Gandhi Jayanti Shayari Status Quotes Wishes Message Poem Poetry Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में गाँधी जयंती शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज पोएम पोएट्री इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को “गाँधी जयंती” मनाई जाती है. इस पूरी दुनिया को गाँधी के विचारों की जरूरत हमेशा रहेगी क्योंकि अहिंसा में बड़ी ताकत होती है. अहिंसा समस्या का हल बताता है जबकि हिंसा समस्या को बढ़ाता है. गाँधी जयंती धूम-धाम से मनाये और महात्मा गाँधी जी के विचारों का अनुसरण करें।
गाँधी जयंती पर शायरी
जब महात्मा गांधी का जन्म दिवस आता हैं,
हृदय शत-शत नमन करने को झुक जाता हैं.
सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.
Gandhi Jayanti Shayari
हर भारतीय का अभिमान
और भारत की शान है,
आने वाली पीढ़ियों के लिए
गांधी के विचार वरदान है.
सत्य-अहिंसा की ताकत समझे और दुनिया को समझायें,
आपको सपरिवार गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें.
जो सत्य-अहिंसा के दम पर
अपने जीवन का हर विजय पाता है,
जो हर मुश्किल घड़ी में धैर्य को अपनाता है,
वही महात्मा गाँधी कहलाता है.
महात्मा गांधी पर शायरी
महात्मा गाँधी जी ने अपने कर्म के द्वारा पूरी दुनिया को सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया. अगर सभी लोग गांधी जी के बताएं मार्ग पर चलने लगे तो पूरे विश्व में कितनी सुकून और शांति रहेगी. सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति अपने जीवन में केवल तरक्की करता है. वह एक-एक कदम महानता की तरफ बढ़ता है.
सत्य का तेल अंहिसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे.
Gandhi Jayanti Shayari
सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश अपना बचाया ,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।
Happy Gandhi Jayanti
जितने लोग गांधी के खिलाफ़ बोल रहे है,
सब उनकी तस्वीर जेब में लिए घूम रहे है.
हैप्पी गाँधी जयंती
गाँधी जी पर शायरी
धोती वाले बापू की
ये ऐसी एक लड़ाई थी,
न गोले बरसाये उन्होंने
न बन्दूक चलाई थी
सत्य-अहिंसा के बल पर ही
दुश्मन को धूल चटाई थी.
हैप्पी गाँधी जयंती
कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,
कहाँ गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार.
Happy Gandhi Jayanti
Gandhi Jayanti Shayari 2022
महानायक वो आजादी का
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को भारत से मार भगाया
जिसके तन पर वस्त्र खादी था.
सत्य और अहिंसा के ताकत को जिसने समझाया,
इसका प्रयोग कर पूरी दुनिया को दिखाया.
हैप्पी गाँधी जयंती
राष्ट्रपिता है गांधी जी,
महात्मा है गांधी जी,
साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी,
बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी.
दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti
अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला.
Gandhi Jayanti Shayari
गाँधी जयंती पर शायरी 2022
कुछ लोग ऐसे भी है जो गाँधी जी की महानता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते है. ऐसे लोगो से मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि वो अपने विचारों को एक सीमित दायरें में बाँध रखे है. जब इंसान इंसानियत से ऊपर उठकर सोचता है तो उसके मन में गांधी जैसे ही विचार आते है.
G = Great
A = Amazing
N = Nationalist
D = Daring
H = Honest
I = Indain
Happy Gandhi Jayanti
गांधी जी के सपनों को फिर से सजाना हैं,
लहू का एक-एक कतरा देकर इस देश को बचाना हैं,
बहुत गाये आजादी के गीत हमने
अब हमें भी दिल से देशभक्ति का फ़र्ज निभाना हैं.
गाँधी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
अहिंसा का वो पुजारी,
जिसने हिम्मत नहीं हारी,
कुर्बान कर दी अपनी जान को
जिसका जन जन है आभारी.
Happy Gandhi Jayanti
दुबला-पतला साधारण सा वेश था,
वो कभी नहीं करते थे अभिमान
खादी की एक धोती पहनते थे
जो बढ़ाती थी बापू की शान.
Happy Gandhi Jayanti
गांधी जयंती पर पूरी दुनिया से यहीं कहना है,
जिन्दगी का हर जंग सत्य और अहिंसा से जीतना है.
हैप्पी गाँधी जयंती
Gandhi Shayari in Hindi
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
Gandhi Jayanti Shayari in Hindi
देश के लिए जिसने ऐशो आराम को ठुकराया था
त्याग विदेशी वस्त्र उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने आजादी का गीत गाया था
देश का था वो अनमोल दीपक जो महात्मा कहलाया था
हैप्पी गांधी जयंती
जब जन जन बोला सत्य अहिंसा की बोली,
तब गली-गली जली विदेशी कपड़ो की होली.
हैप्पी गाँधी जयंती
गांधी एक विचार है,
विचार कभी मरा नहीं करते हैं,
गांधी हमारे दिलों-दिमाग में
हमेशा जिन्दा रहेंगे.
Happy Gandhi Jayanti
देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के
हैप्पी गांधी जयंती
गाँधी जी की शायरी
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
Gandhi Jayanti Shayari in Hindi
कर्म ही मेरी पूजा हैं,
खादी मेरी शान है,
सच्चा मेरा करम है
और हिन्दुस्तान मेरी जान हैं.
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर देखों,
तुम्हारी जिन्दगी में आएगी बहार ही बहार,
गांधी जयंती पर दिल खोलकर करों जय जय कार.
Happy Gandhi Jayanti Shayari in Hindi
ओ परम तपस्वी परम वीर,
ओ सुकृति शिरोमणि, ओ सुधीर,
कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान,
बापू तुम हो महान, जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम.
अंग्रेजों के सामने झुके नहीं,
ख़ुद से उनको ये आस था,
शरीर में ताकत नहीं थी,
पर मन में आजादी का विश्वास था.
Happy Gandhi Jayanti
बापू पर शायरी
गांधी जी के ख़्वाबों को सच कर दिखाना है
सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को बचाना है
बहुत भाषण दिया और आजादी के गाने गायें
पर अब हमें भी देशभक्ति का फ़र्ज़ निभाना है
हैप्पी गाँधी जयंती
भारत के गौरव, भारत की शान
गांधी जी थे व्यक्ति महान
दुश्मन भी जिसका करते थे मान
भारत का जन जन जिसका करता है सम्मान
ऐसे महात्मा गांधी के चरणों में मेरा शत शत प्रणाम.
हैप्पी गाँधी जयंती
जिन्दगी में तुम अपने हमेशा ये याद रखना,
सत्य और अहिंसा के जज्बात रखना.
हैप्पी गाँधी जयंती
गाँधी जयंती पर कविता
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
आँधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की लड़ाई
दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई
दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई
वाह रे फ़कीर खूब करामात दिखाई
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
शतरंज बिछा कर यहाँ बैठा था ज़माना
लगता था मुश्किल है फ़िरंगी को हराना
टक्कर थी बड़े ज़ोर की दुश्मन भी था ताना
पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना
मारा वो कस के दांव के उलटी सभी की चाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े
मज़दूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े
हिंदू और मुसलमान, सिख पठान चल पड़े
कदमों में तेरी कोटि कोटि प्राण चल पड़े
फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
मन में थी अहिंसा की लगन तन पे लंगोटी
लाखों में घूमता था लिये सत्य की सोंटी
वैसे तो देखने में थी हस्ती तेरी छोटी
लेकिन तुझे झुकती थी हिमालय की भी चोटी
दुनिया में भी बापू तू था इन्सान बेमिसाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
जग में जिया है कोई तो बापू तू ही जिया
तूने वतन की राह में सब कुछ लुटा दिया
माँगा न कोई तख्त न कोई ताज भी लिया
अमृत दिया तो ठीक मगर खुद ज़हर पिया
जिस दिन तेरी चिता जली, रोया था महाकाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
साबरमती के सन्त तूने कर दिया कमाल
गाँधी की राह पर चलने वाला,
सत्य-अहिंसा की बात कहने वाला,
एक नए युग को जीता है
गाँधी के आदर्शों को मानने वाला.
Happy Gandhi Jayanti
जो सत्य-अहिंसा की ताकत को पहचानता है,
वो महात्मा गाँधी के बताएं मार्ग पर चलता है.
हैप्पी गाँधी जयंती
2 October Shayari
गांधी जी के विचारों को अपने मन में उतारना है,
जन-जन को अपने योगदान से देश का भविष्य संवारना है.
गाँधी जी अच्छे लोगो के हृदय में विराजमान है,
गांधी जी भारत देश की शान और सम्मान है.
सत्य-अहिंसा के मार्ग पर अपने कदम आगे बढायें,
2 अक्टूबर गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.
अगर दुनिया का हर इंसान गांधी हो जायें,
दुनिया की सारे समस्याएं आधी हो जायें.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनायें
Gandhi Jayanti Quotes in Hindi
अहिंसा का ज्ञानपूर्वक पालन मनुष्य को
नया जन्म देता है, उसे बदलता है.
महात्मा गाँधी
सत्य बिना जन समर्थन के भी
खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है.
महात्मा गाँधी
थोड़ा सा अभ्यास
बहुत सारे उपदेशों से बेहतर है.
महात्मा गाँधी
अपनी गलती स्वीकारना
झाड़ू लगाने के समान है, जो
धरातल की सतह को चमकदार
और साफ़ कर देती है.
महात्मा गाँधी
गाँधी जयंती पर अनमोल विचार
खुद में वो बदलाव लाइए,
जो दुनिया में देखना चाहते है.
महात्मा गाँधी
अस्पृश्यता का मूल उद्गम
धर्म में नहीं है, उच्चता के झूठे
अहंकार ने ही अस्पृश्यता
को जन्म दिया है.
महात्मा गाँधी
व्यक्ति की पहचान उसके
कपड़ो से नहीं, उसके चरित्र
से होती है.
महात्मा गाँधी
ईश्वर द्वारा निर्मित जल और
वायु की तरह सभी चीजों पर
सबका सामान अधिकार होना चाहिए।
महात्मा गाँधी
Gandhi Jayanti Message in Hindi
महात्मा गांधी के विचारों का अनुकरण
जो व्यक्ति, समाज या देश करेगा। वह
सुखी, समृद्ध और मजबूत होगा।
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
जिन्हें पता नहीं है सत्य और अहिंसा
से कैसे लड़ा जाता है, उन्हें महात्मा
गांधी की लिखी किताबें जरूर पढ़नी चाहिए।
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
हिंसा से डर पैदा होता है,
अहिंसा से प्रेम उत्पन्न होता है,
झूठ बोलने से इंसान दुख की तरफ बढ़ता है
सत्य बोलने से सुख की ओर बढ़ता है।
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Gandhi Jayanti Shayari Image
Gandhi Jayanti Shayari Photo
गांधी जयंती फोटो
सत्य अहिंसा पर शायरी
सत्य और अहिंसा को मानते है,
इसकी ताकत को पहचानते है,
गाँधी के विचार पूरी दुनिया के लिए वरदान है
इस बात को सभी लोग जानते है.
मानव के अंदर मानवता भरता है,
इंसान के अंदर इंसानियत भरता है,
यह सत्य अहिंसा का हथियार
आज भी चमत्कार करता है.
गाँधी जयंती क्यों मनाया जाता है?
गांधी जी ने स्वतंत्रता के लिए पूरे जीवन संघर्ष करते रहे. छुआछूत, समाजिक असामनता और कई रूढ़िवादी विचारों को खत्म करके एक नये समाज की नीव रखी. उनके सत्य और अहिंसा के विचार, उनका सादा जीवन हर व्यक्ति के लिए एक प्रेरणा है. उनका जीवन हर व्यक्ति के लिए एक आदर्श है. गांधी जी के जीवन के बारें में पढ़ कर, सुन कर प्रेरणा मिलती है. इसलिए हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस दिन अवकाश भी रहता है.
गांधी एक प्रेरणा है, प्रेरणा कभी मरा नहीं करते
कोई युद्ध बिना हथियार या बिना खून बहायें नहीं जीता जा सकता है, किन्तु गांधी जी ने भारत के स्वतंत्रता की लड़ाई सत्य और अहिंसा के बल पर लड़ी. गांधी जी के विरोध करने का तरीका बड़ा ही अनोखा होता था जिसके कारण अंग्रेजी हुकूमत भी उनके आगे नतमस्तक हो जाती थी.
महात्मा गाँधी एक ऐसे विचार है जो कभी मरते नहीं है. गाँधी लाखों करोड़ों लोगो के दिलों में आज भी जिन्दा है और भविष्य में भी जिन्दा रहेंगे. सत्य और अहिंसा ऐसा अस्त्र है जिससे पूरे समाज का भला होता है.
गाँधी जयंती शायरी, महात्मा गांधी पर शेरो शायरी, महात्मा गाँधी की शायरी, महात्मा गांधी पर शायरियां, गाँधी पर शेर, गाँधी जयंती स्टेटस, गाँधी जयंती स्टेटस हिंदी, महात्मा गांधी शायरी हिंदी, महात्मा गांधी की शायरी, महात्मा गांधी शेर शायरी, महात्मा गाँधी शायरी इन हिंदी, महात्मा गांधी पर सुविचार, गाँधी जयंती शायरी 2022 आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं.
इस पोस्ट में गांधी जयंती 2022 पर बेहतरीन Shayari, Status, Quotes दिए हुए हैं. आशा करता हूँ कि आपको ये पसंद आयें होंगे. आप अपने विचारों को ईमेल के माध्यम से हमारे साथ साझा कर सकते हैं. इस वेबसाइट को बेहतर बनाने के लिए अपने सुझाव जरूर भेजे.
इसे भी पढ़े –
- अहिंसा पर अनमोल विचार
- महत्मा गांधी के अनमोल विचार
- गाँधी जयंती पर नारे | Gandhi Jayanti Slogans in Hindi
- महात्मा गाँधी के बारे में 10 रोचक जानकारियाँ
- लाल बहादुर शास्त्री पर शायरी | Lal Bahadur Shastri Shayari in Hindi
- Bhagat Singh Shayari | भगत सिंह शायरी
- महात्मा गांधी पर कविता | Poem on Mahatma Gandhi in Hindi