बिज़नस शायरी | Business Shayari Status in Hindi | व्यापार पर शायरी

Business Shayari Status Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में बिज़नेस शायरी स्टेटस और व्यापार पर बेहतरीन शायरी दिए हुए हैं। इन्हें जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें।

हर व्यक्ति अपने जीवन में एक बड़ा और अच्छा बिज़नस जरूर करना चाहते हैं। ज्यादतर लोगो के पास “Business Idea” भी होता है। लेकिन आर्थिक असुरक्षा के डर की वजह से या आत्मविश्वास की कमी के कारण शुरू नहीं कर पाते हैं। लेकिन इस Technology के दौर में आप नौकरी के साथ-साथ अपना Business भी कर सकते हैं।

Business Shayari

इस लेख में बिज़नेस शायरी स्टेटस (Business Shayari Status) आदि आपके Motivation और Inspiration के लिए दिए हुए हैं।

Best Business Shayari in Hindi

Business Shayari in Hindi
Business Shayari in Hindi | बिज़नेस शायरी इन हिंदी

जिनमें अक्ल की कमी हैं
वही तकरार करता हैं,
वरना आज के दौर में
हर कोई व्यापर करता हैं।


देश के युवाओं को जोखिम
लेने से नहीं डरना चाहिए,
अगर आँखे बुन रही हो ख्वाब बड़ी
तो उसे बिज़नेस करना चाहिए।


जिसने खुद की ताकत को जान लिया,
उसने वक़्त की कीमत को पहचान लिया,
अपने आत्मविश्वास और धैर्य के बल पर
उसने बड़ा बिज़नेस करने का ठान लिया।


भीड़ लगाएं बैठी है दिक्क़ते सारी
और उलझनें सारी कतार में हैं,
इस महंगे से व्यापार के हम
आजकल बड़े साहूकार में हैं।


तुम्हें बिकना है तो व्यापार भी हो सकता है
चाहने वाला ख़रीदार भी हो सकता है,
अपने दुश्मन को अभी शक की निगाहों से ना देख
तेरा क़ातिल तो तेरा यार भी हो सकता है।


बेहतरीन बिज़नस शायरी हिंदी में

बिज़नस शायरी हिंदी में
बिज़नस शायरी हिंदी में | Business Shayari Hindi Me

जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं,
वो नौकरी करते हैं,
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं,
वो व्यापार करते हैं।
Best Business Shayari


सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,
जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें,
बस सितारें छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।


कमाना सीख जाओगे
तो पैसे की कीमत समझ में आएगी,
मेहनत की कमाई ही
तुम्हारे बिज़नेस को बढ़ाएगी।


बिज़नस में अपनापन
तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं?
ये वक्त बताता हैं।
New Business Shayari


जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल उन्हें होती हैं सफलता
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें।


Business Status in Hindi

Business Status in Hindi
Business Status in Hindi | बिज़नेस स्टेटस इन हिंदी

कुछ इतने बेहतरीन ढंग से करो व्यापार,
कि ग्राहक करे तुम्हारे बिज़नेस का प्रचार।


जिसने किसी के समस्या का हल दिया,
उसने एक बड़ा बिज़नेस कल किया।


जब सुख और आराम को छोड़ा जाता है,
तब बिज़नेस के बुनियाद को जोड़ा जाता है।


जीवन में सच के साथ खड़े हो तो डरना नहीं,
इंसानियत को गिरवी रखकर व्यापार करना नहीं।


इस संसार में सिर्फ दिखावे का है प्यार,
घर छोड़ दो तो हर जगह होता है व्यापार।


Motivational Shayari for Business Man in Hindi

कोई नामुमकिन सी बात को
मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी
तू अलग चलकर दिखा।


संघर्ष में आदमी अकेला होता हैं,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती हैं,
जिस-जिस पर ये जग हँसा हैं,
उसी ने इतिहास रचा हैं।


आँखों में मंजिलें थी,
गिरे और संभलते रहे,
आँधियों में क्या दम था,
चिराग हवा में भी चलते रहे।


परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं ख़ामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं।


गिरने वाले को
होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को
चलना सिखाती हैं।


बिज़नस शायरी

खोल दे पंख मेरे, कहता हैं परिंदा, अभी और उड़ान बाकी हैं,
जमी नही है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी हैं,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ य नादान,
जितनी गहराई अंदर हैं, बाहर उतना तूफ़ान बाकी हैं।


एक रास्ता यह भी हैं,
मंजिलों को पाने का…
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हाँ में हाँ मिलाने का।


समझदार एक मैं हूँ,
बाकि सब नादान,
बस इसी भ्रम में घूम रहा
आजकल इंसान।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles