Valentine Day Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में आपको वैलेंटाइन डे पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि मिलेंगे. इसमें आपको अपने चाहने वालों के दिलों को छूने वाली शायरी मिलेगी. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
वैलेंटाइन डे का दिन प्रेमी और प्रेमिका दोनों के लिए बहुत ख़ास होता है. इस दिन लोग शायरी, मेसेज, उपहार और अन्य कई तरीकों से अपने प्रेम का इजहार करते है. आज के दिन पति-पत्नी, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, प्रेमी-प्रेमिका एक दुसरे के साथ बाहर घूमने जाते है. शॉपिंग करते है, फ़िल्म देखते है और डिनर करते है. इस दिन शहर के मॉल में कुछ ज्यादा ही चहल पहल रहती है. शाम होते ही बाजारें रंगीन दिखने लगती है. आज का दिन हर युवा के लिए ख़ास होता है.
14 फ़रवरी, वैलेंटाइन डे के दिन हम अपने चाहने वालों से अपने प्रेम या अपने दिल की बात का इजहार करते हैं, प्रेमी जोड़े इस दिन को यादगार बनाने के लिए एक दुसरे को Gift, Shayari, Message और अन्य बहुत सारे तरीकों से अपने प्यार का एहसास दिलाते हैं.
Valentine Day Shayari in Hindi
दोस्त बनकर मिले थे, फिर यूँ ही मिलते चले गए,
मगर वो तो हमारे दिल की धड़कन बनते चले गये.
Happy Valentine Day
जाने अनजाने में क्या से क्या हो गया,
Valentine Day पर तुमसे प्यार हो गया.
दिल ने सोचा आपसे बात करूँ,
फिर सोचा आपसे मुलाक़ात करूँ,
फिर सोचा क्यूँ ना इन्तजार करूँ,
फिर सोचा क्यूँ ना एक काम करूँ
एक प्यारा सा Valentine Day Message आपके नाम करूँ.
वैलेंटाइन डे शायरी
गर्लफ्रेंड होने पर Valentine Day मनाना आम बात हैं,
जो बिना गर्लफ्रेंड के वैलेंटाइन डे मनाये उसके जज्बें को सलाम हैं.
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
मेरे दिल का ख्वाब हो तुम,
मेरी इबादत का इनाम हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वो मेरी जान हो तुम.
Happy Valentine Day 2021
उसकी मोहब्बत का अब कैसे हिसाब हो,
जो गले लगाकर कहती है आप बहुत ख़राब हो.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे पर आप कुछ यूँ उलझ जाओ,
मैं तुमको यहाँ सोचूँ तुम वहाँ समझ जाओ.
Happy Valentine Day
Happy Valentine Day Shayari in Hindi
वो जिन्दगी ही क्या जिसमें मोहब्बत नही,
वो मोहब्बत ही क्या जिसमें यादें नही,
वो यादें ही क्या जिसमें तुम नहीं.
Happy Valentine Day
जितने भी जख्म दिए थे सबको सहलाने आएँ हैं,
वो फिर से खंजर के सहारे मरहम लगाने आएँ हैं.
Valentine Day Sad Shayari
दोनों की नजरों में मोहब्बत के अहसास हैं,
ऐ ख़ुदा, फिर भी अजनबी से हालात हैं.
Happy Valentine Day
2 Line Valentine Day Shayari
तेरे प्यार की हिफ़ाजत कुछ इस तरह से की मैंने,
जब भी किसी ने प्यार से देखा तो नजरें झुका ली मैंने.
Happy Valentine Day – I Love You…
ये कैसा नशा हैं, मैं किस खुमार में हूँ,
वैलेंटाइन डे आया भी नही और मिलने के इन्तजार में हूँ.
दिल की धड़कन तेरे नाम कर जायेंगे,
ना रूठना हमसे हम मर जायेंगे.
Valentine Day Shayari 2021
हम वो हैं जो आँखों में आँखे डालकर सच जान लेते हैं,
तुझसे मोहब्बत हैं बस इसलिए तेरे झूठ को भी सच मान लेते हैं.
कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपनी समा लो मुझे,
आज हिम्मत करके कहता हूँ कि
मैं तुम्हारा हूँ तुम ही संभालों मुझे.
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल खुश्बू की तरह उड़ जाते हो तुम,
जानते हो तन्हाइयों से डर लगता हैं हमे,
फिर भी तन्हा छोड़ जाते हो तुम.
Happy Valentine Day
वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी
कहने के लिए तो मेरा दिल एक हैं,
लेकिन जिसको दिल दिया वह करोड़ों में एक हैं.
हँसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह,
खुश्बू फूलों का साथ निभाती हैं जिस तरह.
पास नही हो फिर भी तुम्हें प्यार करते हैं,
देख कर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तड़प हैं तुम से दूर रहने की
हर बार तुमसे मिलने की फ़रियाद करते हैं.
Shayari on Valentine Day in Hindi
वो पूछते है हमसे क्या हुआ,
कैसे बताएँ उन्हें कि उन्ही से इश्क हुआ.
Happy Valentine Day
साँसों में तेरी ख़ुशबू हैं, दिल में तू धड़कती हैं,
कैसे बताऊँ तुझको मैं, तू कितनी याद आती हैं.
कुछ आप हसीन हैं, कुछ मौसम रंगीन हैं,
तारीफ़ करूँ या चुप रहूँ, जुर्म दोनों संगीन हैं.
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari 2021 in Hindi
साथ अगर दोगे तो मुस्कुरायेंगे जरूर,
अगर प्यार करोगे तो निभायेंगे जरूर.
तेरे इश्क़ की दीवानगी में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
मोहब्बत की सारी हदे पार कर जायेंगे.
एक लहर सी उठ रही हैं मन में मेरे,
क्या दिल यह मेरा बेकरार हैं,
क्या यह सिर्फ़ मेरे दिल की पुकार हैं या
शायद इसी का नाम प्यार हैं.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Valentine Day Status in Hindi
मुझे तो आदत हैं तुम्हे याद करने की,
अगर हिचकियाँ आएँ तो माफ़ करना.
दिल की नाजुक धड़कनों को धड़कना सिखा देंगे,
एक बार मिलो हमसे प्यार करना सिखा देंगे.
Happy Valentine Day
तुम्हे नजर न लगे अपने-बेगाने की,
बहुत हसरत है तुम्हे सीने से लगाने की.
अपनी साँसों को गिरवी रख दूँगा,
तू सिर्फ़ कीमत बता मुस्कुराने की.
Valentine Day Shayari in Hindi for Girlfriend
आसमान में कितने तारें
पर चाँद जैसा कोई नहीं,
इस धरती पर कितने चेहरे
पर आप जैसा कोई नहीं.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करें,
ख़ुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करें.
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा.
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari in Hindi for Boyfriend
काश, तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता.
Happy Valentine Day
किसी रोज एक कॉफ़ी घर पर पिला दो,
शक्कर की जगह उसमें अपना प्यार मिला दो.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
मोहब्बत ना सही, नफ़रत ही कर ले,
वैलेंटाइन डे पर कम से कम याद ही कर ले.
Happy Valentine Day
जबसे आपकी सूरत दिल में उतर रही हैं,
ऐसा लगता हैं जिन्दगी बड़े चैन से गुजर रही हैं.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Valentine Day Shayari in Hindi for Wife
क्यूँ करते हो मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत,
लोग समझते हैं इस बदनसीब का कोई नहीं.
तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले,
तेरी रूह का मैं अकेला दीवाना.
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
साँसों में मेरी ख़ुशबू बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेर इश्क का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आते हो.
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari in Hindi for Husband
ऐसा क्या लिखूँ कि तेरे दिल को तस्सली हो जाएँ,
क्या ये कहना काफी नही कि मेरे दिल की धड़कन तुम हो.
रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत हैं,
सब हँसते रहे इतना ही बहुत हैं.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
फलक तक साथ चलने की न दुआ कीजिये,
जिन्दा हूँ जमीं पर मैं, पहले यहाँ वफ़ा कीजिये.
Valentine Day Shayari for Lover
इश्क के नशे को पीकर तो देखो,
ख़ुद को मुझमें जीकर तो देखों.
Happy Valentine Day
जिन्दगी दरिया का बहता पानी हैं,
कुछ और नही, बस तेरी-मेरी कहानी हैं.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
रब से दुआ हैं, हमेशा रहो तुम मेरे पास,
मेरे दिल के लिए तुम ही हो सबसे खास.
Happy Valentine Day
रंग लिया है मैंने सारे रंगों को अपने आप में,
पता नही कौन से रंग में, तुम्हे पसंद आ जाऊं.
काश तू इतनी सी मोहब्बत निभा दे,
जब भी मैं रूठूँ तो तू मुझे मना ले.
इसे भी पढ़े –