Rose Day Shayari Image Wallpaper in Hindi for Boyfriend, Girlfriend, Wife, Husband, Love, Lover – इस आर्टिकल में बेहतरीन रोज डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, वाइफ, हस्बैंड, प्रेमी-प्रमिका के लिए दिए हुए हैं. इन्हें पढ़े और शेयर करें.
इस वर्ष रोज डे 7th February 2024 को मनाया जाएगा. इसमें प्रेम करने वाले एक दुसरे को गुलाब गिफ्ट करते है. बहुत से लोग सुंदर इमेज और मेसेज भेजकर भी Rose Day विश करते है. यहाँ पर आपको बेहतरीन Rose Day Wallpaper और Rose Day Image मिलेंगे.
Rose Day Images Shayari in Hindi
प्रेम के जज्बातों और एहसासों को केवल प्रेम करने वाले ही समझ सकते है. प्यार में दिलों के बीच दूरी नही होती है क्योंकि दोनों एक दुसरे के दिल में बसते है. प्रेम में दूरी प्रेम ज्यादा ख़ास और स्पेशल बना देता है.
प्रेम करने वाले अक्सर एक-दूसरे की ख़ुशी चाहते है. इंसान का जन्म लेकर जिसने प्रेम नही किया उसका जीवन ही व्यर्थ है. प्रेम में ही ईश्वर है. Rose Day पर अपने प्यार को एक खूबसूरत सा मेसेज जरूर करें.
प्यार ही जीवन का आधार होता है, जिसके जीवन में प्यार न हो वो अधूरा-अधूरा सा लगता है. वो लोग बड़े खुशनसीब होते है जिन्हें कोई चाहता है. जिसे सच्चा प्रेम हो जाए उसका जीवन ही सफल हो जाता है. 7th February 2024 Rose Day को ख़ास बनाने के लिए अपने प्यार, दोस्त, परिवार को एक गुलाब जरूर भेजे.
प्यार जब किसी को किसी से होता है तो उसकी हर अदा बड़ी ही खूबसूरत और प्यारी लगती है. प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे की तारीफ़ कर एक-दुसरे को खुश करने का प्रयास करते है. कई बार ऐसा होता है कि तारीफ़ के लिए शब्द नही मिलते हैं. ऐसे में खूबसूरत शायरी ही शब्द की कमी को पूरा करता है. Latest Rose Day Shayari in Hindi अपने चाहने वालों को जरूर भेजे.
मोहब्बत के गुलाब को संभाल कर रखना,
पूरी जिन्दगी महकती रहेगी ये याद रखना.
दोस्ती का रिश्ता हर रिश्ते से बड़ा होता है. तो आप Rose Day पर दोस्तों को गुलाब भेजना कैसे भूल सकते है. जब सारी दुनिया आपके खिलाफ हो जाती है तो भी दोस्त आपके साथ होता है. दोस्तों के साथ बिताया हुआ जिंदगी का हर पल सबसे खूबसूरत होता है.
जिसे हमेशा चाहता रहूँगा वो गुलाब हो तुम,
मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत ख्वाब हो तुम.
जीवनसाथी की वजह से जिन्दगी और खूबसूरत हो जाती है. हर शादीशुदा पुरूष के जीवन में पत्नी का विशेष स्थान होता है. बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने प्यार का इजहार अपनी पत्नी से नही कर पाते है. इस रोज डे के अवसर पर अपनी पत्नी को जरूर विश करें.
जब सच्चा प्यार होता है तो खुद से ज्यादा किसी और की फ़िक्र होती है. मानव जीवन का सार ही प्रेम है. जिसके हृदय में प्रेम न हो वो कभी ईश्वर के दर्शन नही कर सकता है. प्रेम रहित हृदय केवल एक पत्थर है.
गुलाब दिवस पर शायरी
वादा किया है जो निभाना है,
प्यारा-सा गुलाब आपके लिए लाना है,
इश्क़ मोहब्बत है कितनी
आज गुलाब देकर आपको यह बताना है।
रोज रोज Rose Day आए,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाए,
इसी बहाने से सही तू
मुझसे मिलने तो आए।
रोज डे शायरी
वो सारे अदब रखती है,
उसको किताब क्या देना,
जो खुद में एक फूल हो,
उसको गुलाब क्या देना।
सालों साल महकते हैं,
खुशबू चुराते नहीं,
ये तेरी यादों के गुलाब
कभी मुरझाते नहीं।
Rose Day Shayari for Girlfriend and Boyfriend Video
इसे भी पढ़े –