Valentine Day Wishes for Lover Girlfriend Boyfriend Husband Wife in Hindi – इस आर्टिकल में वैलेंटाइन डे सन्देश विशेस दिए हुए है, जिन्हें आप अपने प्रेमी, प्रेमिका, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, हस्बैंड, वाइफ, पति, पत्नी को भेज सकते है.
कुछ लोग बिना रिश्तें में बंधे एक दुसरे से प्रेम करते है. कुछ लोग पहले रिश्तें में बंध जाते है फिर प्यार करते है. प्यार और प्रेम का हर रूप सच्चा और अच्छा होता है. हर लड़के की यह ख्वाहिश होती है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ वैलेंटाइन डे इस तरह से मनायें कि जीवन भर के लिए यादगार बन जाएँ. हर लड़की की यह ख्वाहिश होती है कि वैलेंटाइन डे पर उसका बॉयफ्रेंड या पति उसे स्पेशल महसूस करायें. वो अपने प्यार का इजहार करें. उसकी खूबसूरती की तारीफ़ करें और जीवन भर वफादार रहने का वादा करें.
भारत में बहुत से लोग इसे पश्चिमी सभ्यता का नाम देकर इसका विरोध करते है. इसके बावजूद Valentine Day मनाने वालों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है. बहुत से लोग इस दिन को शादी के लिए चुनते है ताकि हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ-साथ मैरिज एनिवर्सरी ( Marriage Anniversary ) भी बड़े धूमधाम से मना सके. इस दिन प्रेमिका को अपने प्रेमी से और पत्नी को अपने पति से कुछ यादगार और अनमोल तोहफ़े की उम्मीद होती है.
वैलेंटाइन डे पर लड़कियाँ अपने प्रेमी के लिए विशेष रूप से सजती और संवरती है. बहुत सी लड़कियाँ ब्यूटी पार्लर ( Beauty Parlor ) में भी जाती है. इस दिल लड़के भी लड़कियों को आकर्षित करने के लिए विशेष रूप से तैयार होते है. यह एक ऐसा दिन होता है जिसमें लोग अपने दिल में छुपे प्यार को किसी न किसी माध्यम से बताने का प्रयास करते है. प्रेम करने की कोई उम्र नही होती है, इसलिए इसे सभी लोग मनाते है.
इस पोस्ट में Valentine Day Wishes for Girlfriend in Hindi, Valentine Day Wishes for Boyfriend in Hindi, Valentine Day Wishes for Wife in Hindi, Valentine Day Wishes for Husband in Hindi, Valentine Day Wishes for Lover in Hindi आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Happy Valentine Day Wishes in Hindi

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गई,
कभी तुमसे तोस्ती थी अब मोहब्बत बन गई,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में कि
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Happy Valentine Day Wishes for Lover in Hindi

मेरी जिन्दगी का करार हो तुम,
मेरी जिन्दगी का प्यार हो तुम,
मेरे चेहरे की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
सिर्फ वो मेरी जान हो तुम.
Happy Valentine Day
Happy Valentine Day Wishes for Girlfriend in Hindi

लफ्ज़ों में क्या तारीफ़ करू आपकी,
आप लफ्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारें में पूछेंगे
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नजर आओगे.
Happy Valentine Day 2021
Happy Valentine Day Wishes for Boyfriend in Hindi

मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नजरो को जो दीदार तुम्हारा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करू
जब मुझे तेरी बाहों में सहारा मिल गया.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Happy Valentine Day Wishes for Wife in Hindi

लोग कहते फिरते है
जिसे हम प्यार करते है
वो चाँद का टुकड़ा है,
पर उन्हें क्या पता
जिसे मैं प्यार करता हूँ,
चाँद उसका एक टुकड़ा है.
वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं
प्यार कभी ना रूकने वाला
एक बहता हुआ झरना है,
वैलेंटाइन डे पर प्यार का
मुझे फिर से इजहार करना है.
Happy Valentine Day
Happy Valentine Day Wishes for Husband in Hindi

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को
क्या खामोशी को जुबान देना जरूरी है.
Happy Valentine Day 2021
Happy Valentine Day Wishes for Everyone in Hindi

कोई दुःख ना हो, कोई गम ना हो
कोई आँख कभी नम ना हो,
कोई दिल किसी का तोड़े ना
कोई साथ किसी का छोड़े ना
बस प्यार की नदियाँ बहती हो
काश कि दुनिया ऐसी हो…
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Happy Valentine Day Wishes for Patni in Hindi

जरा-जरा सी बात पर वो तकरार करने लगा है,
लगता है वो शख्स मुझसे बेइंतहा प्यार करने लगा है.
Happy Valentine Day 2021
Happy Valentine Day Wishes for Pati in Hindi
तुम हुस्न की एक परी हो,
यकीनन तुम मेरे लिए बनी हो,
वादा है तुम्हें दिल में सजाऊंगा,
तेरे लिए जियूँगा और मर जाऊँगा.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
इसे भी पढ़े –