Chocolate Day Shayari Image in Hindi – चॉकलेट बच्चों और लड़कियों का सबसे पसंदीदा खाने का सामान हैं. लड़कियाँ Chocolate Day पर चॉकलेट लेना काफी पसंद करती हैं. यदि प्रेमी अपनी प्रेमिका को चॉकलेट नही देता हैं तो यह उसके लिए परेशानी का सबब हो सकता हैं. यह उनके रिश्ते को तोड़ सकता हैं. Chocolate Day को और मीठा बनाने के लिए इस पोस्ट में बेहतरीन Chocolate Day Shayari दी गयी हैं. चॉकलेट के साथ यह शायरी आप दोनों के प्रेम में और मिठास निश्चित ही घोलेगा.
Chocolate Day Shayari in Hindi

मैं डेरी हूँ तो तू मिल्क है,
मैं किट हूँ तो तू कैट है,
मैं फाइव हूँ तो तू स्टार है,
वैसे ही मैं स्वीट हूँ तो तू मेरी स्वीटहार्ट हैं !
Happy Chocolate Day

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक,
तुम उसमे ड्राई फ्रूट्स का तड़का,
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी,
अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरी जैसी.
हैप्पी चॉकलेट डे ( Happy Chocolate Day )

बिन बुलाएँ हमें साथ पाओगे,
वादा करो कि दोस्ती निभाओगे,
बस याद रखना उस वक्त,
जब अकेले-अकेले चॉकलेट खाओगे.
हैप्पी चॉकलेट डे ( Happy Chocolate Day )
चॉकलेट डे शायरी

प्यार का त्यौहार हैं आया,
संग अपने हैं ख़ुशियाँ लाया,
आओ मिलकर मनाये इसे,
कोई भी रंग ना रहे फीका,
पर सबसे पहले चॉकलेट से करलो मुह मीठा.
हैप्पी चॉकलेट डे ( Happy Chocolate Day )
इस चॉकलेटी से दिन में, चॉकलेट से फ्रेंड को ढेर सारा चॉकलेट
मेरी तरफ से…
हैप्पी चॉकलेट डे ( Happy Chocolate Day )
आज चॉकलेट डे है,
चॉकलेट तो खिलाओ,
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आप के प्यार में,
आज तो हमें अपने गले से लगाओ !
Happy Chocolate Day
Chocolate Day Shayari

सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार,
लाया है मेरे जीवन में बहार,
प्यार की मिठास से सजा संसार
पर मैं करता हूँ प्यार का इजहार
Happy Chocolate Day
हैप्पी वाला चॉकलेट डे आया है,
तेरी याद को भी साथ लाया है,
आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,
ऐ जान-ए-मन तुझे मनाने के लिए मैंने,
चॉकलेट का पुरा डब्बा मंगवाया है.
Happy Chocolate Day
इसे भी पढ़े –