Hug Day Shayari Status Quotes in Hindi – जब हम किसी को गले लगाते है तो यह दोनों को ख़ुशी देता हैं. ग़मों को दूर कर देता हैं और उदास चेहरों पर भी मुस्कान ला देता हैं. हग डे, वैलेंटाइन सप्ताह का एक महत्वपूर्ण दिन हैं इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दुसरे को गले लगाते हैं, उन्हें गिफ्ट देते हैं और दिल को छूने वाली शायरी भी भेजते हैं. बेहतरीन Shayari on Hug Day in Hindi को अपने प्रेमी/प्रेमिका को जरूर भेजें.
Hug Day Shayari in Hindi | हग डे शायरी हिंदी में
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है ख़ूबसूरत
आ गले लग जा मेरे यार.
हैप्पी हग डे ( Happy Hug Day )
मन-ही-मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना,
यहीं बात कहते-कहते रूक जाती हूँ.
( Best Wishes – Hug Day )
दिल की बातें कितना झुपओगी,
अब तो कह दो,
अगर इन बैचेन निगाहों में इश्क है तो
गले लगा लो.
हैप्पी हग डे ( Happy Hug Day )
जान हमारी निगाहों में देख लो प्यार है सच्ची,
यकीन न हो तो दिल की धड़कने सुन लो लेकर इक झप्पी.
हैप्पी हग डे (Wish you a lovely hug day)
दिलवर से दिल की बातें कर दी,
उनकी आँखों का इशारा हुआ,
और मैं झप्पी ले ली.
हैप्पी हग डे (Happy Hug Day)
मुझसे दिल की मायूसी यूँ ना छुपाई जाती है ,
गले लगाती हो तो दिल की धड़कने हँसने लगती हैं,
हैप्पी हग डे ( Happy Hug Day )
Hug Shayari in Hindi for Boyfriend

बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहें,
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहें.
Happy Hug Day My Love
हम को हमी से चुरा लो,
दिल में कही तुम छुपा लो,
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे
पास आओ गले से लगा लो.
Happy Hug Day 2022
बातों-बातों में दिल को ले जाते है,
बाग़-ए-दिल के सभी फूल खिल जाते है,
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो,
लेकर बाहों में सारा जहाँ भुलाते हो.
Happy Hug Day
Romantic Hug Shayari for Girlfriend
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
हैप्पी हग डे
तेरी बाहों में जिन्दगी मेरी जन्नत हो गई,
सारी की सारी दुनिया जैसे खूबसूरत हो गई.
Happy Hug Day
मन ही मन करती हूँ बातें,
दिल की हर एक बात कह जाती हूँ,
एक बार तो लो बाँहों में सजना
यही हर बार कहते-कहते रूक जाती हूँ.
हैप्पी हग डे 2022
Cute Hug Status
लग जा गले यह रात फिर ना आएगी,
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी,
बाकी है बस चाँद साँसे इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी.
Happy Hug Day
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो,
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो.
हैप्पी हग डे
Hug Day Status in Hindi
शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
उसने गले लगाकर सारा हिसाब ही बिगाड़ दिया.
हैप्पी हग डे 2022
जब भी तू अपनी बाँहों में लेती है हमें,
यह जमीं चाँद से बेहतर नजर आती है हमें.
लग जा गले कि फिर ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो.
Happy Hug Day 2022
हग डे शायरी
आलिंगन को तरस रही है,
चार मीनरें ताज की,
दो बाहें शाहजहाँ की
दो बाँहें मुमताज की.
देख के तेरा हंसी चेहरा ख़ुशी से फूल जाती हूँ,
आके बाहों में तुम्हारी सारा दर्द भूल जाती हूँ.
हैप्पी हग डे
Shayari on Hug Day in Hindi

इन साँसों को महक जाने दो,
ख़ुशी से मुझे चहक जाने दो,
धड़कने काबू में नही है अब
तेरी बाहों में मुझे बहक जाने दो.
Happy Hug Day
इकरार का करो तुम इशारा तो
मैं तुम्हें ‘हग’ करने आ जाऊँगा,
तुम जब होगी मेरी बाहों में
मैं तो दुनिया ही पा जाऊँगा.
Hug Shayari Image Hindi
सीने से लगाकर सुन वो धड़कन,
जो हर पल तुझे मिलने की जिद करती है.
तमाम उम्र का सौदा है एक पल का नही,
बहुत ही सोच समझ कर गले लगाओ हमे.
मंजर अय्यूबी
इसे भी पढ़े –