चुनाव शायरी स्टेटस| Chunav Shayari Status Quotes in Hindi

Political Chunav Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन चुनाव शायरी स्टेटस इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

चुनाव जब आता है तब हर पार्टी के नेता बड़े जोर-शोर से जनसंवाद करते है. उनके भाषणों से लगता है कि अब देश के हालात बदल जायेंगे. और भारत से गरीबी पूरी तरह मिट जायेगी. लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब शांत हो जाते है. बाद में जनता को टूटी सड़क, बेरोजगारी, महंगाई, सरकारी ऑफिस में भ्रष्टाचार ( Corruption ), गरीबों को इन्साफ के लिए दर-दर की ठोकरे ही मिलती है.

सोच कर हैरानी होती है एक चुनाव में एक नेता करोड़ो रूपये खर्च कर देता है और हार जाने के बाद कोई गम नही होता है. क्योंकि बेईमानी का उसके पास इतना पैसा होता है. अगर कोई गरीब नेता बन जाता है तो वह मात्र पांच वर्ष में इतने पैसे कमा लेता है कि आने वाली उसकी कई पुश्तें बैठ कर खाती है.

 Chunva Shayari in Hindi

भारत जैसे देश में चुनाव एक व्यवसाय ( Business ) बन गया है. जिसे कुछ भी पढ़ने नही आता है और जो कुछ कर नही पाता है. वह किसी नेता के साथ लग जाता है या किसी पार्टी के साथ जुड़ जाता है. बाद में धीरे-धीरे खुद को एक भ्रष्ट नेता बना ही लेता है.

इस पोस्ट में Chunav Shayari in Hindi, Chunav Status in Hindi, Chunav Quotes in Hindi, चुनाव शायरी हिंदी में , इलेक्शन शायरी , पोलिटिकल शायरी, राजनीति शायरी, Rajneti Shayari, Political Shayari, Election Shayari, Chunav Shayari, Chunav Status, चुनाव शायरी, चुनाव स्टेटस, Chunav Quotes, Bihar Chunav Shayari, Delhi Chunav Shayari, Uttar Pradesh Chunav Shayari आदि दिए गये हैं.

चुनाव शायरी | Chunav Shayari | Election Shayari

Chunav Shayari in Hindi | Chunav Status in Hindi | Chunav Quotes in Hindi | चुनाव शायरी | चुनाव स्टेटस

बड़ा महँगा हर सामान का भाव हो जाता है,
जब हमारे देश में सम्पन्न चुनाव हो जाता है.


‘सरहदों पर बहुत तनाव है क्या,
कुछ पता तो करो चुनाव है क्या,
और खौफ बिखरा है दोनों समतो में,
तीसरी समत का दबाव है क्या’.
डॉ. राहत इंदोरी


राजनीति का रंग भी बड़ा अजीब होता हैं,
वही दुश्मन बनता है जो सबसे करीब होता हैं.


Bihar Chunav Shayari

बिहार से बड़ा प्यार है ऐसा हर नेता जताते है,
नौकरी और रोजगार की बात करो तो चुप हो जाते है.


Chunav Shayari in Hindi | Chunav Status in Hindi | Chunav Quotes in Hindi | चुनाव शायरी | चुनाव स्टेटस

चुनाव के समय नेता हर घर जाकर मुलाक़ात करते है,
चुनाव जीतने के बाद पांच साल तक कोई बात नही करते है.


Chunav Shayari 2020

जरूरत पर सब यार होते हैं,
जरूरत न हो तो पलट कर वार होते हैं,
चुनाव नजदीक आ रहा हैं बच के रहना
क्योंकि ज्यादातर नेता गद्दार होते हैं.


पैसा लेकर चुनाव न करें,
किसी नेक को मतदान करें,
भारत का निर्माण करें,


Chunav Status in Hindi

Chunav Shayari in Hindi | Chunav Status in Hindi | Chunav Quotes in Hindi | चुनाव शायरी | चुनाव स्टेटस

चुनाव में पैसा तो खूब बांटा जाता है,
बाद में जनता का ही जेब काटा जाता है.


नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है
– राहत इंदौरी


जरूरी नही है कि चोरों का एक ही हो घराना,
दर्द और राजनीति का रिश्ता है पुराना.


राजनीति भी रंग-रंगीली हैं,
कुछ ने तो बाप की ज़ागीर समझ ली हैं.


चुनाव शायरी हिंदी में

राजनीति में भ्रष्टाचार कुछ इस तरह से होती है,
दाएँ हाथ से करें तो बाएँ हाथ को पता नही होती है.


राजनीति की मार ने नेताओं को क्या-क्या सिखा दिया,
बड़े-बड़े वीर नेता को जनता के क़दमों पर झुका दिया.


किसी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होगा.


चुनाव जीत की शायरी | Chunav Jeet Ki Shayari

राजनीती में साम-दाम-दंड-भेद सब अपनाया जाता हैं,
जरूरत पड़े तो दुश्मन को भी दोस्त बनाया जाता हैं.


बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो.


मेरी बातों से जो जाहिर हैं छिपायें कैसे,
तेरी मरजी के मुताबिक़ नजर आएं कैसे.


चुनाव स्टेटस

जिन्दा रहे चाहे जान जाएँ,
वोट उसी को दो जो काम आएँ.


सुना है आज समन्दर को बड़ा गुमान आया हैं,
उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ तूफ़ान आया हैं.


नेताओं ने ये कैसा हिन्दुस्तान कर दिया,
बेजान इमारतों को भी हिन्दू मुसलमान कर दिया.


Chunav Shayari Hindi

हर आदमी में होते है दस बीस आदमी
जिस को भी देखना हो कई बार देखना
निदा फ़ाजली


फिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मिरा मक्सद नहीं
मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए.
दुष्यंत कुमार


Shayari on Chunav in Hindi | चुनाव पर शायरी | चुनाव की शायरी | Chunav Shayari Image in Hindi

आप भी सुनिए नेता जी क्या-क्या कह रहे हैं,
दौरे तरक्की में भी दर्द गरीब ही सह रहे हैं.


चुनावी दौर है क्या किसी पर ऐतबार करना,
अबकी बार कुछ अच्छा होगा,
ये सोचकर क्या दिल बेकरार करना.


चुनाव शायरी बीजेपी | Chunav Shayari BJP

ना किसी नेता के अनुरक्त बनों,
ना किसी पार्टी के भक्त बनों
दोस्तों सिर्फ़ देश भक्त बनों.


अपनी तिजोरी तो हर कोई भरता हैं,
ऐसा नेता चुनो जो देश के लिए कुछ करता हैं.


Chunav Quotes in Hindi

हर बार चुनाव कोई मक्कार नेता जीत जाता है,
और हर बार की तरह जनता ठगी सी रह जाती है.


चुनाव के समय जनता का भाव बढ़ जाता है,
और अन्य सामानों का भाव बड़ा ही कम हो जाता है.


चुनाव का माहौल बड़ा ही रंगीन होता है,
हर नेता के पास हकीम होता है,
नेता जी कैसे जीतेंगे, वोट कैसे खरीदेंगे
इसका उनके पास स्कीम होता है.


Chunav Shayari in English

Bada Mahnga Har Saaman Ka Bhav Ho Jata Hai,
Jab Hamaare Desh Me Sampnn Chunav Ho Jata Hai.


Rajneeti Ka Rang Bhi Bada Ajeeb Hota Hai,
Wahi Dushman Banta Hai Jo Sabse Kareeb Hota Hai.


Chunav Ke Samay Neta Har Ghar Jakar Mulakaat Karte Hai,
Chunav Jeetne Ke Baad Paanch Saal Tak Koi Baat Nahi Karte Hai.


Chunav Me Paisa To Khoob Baata Jata Hai,
Baad Me Janta Ka Hee Jeb Kata Jata Hai.


चुनाव पर शायरी

Chunav Shayari in Hindi | Chunav Status in Hindi | Chunav Quotes in Hindi | चुनाव पर शायरी | चुनाव पर स्टेटस

चुनाव में करते है अजीबों-गरीब बातें,
काश ये नेता थोड़ा पढ़ाई करके आते.


चुनाव पर ही कर देते है इतना खर्चा,
तो देश के विकास की कैसे हो चर्चा.


जब चुनाव का माहौल गरम हो जाता है,
तब नेता जी का स्वभाव नरम हो जाता है.


विधानसभा चुनाव शायरी

कौन कहता है ये सुधर रहे है,
नेता देश को धीरे-धीरे कुतर रहे है,
ये मसीहा बनकर गरीबों की बस्ती में
बड़ी महँगी-महँगी कारों से उतर रहे है.


नेताजी के व्यवहार में बड़ा बदलाव आ गया है,
अपने प्रदेश में विधानसभा चुनाव आ गया है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles