Business Shayari in Hindi – ज्यादातर लोग अपने जीवन में एक बड़ा बिज़नस जरूर करना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा भी कमाना चाहते हैं. इस पोस्ट में Business Shayari दी गयी हैं जो आपको जीवन में आगे बढ़ने, बिज़नस करने और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए Motivate करेगा. इसे एक बार जरूर पढ़े…आशा करता हूँ आपको यह जरूर पसंद आएगा.
Best Business Shayari in Hindi | बेहतरीन बिज़नस शायरी हिंदी में
गिरने वाले को होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं…
खोल दे पंख मेरे, कहता हैं परिंदा, अभी और उड़ान बाकी हैं,
जमी नही है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी हैं,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेबसी मत समझ य नादान,
जितनी गहराई अंदर हैं, बाहर उतना तूफ़ान बाकी हैं.
जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं,
वो नौकरी करते हैं…
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं,
वो व्यापार करते हैं…
Best Business Shayari
एक रास्ता यह भी हैं,
मंजिलों को पाने का…
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हाँ में हाँ मिलाने का…
सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना,
जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना,
हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें,
बस सितारें छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना…
जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल उन्हें होती हैं सफलता
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें.
बिज़नस में अपनापन तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं? ये वक्त बताता हैं…
New Business Shayari
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
वो लोग रहते हैं ख़ामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं…
समझदार एक मैं हूँ,
बाकि सब नादान,
बस इसी भ्रम में घूम रहा
आजकल इंसान…
आँखों में मंजिलें थी,
गिरे और संभलते रहे,
आँधियों में क्या दम था,
चिराग हवा में भी चलते रहे…
संघर्ष में आदमी अकेला होता हैं,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती हैं,
जिस-जिस पर ये जग हँसा हैं,
उसी ने इतिहास रचा हैं…
कोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी…तू अलग चलकर दिखा…