाता है. इसे ज्यादातर युवा ही मनाते है.

Anti Valentine Week List in Hindi

15 फरवरी – स्लैप डे ( Slap Day )
16 फरवरी – किक डे ( Kick Day )
17 फरवरी – परफ्यूम डे ( Perfume Day )
18 फरवरी – फ्लर्टिंग डे ( Flirting Day )
19 फरवरी – कॉन्फेशन डे ( Confession Day )
20 फरवरी – मिसिंग डे ( Missing Day )
21 फरवरी – ब्रेकअप डे ( Breakup Day )

Breakup Day Shayari in Hindi

Breakup Day Shayari in Hindi
Breakup Day Shayari in Hindi | ब्रेकअप डे शायरी इन हिंदी | दिल टूटने पर शायरी

वैसे तो मेरे चले
जाने का कोई इरादा ना था
मगर रूकते भी कैसे
जब तू हमारा ना था.
Breakup Day


उसके बाद तो हमने मुस्कुराना छोड़ दिया,
दिल ऐसा टूटा कि दिल लगाना छोड़ दिया,
वो ढूंढ रहा है जमाने में हमसे बेहतर…
जिसके लिए हमने सारा जमाना छोड़ दिया।
Breakup Day Shayari


यूँ ही किसी की याद में रोना फ़िजूल है,
इतने अनमोल आँसू खोना फ़िजूल है,
रोना है तो उनके लिए जो हम पर निसार है
उनके लिए क्या रोना जिनके आशिक हजार है.


दिल टूटा है,
कोई बात नहीं,
प्यार उन्हीं से रहेगा,
इसमें कोई दो राय नहीं।
Happy Breakup Day Shayari in Hindi for Girlfriend


बताओ क्या मिलता तुमको
हमसे खफा होकर,
सुना है तुम भी तन्हा हो
हमसे जुदा होकर।
ब्रेकअप डे


Breakup Day Status in Hindi

Breakup Day Status in Hindi
Breakup Day Status in Hindi | ब्रेकअप डे स्टेटस इन हिंदी

अब क्या करोगे मेरे पास आकर,
खो दिया तुमने मुझे बार-बार आजमा कर.
ब्रेकअप डे


मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
कोई मुझ-सा नहीं मिलेगा ये ख्याल रखना।
Breakup Day


तबाह हूँ तेरे प्यार में तुझे दूसरों का ख्याल है,
मुझे पर भी गौर कर मेरी जिंदगी का सवाल है.


इश्क़ में टूटे दिल का गम मैं करता नहीं,
ऐ जिंदगी मैं तेरे सितम से डरता नहीं।


Breakup Day Quotes in Hindi

Breakup Day Quotes in Hindi
Breakup Day Quotes in Hindi | ब्रेकअप डे कोट्स इन हिंदी

इश्क़ करने से पहले
संभलना सीख लेना,
क्योंकि दिल तोड़ने वाले
से ही सच्चा प्यार होता है.


तुम पूछो और मैं न बताऊँ
ऐसे तो हालात नहीं
एक ज़रा सा दिल टूटा है
और तो कोई बात नहीं।
Breakup Day Shayari


जब प्यार होता है,
विश्वास होता है और
ईमानदारी होती है तो
रिश्ते अपने आप जुड़े
रहते है. जब ये ना हो
तो उनका टूटना ही अच्छा है.
ब्रेकअप डे


टूटे हुए रिश्ते को फिर से बनाने
के लिए थोड़ा झुक जाना चाहिए।
लेकिन इतना भी नहीं झुकना चाहिए
कि इंसान का जमीर और स्वाभिमान
ही मर जाएँ।


बिगड़ गए थे इश्क़ में
हम भी थोड़े बहुत,
दिल टूटा तो फिर
दिल तोड़े बहुत।
Breakup Day Quotes in Hindi


ब्रेकअप डे शायरी

जब मुस्कुराता हूँ तो
दिल में चुभता खंजर है,
चाँद की रौशनी में भी
उदासी का मंजर है.


पल-पल मुश्किल से कट रही है,
अब तेरी कमी खल रही है,
बाहर से शांत हूँ मगर
जुदाई की आग अंदर जल रही है.


टूटा है दिल मेरा
सबको खबर लग गई,
तेरे मेरे प्यार को ना जाने
किस की नजर लग गई।
ब्रेकअप डे शायरी


बेशक शोर नहीं है बाहर,
दिल ही दिल में कुछ टूटा है
माना सब कुछ पास है मेरे,
मिलते मिलते कुछ छूटा है।
Breakup Day Shayari


ब्रेकअप डे स्टेटस

अब ना रहा कोई डर किसी को खोने का,
मिट गया वो भरम भी किसी के अपना होने का.
ब्रेकअप डे


किताब के सूखे गुलाब सताते है,
तेरी झूठी मोहब्बत की याद दिलाते है.


किसी से दूर होकर कोई मर नहीं जाता है,
हौसला जिंदा हो तो काम बड़ा कर जाता है.


Breakup Day Wishes in Hindi

जो तुम्हारे प्यार को समझ ना पाये,
दिल तोड़कर, साथ छोड़कर चला जाये,
जिंदगी के लिए यही अच्छी है कि आप
उसे पूरी तरह से भूल जाये।


रिश्ते को तोड़ने का फैसला
तूने बहुत पहले ही कर लिया था,
कोई यूँ इक मैसेज भेजकर
रिश्ता तोड़ने की बात नहीं करता है.


Breakup Day Message in Hindi

सुना था वक़्त के साथ
रिश्ते मजबूत होते है,
पर यहाँ वक़्त के साथ
हर दिन बिखरते हुए देखा।


उम्मीद ना कर इस दुनिया में
किसी से हमदर्दी की
बड़े प्यार से जख्म देते है
सिद्द्त से चाहने वाले।


Breakup Day Shayari for Girlfriend and Boyfriend

ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते है
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में साथ छोड़ देते है.


जला कर मेरा फूल सा दिल
तुमने मुझे बर्बाद कर दिया,
हमने तो तुझे उसी दिल में बसा रक्खा था
जिस आशियाने को तुमने राख कर दिया।


मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ,
मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ
पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ
क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ.


Breakup Day Shayari for Boyfriend ( BF )

तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना की
तेरे बाद कोई अच्छा ना लगे,
तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर
की तेरे बाद कोई बेवफा ना लगे.


उम्र छोटी है लेकिन
जिंदगी का हर एक मंजर देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी है
बगल में खंजर देखा है.


Breakup Day Shayari for Girlfriend ( GF )

वक़्त सही रहा तो उसे
उसकी औकात दिखाएँगे,
हर खूबसूरत जिस्म पर मरने वाले
हमे क्या इश्क़ सिखाएंगे।


आँखे क्या रोयेंगी,
जो ये दिल रोया है,
उसकी बेवफाई ने आज
मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है.


Breakup Day Status in Hindi for Whastsapp and Facebook

मुझको डर था तेरे बिछड़ जाने का
तूने बिछड़ कर मेरा डर मिटा दिया।


इश्क़ में दिल टूटने के बाद जो संभल जाता है,
वो तरक्की करके बड़ा आगे निकल जाता है.


कसूर उनका नहीं हमारा ही है,
उनको इतना चाहा कि गुरूर आ गया.


वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।


True Love Breakup Shayari

बिन बताये उसने ना जाने क्यों ये दूरी कर दी,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में गम आये तो क्या हुआ
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी.


मैंने दिल से पूछा टूटकर भी
तुम धड़कते कैसे हो,
उस बेवफ़ा के प्यार में
तुम तड़पते जैसे हो.


Bewafa Heart Touching Breakup Shayari

सोचा ही नहीं था जिंदगी
में ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरूरी होगा
और आँसू भी छुपाने होंगे।


जब वो शख्स दिल से
उतर ही गया,
तो फिर क्यों सोचे कि
किधर गया.


सोचता रहा मैं रातभर
करवट बदल बदल कर
जाने वो क्यों बदल गया
मुझको इतना बदल कर.


Funny Breakup Status

मैगी खाकर प्लेट ही तो चाटी थी,
बता इसमें ब्रेकअप करने की क्या बात थी.


Breakup Day Jokes in Hindi

ब्रेकअप डे का महाज्ञान

प्यार में धोखा खाने के बाद
या फिर ब्रेकअप होने के बाद…
.
.
अपने हाथ की नस काटने के बजाय
उसकी घर की बिजली या केबल
सप्लाई काट कर देखिये…
बहुत अच्छा लगेगा।


After Falling in Love
जीने लगा हूँ…
पहले से ज्यादा… !
.
.
.
After Breakup
पीने लगा हूँ…
पहले से ज्यादा… !


Breakup Day Message

समझौता तो हम भी कर लेते
लेकिन उन्हें हमसे इश्क़ था ही नहीं।


तुझे पाकर मुझे बहुत घमंड हो गया था,
और घमंड एक दिन टूट ही जाता है,
देख ना… ! आज मेरी घमंड टूट गया.


Breakup Day Wishes

वापस लौट आया है
हवाओं का रूख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है
दिल तोड़ने वाला।


गुजर गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करूँ।


True Love Breakup Shayari for Boyfriend

मतलब ये कि भूला नहीं हूँ
ये भी नहीं की याद आते हो,
पहले सबसे पहले तुम थे
अब तुम सबके बाद आते हो.


किसी की आँसू की अहमियत
तभी पता चलती है,
जब वो आँसू खुद की
आँखों से निकलती है.


Boyfriend Breakup Shayari

रो रहा हूँ मैं इक मुद्द्त से
हो गया था इश्क़ जो शिद्द्त से
तजुर्बा है तभी तो कह रहा हूँ
मौत अच्छी है मोहब्बत से.


काश ना मिले होते तुम से उस दिन
तो शायद मेरा दिल टूटने से बच जाता।


Breakup Day Shayari for Girl

पहले बस दिल ही टूटा था
अब तो टूटे सारे हैं हम
इस दुनिया से तो जीते हैं
इक बंदे से हारे हैं हम।


तुम्हें जिंदगी के उजाले मुबारक,
अँधेरे, हमें आज रास आ गए है,
तुम्हें पा के हम खुद से दूर हो गए थे,
तुम्हें छोड़कर अपने पास आ गए है।
Breakup Day Shayari


जीवन में जब कभी प्रेम संबंध टूटे तो निराश या दुखी नहीं होना चाहिए। आपको ईश्वर से यह प्रार्थना करनी चाहिए कि आप जिसे चाहते है वो जहाँ भी रहे खुश रहे. उसकी ख़ुशी में अपनी ख़ुशी ढूंढ लीजिये। जीवन में आगे बढ़िये और इस यकीन के साथ बढ़िये की जो अच्छा कर्म करता है उसे फल भी अच्छा मिलता है.

कई बार प्रेम संबंध इस प्रकार उलझ जाते है कि उनका टूट जाना ही सही होता है. कुछ समय के लिए दुःख होता है लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी रंग बदलती है और फिर दुनिया रंगीन लगने लगती है. कितनी बड़ी दुनिया है उस दुनिया के हर रंग को देखिये। खुद को हमेशा बेहतर बनाने का प्रयास करें ताकि सफलता मिले। जब इंसान सफल होता है तो वह जैसा चाहता है लगभग सारी चीजे वैसी ही होती है.

आशा करता हूँ आपको यह लेख Breakup Day Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles