Promise Day Shayari in Hindi – 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाता है. Valentine’s week का एक ऐसा दिन होता हैं जिस दिन प्रेमी-प्रेमिका अपने विश्वास को एक दुसरे के प्रति व्यक्ति करते हैं. इस दिन ये वादा करते हैं कि उनका प्रेम उनके हृदय में हमेशा रहेगा. अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए Promise Day Shayari का प्रयोग जरूर करें.
Promise Day Shayari in Hindi

यादेँ अक्सर होती हैं सताने के लिए,
कोई रूठ जाता है फिर मनाने के लिए,
रिश्तो के निभाना कोई मुश्किल तो नही,
बस दिलो में प्यार चाहिए उसे निभाने के लिए.
हैप्पी प्रॉमिस डे ( Happy Promise Day )

रिश्तों की यह दुनिया हैं निराली,
सब रिश्तों से प्यारी हैं दोस्ती तुम्हारी,
मंजूर हैं आँसू भी आँखों में हमारी,
अगर आजाएँ मुस्कान होंठ पे तुम्हारी.
हैप्पी प्रॉमिस डे ( Happy Promise Day )
न मैं तुम्हे खोना चाहता हूँ,
ना तेरी याद में रोना चाहता हूँ,
जब तक ज़िन्दगी हैं मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा.
बस यही बात तुम से कहना चाहता हूँ.
हैप्पी प्रॉमिस डे ( Happy Promise Day )
प्रॉमिस डे शायरी

बदलना नही आता हमें मौसम की तरह,
हर एक ऋतु में तेरा इन्तजार करते हैं,
ना तुम समझ सको जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं.
हैप्पी प्रॉमिस डे ( Happy Promise Day )

तुम हुस्न की एक परी हो,
शायद मेरे लिए ही बनी हो,
वादा हैं तुम्हे दिल में सजाऊँगा,
तेरे लिए जियेंगे और तेरे लिए मर जाऊँगा.
हैप्पी प्रॉमिस डे ( Happy Promise Day )
Happy Promise Day Shayari in Hindi

दिन है, दस्तूर है, मिलकर करते हैं एक वादा,
मैं तुझमे जी लूँगा, तू मुझमें जी लेना, आधा-आधा.
हैप्पी प्रॉमिस डे
कुछ सोचूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊं दिल की बात
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है.
Happy Promise Day 2021
दिल ना दुखायेंगे कभी ना छोड़ कर जायेंगे,
तेरे गम में तेरे साथ रोयेंगे,
ख़ुशी में तेरे साथ मुस्कुराएंगे
हर चीज से बढ़ कर सिर्फ तुझको चाहेंगे.
हैप्पी प्रॉमिस डे
Shayari on Promise Day in Hindi

वादा है तुमसे ऐ मेरे सनम,
प्यार रहेगा तुझसे जिन्दगी से ज्यादा सनम.
Happy Promise Day
वादा करते है दोस्ती निभाएंगे,
किशिश यही रहेगी तुझे ना सतायेंगे,
जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आयेंगे.
Happy Promise Day
Promise Day Shayari 2021
वादा ना करो अगर तुम निभा न सको,
चाहो ना उसे जिसे तुम पा न सको,
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते है
पर एक ख़ास रखो जिसके बिन तुम मुस्कुरा न सको.
Happy Promise Day
तेरा हाथ चाहता हूँ तेरा साथ चाहता हूँ,
बाहों में तेरे रहना मैं दिन रात चाहता हूँ.
बस यही वादा मैं तुमसे प्रॉमिस डे पर चाहता हूँ.
हैप्पी प्रॉमिस डे
इसे भी पढ़े –