Rose Day 2024 Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में आपको रोज डे शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि मिलेंगे. इन शेरो-शायरी के माध्यम से प्रेमी-प्रेमिका एक दुसरे को अपने प्रेम का इजहार कर सकते हैं.
Rose Day प्रतिवर्ष 7 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को लाल गुलाब का फूल देकर अपनी प्रेम का इजहार करता है. कुछ दंत कथाओं में ऐसी मान्यता है आज के दिन प्यार का इजहार करने पर कोई लड़की मना नही करती है. हकीकत में एक प्रेमी के लिए हर दिन वैलेंटाइन डे की तरह ख़ास और स्पेशल होता है.
- वैलेंटाइन डे शायरी | Valentine Day Shayari Hindi
- Valentine Day History वैलेंटाइन डे हिस्ट्री
- Rose Day Image Wallpaper Shayari in Hindi | रोज डे इमेज शायरी फॉर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड
Rose Day Shayari in Hindi | रोज डे शायरी हिंदी में
मोहब्बत के गुलाब को संभाल कर रखना,
पूरी जिन्दगी महकाती रहेगी ये याद रखना.
गुलाब उसे भेजता हूँ जिससे प्यार निभा सकूँ,
चाहता हूँ उसको जिसे पा सकूँ,
दिल में आपकी जगह है बहुत खास,
सारी ख़्वाहिशें पूरी हो जाती है
जब होती हो तुम पास.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
आज बड़ी उलझन में हूँ,
गुलाब को कैसे गुलाब दूँ.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगा सच्चा प्यार तो आएगा जवाब,
अगर ना आया तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए वक्त
नही था उसनके पास.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
Rose Day Shayari in Hindi for Girlfriend
अगर कुछ बनना हैं तो गुलाब का फूल बनो,
क्योकि ये फूल उसके हाथ में भी
ख़ुशबू छोड़ देता हैं,
जो इसे मसल कर फेंक देता हैं.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
फूल बनकर हम महकना जानते हैं,
मुस्कुरा के हम गम भूलना जानते हैं,
लोग ख़ुश होते हैं हमसे क्योकि,
बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
Rose day Shayari in Hindi for Boyfriend
इक रोज उनके लिए जो मिलते नही रोज-रोज,
मगर याद आते हैं रोज-रोज.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
आपके होंठो पर सदा खिलता गुलाब रहे,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहें.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
Happy Rose Day Shayari 2024
दूर आपसे हैं हम पर कोई शिकवा नही हैं,
दूर होते हुए भी भुलाने वाले हम नही हैं,
हर दिन मुलाक़ात न हो तो कोई बात नही,
आपकी याद आपकी मुलाकात से कोई कम नही.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
अजीब ख्वाहिश में हम खो जाए,
तुम्हारी गोद में सर रखकर सो जाए,
हम पे तुम एक एहसान तो करदो,
एक बार अपना दिल हमारे नाम तो करदो.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
फ़िजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार का छलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाये फ़िरते हैं हम याद तुम्हारी,
मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम.
हैप्पी रोज डे ( Happy Rose Day )
Happy Rose Day Shayari for Wife in Hindi
आशिक़ों के महबूब के पैरो की धूल हूँ
हाँ मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
होठों जैसे पंखुड़ियाँ मेरी कोमल
काँटों से बच के ज़रा कहीं हो न जाओ घायल
मैं तोहफा बनकर पहुँच जाता हूँ जहाँ
मुझे देख मुस्कुरा देता है सारा जहाँ.
Happy Rose Day
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते हे तो कुछ पाते हैं,
प्यार गुलाब हैं जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते है.
Happy Rose Day
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा,
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा,
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा.
Rose Day Shayari in Hindi for Husband
आपके आने से जिन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी सूरत है,
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत है.
मेरी जाने जाना मैंने तुझे प्यार किया,
सारी दुनिया के आगे इकरार किया,
तुझे देखा बस तेरा हो गया
तेरी मीठी मीठी बातो में खो गया.
प्यार के समन्दर में सब डूबना चाहते है,
प्यार में कुछ खोते है तो कुछ पाते है,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को सिर्फ चूमना चाहते है.
Happy Rose Day My Love
Rose Sad Shayari
किताब-ए-दर्द का सूखा गुलाब नही होना मुझे,
मोहब्बत में इस तरह भी कामयाब नही होना मुझे.
बीते साल के बाद फिर से रोज डे आया है,
मेरी आँखों में सिर्फ तेरा ही सुरूर छाया है,
जरा तुम आकर तो देखो एक बार
तुम्हारे इन्तजार में पूरे घर को सजाया है.
Rose Day Shayari in Hindi for Friend
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुराकर गम भुलाना जिन्दगी है,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ
हार का खुशियाँ कमाना भी जिन्दगी है.
Happy Rose Day Friend
जिसको पा ना सके वो जनाब हो आप,
मेरी ज़िन्दगी का पहला खवाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप
2024 रोज डे मुबारक हो
फूल खिलते रहे आपकी ज़िन्दगी की राहो में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाहों में
कदम कदम पर मिले खुशियाँ आपको,
दिल देता हैं यही दुआ बार बार आपको
Happy Rose Day 2024
Rose Day Shayari in English
Gulab To Sirf Mohabbat ka Paigam Deta Hai,
Aashik To Mohabbat Me Apni Jaan Deta Hai.
Happy Rose Day
Jise Hamesha Chahta Rahonga Wo Gulab Ho Tum,
Mere Jeevan Ka Sabse Khoobsorat Khwab Ho Tum.
Rose is red, Sky is Blue
O My Darling I Love You.
Happy Rose Day 2024
Mohabbat Ke Gulab Ko Sambhal Kar Rakhna,
Poori Jindagi Mahakti Rahegi Ye Yaad Rakhna.
Happy Rose Day Shayari in Hindi
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या प्यारा सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे खुबसूरत गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ.
Happy Rose Day MY Love
बड़े ही चुपके से भेजा था मेरे मेहबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्भख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया
हैप्पी रोज डे
Happy Rose Day Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend
रोज-रोज Rose Day आये,
फिर तू मेरे लिए गुलाब लाये,
इसी बहाने से सही,
तू मुझसे मिलने तो आये.
जिसे पाया न जा सके वो जनाब है आप,
मेरी जिन्दगी का पहला ख्वाब है आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन
मेरी जिन्दगी के सबसे खूबसूरत गुलाबा है आप.
Happy Rose Day 2024
Happy Rose Day Shayari in Hindi for Wife
गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती है.
Happy Rose Day
नजरों से नजरे मिलने लगी है,
मेरी जान गुलाब सी खिलने लगी है.
हैप्पी रोज डे
अपनी जान को गुलाब कहते है,
हकीकत भी अब ख्वाब लगते है.
Happy Rose Day
Rose Day Romantic Shayari in Hindi
मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नही,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाय मुझ पर किसी का हक नही.
किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नही,
जितना मुझमें तुम महकते हो.
Rose Day Wishes in Hindi for Girlfriend Boyfriend
यूँ तो प्यार जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं है मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा है तुझे.
Happy Rose Day 2024
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब दूँ,
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ,
आकर तेरी जुल्फों के साये में
सारी दुनिया को भुला दूँ.
गुलाब दिवस की शुभकामनाएँ
इस पोस्ट में आपको रोज डे शायरी 2024, Rose Day Shayari 2024, Rose Day Shayari in Hindi For Boyfriend Girlfriend Wife Husband, Rose Day Shayari Image in Hindi, रोज शायरी हिंदी , रोज शायरी, गुलाब शायरी 2 लाइन्स, रोज डे शायरी हिंदी, गुलाब शायरी हिंदी, रोज डे वॉलपेपर, Rose Day Shayari Hd, Rose Sad Shayari, Rose Day Shayari For Best Friend, Rose Day Shayari in Hindi For Girlfriend, Rose Day Shayari for Wife in Hindi आदि दिए हुए हैं. जरूर पढ़े और शेयर करें.
Rose Day Shayari Video
इसे भी पढ़े –