Teddy Day Shayari in Hindi – टेडी बियर किसी भी उम्र की लड़कियों के लिए पसंदीदा खिलौनों में से एक हैं. एक ऐसा खिलौना जिसे वो गले लगा सकती हैं, जिसके साथ अपनी भावनाओ को साझा कर सकती हैं और उस खिलौने के साथ सो सकती हैं. Valentine’s week में इस दिन का बड़ा महत्व हैं. इस दिन को किसी भी लड़की को प्रभावित करने के लिए एक मध्यम या बड़े आकार का टेडी बेयर देते हैं.
प्रतिवर्ष 10 फरवरी को टेडी बेयर डे मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को टेडी गिफ्ट करते है. इस दिन यह तोफा परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी दिया जाता है. इस दिन प्रेमी युगल कही बाहर घूमने का प्लान बनाते है. फिल्म देखते है और साथ में बाहर डिनर करते है. अगर आप ऐसा नही कर सकते है तो एक प्यार सा शायरी या इमेज जरूर भेजे. अपनी प्रेममयी भवनाओं को व्यक्त करें.
Teddy Bear Shayari | टेडी बेयर शायरी
अगर आप एक टेडी होते,
तो हम अपने पास रख लेते,
डाल के अपनी झोली में,
साथ अपने ले कर चलते.
हैप्पी टेडी डे (Happy Teddy Day)
तुम हँसते रहो टेडी बेयर के तरह,
बस गये हो दिल में किसी डिअर की तरह.
हैप्पी टेडी बेयर डे माय डिअर (Happy Teddy Bear Day My Dear)
चॉकलेट की ख़ुशबू, आइसक्रीम की मिठास,
प्यार की मस्ती और हाथों का स्वाद,
हँसी के गुब्बारे और तुम्हारा साथ,
मुबारक हो आपको टेडी डे का त्यौहार.
हैप्पी टेडी डे (Happy Teddy Day)
Teddy Day Shayari in Hindi for Boyfriend
भेज रहा हूँ टेडी तुम्हें प्यार से…
रखना तुम इसको संभाल के…
मोहब्बत अगर हैं तो भेज दो
मुझे भी एक टेडी प्यार से…!!!
हैप्पी टेडी डे (Happy Teddy Day)
तेरी मेरी दोस्ती का अफ़साना भी हैं…
इसमें प्यार का ख़जाना भी हैं…
इसलिए चाहते है आपसे “Teddy Bear” माँगना
और आज तो मांगने का बहाना भी हैं.
हैप्पी टेडी डे (Happy Teddy Day)
काश !!! मेरी जिन्दगी में भी वो ख़ूबसूरत पल आ जाएँ,
मेरा टेडी मिलते ही किसी को मुझसे भी प्यार हो जाएँ.
हैप्पी टेडी डे
टेडी डे का मौका है,
फिर क्यों आपने खुद को रोका है,
जाओ और दे आओ अपने यार को टेडी
इस दिन का तो अंदाज ही अनोखा है.
Happy Teddy Day
Teddy Status for Girl in Hindi
दिल करता है तुम्हें अपनी बाहों में भर लूँ,
तुझे टेडी बियर बनाकर हमेशा अपने पास रखूँ.
हैप्पी टेडी डे
आज मिले तो लव पे सिकवे आ गये,
फिर खामोशी हमारे बीच आ गयी,
हम खड़े रहे बहुत देर तक और वो चले गये
हम खफा-खफा से यों उलझे रहे
और वो प्यारा सा Teddy लेकर आ गये.
Happy Teddy Day
भेजा है प्यार टेडी मिल जाये तो बता देना,
अगर लगे अच्छा तो सीने से लगा लेना.
हैप्पी टेडी डे
Teddy Bear Status for Whatsapp in Hindi
जब तन्हाई में याद तुम्हारी आती है,
तुम्हारी दी हुई टेडी बाहों में हमारे होती है.
Happy Teddy Day
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा,
दूर होते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नही पाते आपसे मगर
यकीन रखना हर साल टेडी जरूर पहुंचेगा.
हैप्पी टेडी डे
आजकल हम हर Teddy को देख कर मुस्कुराते है,
कैसे बताये उन्हें कि हमे तो हर Teddy में वो ही नजर आते है.
Happy Teddy Day
Tu Mera Teddy Bear Shayari
इक टेडी प्यारा सा,
उनके लिए जो है हमारा सा.
हैप्पी टेडी डे
दिल तड़प रहा है इक जमाने से,
आ भी जाओ टेडी डे के बहाने से,
बन गये दोस्त भी मेरे दुश्मन
इक तुम्हारे करीब आने से.
हैप्पी टेडी डे
जल्दी से Teddy जा उनके पास,
कहना मेरे दिल की बात,
आ जाए जल्दी से मेरे पास.
Happy Teddy Day Shayari
हमेशा साथ रहेंगे हम डिअर,
मैं तेरा टेडी तू मेरा बियर.
हैप्पी टेडी डे
मैं तुमको कितना प्यार करता हूँ यह मालूम हो,
मेरी जान, तुम तो टेडी बेयर की तरह मासूम हो.
Teddy Day Shayari Video
इसे भी पढ़े –