नवरात्रि शायरी स्टेटस कोट्स | Navratri Shayari Status Quotes

Navratri 2021 Shayari Status Quotes Wishes Images in Hindi ( नवरात्रि शायरी ) – पूरे भारत में नवरात्रि को बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता हैं. यह त्यौहार हमारे जीवन में सत्य और शक्ति के महत्व को दर्शाता हैं. भारत के अलग-अलग राज्यों में इसे भिन्न-भिन्न तरह से मनाया जाता हैं. नवरात्रि के नौ दिनों तक हम अपने व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ माँ दुर्गा की तस्वीर, शायरी, भजन, गाने, और कथाएँ शेयर करते हैं.

इस पोस्ट में नवरात्रि शायरी , Navratri Shayari , माँ दुर्गा महिमा शायरी , Maa Durga Mahima Shayari , शक्ति शायरी , Shakti Shayari , माँ दुर्गा शायरी , शायरी दुर्गा माता , दुर्गा माता की शायरी , जय माता दी शायरी हिंदी , माँ दुर्गा की शायरी , नवरात्रि पर शायरी, नवरात्रि शायरी हिन्दी , जय माता दी शायरी इन हिंदी आदि दिया गया हैं जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

नवरात्रि शायरी | Navratri Shayari

Navratri Shayari in Hindi
Navrati Shayari | Navratri Shayari Images in Hindi | नवरात्रि शायरी

दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार.
शुभ नवरात्रि


चाँद को चाँदनी, बसंत को बहार
फूलों को खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि


माँ के चरणों में रखों आस्था,
अँधेरे में भी दिखेगा रास्ता,
Happy Navratri


Happy Navratri 2021

माँ दुर्गा के कदम आपके घर में आएं,
सुख समृद्धि और खुशियाँ लाएं,
मुसीबत और परेशानियाँ आँखे चुराएं,
नवरात्री की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
प्रेम से बोलों – जय माता दी


या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
Happy Navratri


समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी.
नवरात्री शायरी


नवरात्रि शायरी

Ma Durga Shayari
Navratri Shayari | Navratri Shayari Images | Navratri Shayari Hindi | नवरात्रि शायरी

हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे उसके कटे कलेश.


देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी नवरात्री


दिव्य है आँखों का नूर,
करती है संकटों को दूर,
माँ की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली.
Happy Navratri


हैप्पी नवराति शायरी 2021

आपके जीवन की हर ख्वाहिश हो पूरी,
आपके दिल की कोई आरजू रहे ना अधूरी,
करते है हृदय से माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी .
Happy Navratri


सारा जहाँ है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
जय माता दी
माँ दुर्गा शायरी


माँ दुर्गा के चरणों में जिसने सिर को झुकाया हैं,
वहीं तो आसमान की बुलंदी को छू पाया हैं.
Happy Navratri


Navratri Ki Shayari Hindi

Best Navratri Shayari
Navratri Shayari Images | Navratri Shayari | नवरात्रि शायरी

भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ


माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.
जय माता दी – हैप्पी नवरात्रि
नवरात्रि पर शायरी


जगत पालनहार है माँ,
मुक्ति का द्वार है माँ,
हमारी भक्ति का आधार है माँ,
हम सबकी रक्षा की अवतार है माँ.
शुभ नवरात्रि


नवरात्रि के लिए शायरी

खुशियाँ और आपका जन्म-जन्म का साथ हो,
जीवन में कोई मुसीबत आये भी
तो आपके सिर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


कुछ ना चढ़ाओं नवरात्रि में माँ की थाली में,
पर याद रहे “माँ” शब्द ना चढ़े किसी भी गाली में.


माँ की कृपा है निराली,
सबके झोली में भर दे खुशहाली.
हैप्पी नवरात्रि


Happy Navratri 2021

Navratri Ma Durga Shayari
Navratri Shayari | Navratri Shayri Images | नवरात्रि शायरी

श्रद्धा भाव कभी कम ना करना,
दुःख में हँसना गम ना करना,
घट-घट की माँ जाननहारी,
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी.


जीवन के हर कदम पर फूल खिले,
इस नवरात्रि आपको हर खुशियां मिले।
शुभ नवरात्रि


माँ की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सब के दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता हैं माँ के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
माँ दुर्गा शायरी


जय माता दी शायरी

माँ को देख खुशियों से भर गया मेरा संसार,
कितना सुंदर सजा है देखों माँ कर दरबार,
जन-जन का मन अब तो हर्षित है
नन्हें-नन्हें कदमों से माँ आये आपके द्वार।
नवरात्रि की शुभ कामनाएं


जमीन ने आसमान से कहा है,
सूरज ने जहाँ से कहा,
चाँद ने रात से कहा और
मैंने आपसे कहा – हैप्पी नवरात्रि


खुशियों में जीता हूँ और कोई गम नहीं है,
माँ की भक्ति की दौलत किसी दौलत से कम नहीं है.
शुभ नवरात्रि


चैत्र नवरात्रि शायरी

Jai Mata Di Shubh Navratri
Navratri Shayari | Navratri Shayari Images | चैत्र नवरात्रि शायरी

दूर करे भय भक्त का दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये माँ देती सुख की धूप.


माँ की महिमा का गुणगान करों,
नवरात्रि में तुम माँ का ध्यान करों,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति
अबकी बार कुछ दिन उपवास करों।
हैप्पी नवरात्री


घरों माँ दुर्गा का वास हो,
दुखों और संकटों का नाश हो,
मेरा माँ पर विश्वास हो
हर जगह सुख-शांति का वास् हो वास हो.
Happy Navratri Shayari 2021


चैत्र नवरात्रि की शायरी

New Navrati Shayari
Navratri Shayari 2021 | Navratri Shayari Images | नवरात्रि शायरी

माँ दुर्गा भक्तो का करती विघ्न विनाश,
भक्तो की पीड़ा हरे, माँ करती कल्याण.


माँ शक्ति ये वरदान दीजिये,
हमें बस थोड़ा सा प्यार दीजीये,
आपकी चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद दीजिये।
आपके पूरे परिवार को नवरात्रि की शुभ कामनाएं


जब भक्त माँ के दर्शन पाएँ,
अपने सोये भाग्य जाएँ,
जो अपने मन को भक्ति में लगाये,
जीवन के वह सारे सुख पाए.


नवरात्रि में हम उपवास रखते हैं,
माँ के चरणों में विश्वास रखते हैं,
माँ कर देंगी पूरी सारी मनोकामना
माँ से भक्त ऐसी आस रखते हैं.


सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं माँ को श्रद्धा के फूल।
शुभ नवरात्रि.


Navratri Sms Messages , Short Best Navratri Status for Whatsapp and Fb , Happy Navratra 2021 , Happy Navratri Message in Hindi , माँ दुर्गा स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प , माँ अम्बे नवरात्री स्टेटस , हैप्पी नवरात्री शायरी हिंदी में , Happy Navratri Shayari

इस आर्टिकल में शुभ नवरात्रि शायरी ( Navratri Shayari ) और नवरात्री शायरी इमेजेज ( Navratri Shayari Images ) दिए हुए हैं. नवरात्री के शुभ अवसर पर इन्हे अपना स्टेटस बनाये और शुभ सन्देश भेजे। आशा करता हूँ कि आपको ये पसंद आये होंगे। अपने विचार हमसे जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles