Corruption Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi – इस पोस्ट में भ्रष्टाचार पर बेहतरीन शायरी दी गयी हैं, इन शायरी को जरूर पढ़े और शेयर करें. भ्रष्टाचार एक ऐसी बीमारी है जो देश की तरक्की में बाधक हैं. इसमें सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे लोग और धनाढ्य लोग शामिल होते हैं, जो अपने ज्ञान और पैसे का गलत प्रयोग करके अपने स्वार्थो की पूर्ति करते हैं.
Corruption Shayari in Hindi

गरीब भ्रष्टाचारियों को शर्मसार कर जाते है,
ईमान नहीं बेचते है, भले ही मर जाते है.
दुआ, प्रार्थना, भक्ति, पूजा सबस बेकार है,
अगर तुम्हारे जहन में आज भी भ्रष्टाचार है.
सुनते वहीं है जिसमें उनकी अपनी भलाई हो,
कहते वहीं है जिसमें उनकी अपनी कमाई हो.
Corruption Status in Hindi

पुलिस छोड़ रही है अपराधी को लेकर पैसा,
जनता को चौकीदार लग रहा है डाकू जैसा।
भ्रष्टाचार से सब बर्बाद है,
क्या देश सच में आजाद है.
आज फिर एक गरीब ईमान बेच आया,
घर खुशियाँ लाया और भर पेट खाना खाया.
राजनीति के चक्कर में गलत चल रहें बयान,
जिनका फ़ायदा उठा रहा है पकिस्तान.
Corruption Quotes in Hindi

जमीर बेच कर अमीर
तो बन गए पर याद रखना
साहब !!! नर्क में अकेले ही
जाना पड़ेगा। कर्मों का पाई-पाई
हिसाब होगा।
भ्रष्टाचार हर देश की एक ऐसी बीमारी है,
कितनी भी कोशिश कर ली जाएँ लेकिन
इसे पूर्णतः खत्म नहीं किया जा सकता है.
ऐसा सब सोचते थे कि एक दिन
शिक्षित समाज भ्रष्टाचार को हटायेगा,
पर शिक्षित समाज सोचता है कि
ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ेगा तो सब में ज्यादा-ज्यादा बटेगा.
Corruption Slogans in Hindi

मेरा भारत देश महान है इसलिए
यहाँ सौ में से निन्यानवे नेता बेईमान हैं.
नेताओं की जो ये अकड़ है,
भ्रष्टाचार की वही जड़ है.
यहाँ तहजीब बिकती हैं यहाँ फरमान बिकते है,
जरा तुम दाम तो बोलो यहाँ ईमान बिकते हैं.
Corruption Shayari 2 Lines

राजनीति के चाणक्य अब चांदी कूट रहे हैं,
है जो सब जगह फेल वही राजनीति में लूट रहे हैं.
जंगल जंगल ढूंढ रही है मृग अपनी कस्तूरी को,
कितना मुश्किल है तय करना ख़ुद से ख़ुद की दूरी को.
बेईमान नेता किसी तवायफ़ से कम नही हैं,
इनको बस वोट चाहिए इनको किसी की फ़िक्र नहीं हैं.
Corruption Shayari in Hindi
ये जो हालात हैं ये सब सुधर जायेंगे,
पर कई लोग निगाहों से उतर जायेंगे.
करप्शन शायरी
सच कोने में है दुबका,
दरारों से झांक रहा है,
झूठ मदमस्त हो
चौराहें पर नाच रहा है.
वक्त तो सिर्फ वक्त पे ही बदलता हैं,
बस इंसान ही है जो किसी भी वक्त बदल जाता हैं.
शिक्षित बनो और भ्रष्टाचार को भगाओ,
एक जिम्मेदार नागरिक बनकर आगे आओ.
करप्शन स्टेटस
ये भूख-प्यास-तलब जिसकी है मेहरबानी,
उसी का काम हैं सबको मिले दाना-पानी.
उड़ने दो मिट्टियों को आखिर कहाँ तक उडेंगी,
हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीन पर ही गिरेंगी.
Corruption Quotes in Hindi
कुछ के लिए, सब कुछ दांव पर हैं,
तुष्टीकरण आखिरी पड़ाव हैं.
भ्रष्टाचार पर शायरी
भ्रष्टाचार से तो हर कोई परेशान है,
पर गरीबों का सबसे ज्यादा नुकसान है.
Shayari on Bhrashtachar
इतने बेताब इतने बेकरार क्यूँ हैं,
लोग जरूरत से ज्यादा होशियार क्यूँ हैं,
मुँह पर तो सभी दोस्त हैं लेकिन
पीठ पीछे दुश्मन हजार क्यूँ हैं.
भ्रष्टाचार के खिलाफ स्टेटस
ना खाता, न बही,
जो नेता कहें वही सही.
भ्रष्टाचार के बहुत से ऐसे मसले है,
जिन पर चर्चा ना छिड़े तो ही अच्छा है.
शर्म आती है मुझे यह बात कहते-कहते,
किसनों के बच्चे मर गये भात कहते-कहते.
रिश्वत लेने पर शायरी
यूँ तो रिश्वत की कमाई से घर भर जाता है,
पर सच कहूँ तो इससे दुआओं का असर जाता है.
दूसरों को सदाचार उपदेश,
ख़ुद करप्शन से ही श्री गणेश.
Corruption Slogans in Hindi | करप्शन स्लोगन्स हिंदी में
- न पैसे ले – न पैसे दे, भ्रष्टाचार दूर करने में अपना योगदान दे.
- जिस-जिस ने देश को लूटा है, बाद में उनका किस्मत उनसे रूठा है.
- उठो सोचो एक अलख जगाये, भ्रष्टाचार मुक्त जीवन जीने की कसम खाए.
- देश को उन्नति की ओर बढ़ाये, देश से भ्रष्टाचार मिटाये.
- पूरे देश में बजाओं डंका, भ्रष्टाचार की जलाओ लंका.
- भ्रष्टाचार को अगर भगाना है, हर नागरिक को आगे आना है.
राजनीतिक विचारों में काफी बदलाव हुआ है. भ्रष्टाचार पर भी वार हुआ है लेकिन आज भी बहुत से सरकारी अधिकारी और नेता ऐसे है जो भ्रष्टाचार करने से डरते नहीं है. पारदर्शिता के अभाव और क़ानून का फायदा उठाकर बच जाते है. अक्षिक्षा भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है. सबको अपना काम जल्दी करवाना है इस जल्दी में करवाने के चक्कर में लोग घूस देते है और भ्रष्टाचार को बढ़ाते है.
कई विभाग में सरकारी कर्मचारी हस्ताक्षर करने के और वहां के बाबू-चपरासी हस्ताक्षर करवाने के पैसे लेते है. ऐसे विभागों में एक डाक विभाग होना चाहिए जहाँ हर व्यक्ति अपने फाइल को जमा कर दे और अधिकारी 3-4 दिन के अंदर उस फाइल पर हस्ताक्षर करना ही पड़े. फाइल जमा होने से पहले वहाँ के अधिकारी और कर्मचारी उसकी कमियों को बताये और सही करवाएं। पारदर्शिता बढ़ेगी तभी भ्रष्टाचार मिटेगी।
आशा करता हूँ यह लेख Corruption Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
इसे भी पढ़े –