दिल्ली चुनाव शायरी स्टेटस | Delhi Election Shayari Status Quotes in hindi

Delhi Chunav Election Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में दिल्ली चुनाव पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

दिल्ली में चुनाव की गर्माहट है और पक्ष-विपक्ष एक दुसरे पर आरोप लगा रहे है. विकास और लोकतंत्र की बातों में मुझे खोखलापन नजर आता है. मैं तब लोकतंत्र को सफल और विकास को मानूंगा. जब नेता और अफसर के बच्चों के साथ गरीब का बच्चा भी शिक्षा पायेगा और अमीरों का जहाँ इलाज होता है वही गरीबों का भी इलाज होगा.

जितना दिमाग एक दुसरे में कमियां निकालने में लगाते है. काश बेरोजगारी की समस्या का हल निकालने में लगाते… काश शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में लगाते… काश विपक्ष पक्ष को देश के विकास में अपने सुझाव देता… काश जनसँख्या नियंत्रण पर क़ानून लाते… काश पर्यावरण पर को स्वच्छ बनाने के लिए पेड़ लगाते…काश हिन्दू-मुसलमान एक दुसरे से लड़ते नही और डरते नहीं…

राजनीति में किसी को अच्छा और किसी को बुरा कहना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है. क्योंकि कुछ समय बाद सत्ता को सत्ता का अहंकार होने लगता है. जिसकी वजह से गरीबो की आवाज सुनाई नही देता. चापलूसों की चापलूसी ही पसंद आती है.

दिल्ली चुनाव 2021, दिल्ली इलेक्शन 2021, Delhi Election 2021, Delhi Chunav 2021, Delhi Chunav Shayari in Hindi, Delhi Election Shayari in Hindi, Delhi Election Status, Shayari on Delhi Election 2021, Shayari for Election Speech, Shayari for Election Campaign, Election Shayari in Hindi.

Delhi Election Shayari in Hindi

शरीफ ईमानदार लोग राजनीति को गंदा समझते है,
इसलिए चोर-उच्चके इसे अपना धंधा समझते है.


चुनाव के वक्त गरीबों का मसीहा बन कर आते है,
गरीबों का वोट पाते ही ये घमंडी नेता बन जाते है.


Delhi Election Shayari

सरहद पर खड़े जवानों पर जो ऊँगली उठाते है,
समझ में मुझे नही आता वो सत्ता में कैसे आते है?


नेताओ की तारीफ़ में कुछ लोग क्यों लगे होते है?
क्या तुम्हें पता नही ये नेता किसी के सगे नही होते है.


Delhi Election Status in Hindi

हवाओं में इतना जहर है कि दिल्ली में दम घुट रहा है,
साहब आप लोग कैसी तरक्की की बात कर रहे है.


Delhi Election Shayari Status | Delhi Election Status | Delhi Chunav Shayari | Delhi Election Shayari in Hindi

चुनाव के वक्त यमुना की सफाई याद आती है,
सत्ता में आते ही याद्दाश्त कमजोर हो जाती है.


Delhi Chunav Shayari

दिल्ली उन्हें मत चुनना जो हिन्दू मुसलमान करते है,
मेरे दोस्तों, उन्हें चुनना जो देश का विकास करते है.


नेतृत्व की क्षमता जिसमे हो,
उसे नेता तुरंत होना चाहिए,
लोकतंत्र की गरिमा बचानी है
तो परिवारवाद का अंत होना चाहिए.


Delhi Election Status

ऐसे नेता देश का क्या नेतृत्व करेंगे,
जो पार्टी का ही नेतृत्व नही कर पा रहे है.


शर्म आती है, जब देश की सेना से सबूत माँगे जाते है,
दिल्ली के बौने नेता इस तरह से विरोध जताते है.


Delhi Chunav Shayari in Hindi

तिरे वादों पे कहाँ तक मिरा दिल फ़रेब खाए
कोई ऐसा कर बहाना मिरी आस टूट जाए
फ़ना निज़ामी कानपुरी


आदतन तुम ने कर दिए वादे
आदतन हम ने ए’तिबार किया
गुलज़ार


तुझ को देखा तेरे वादे देखे
ऊँची दीवार के लम्बे साए
बाक़ी सिद्दीक़ी


दिल्ली चुनाव शायरी

बरसों हुए न तुम ने किया भूल कर भी याद
वादे की तरह हम भी फ़रामोश हो गए
जलील मानिकपुरी


इनका बड़ा ही बौना कर्म है,
फिर भी नही आती इनको शर्म है.


दिल्ली वालों का विश्वास जिसने तोड़ा है,
उसे दिल्ली वालों ने कब छोड़ा है.


दिल्ली इलेक्शन स्टेटस

नेताओं को पता हो जनता काम देखती है,
ट्विटर पर होने वाला बकवास नही देखती है.


विश्वास ने ही जिस पार्टी को छोड़ दिया हो,
उस पर जनता का विश्वास करना मुश्किल है.


Delhi Chunav Shayari Status | Delhi Chunav Status | Delhi Chunav Shayari | दिल्ली चुनाव शायरी | दिल्ली चुनाव स्टेटस

देश के गद्दारों के मंसूबों पर चोट कर दें,
आओ आकर सच के पक्ष में वोट कर दें.


दिल्ली इलेक्शन शायरी

दिल्ली के चुनाव में उनको हरायेंगे,
जो चुनाव जीतने के लिए नफरत बढायेंगे.


लालच का लोलीपोप जो खाते है,
वही नेता चुनकर बाद में पछताते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles