Political Status in Hindi ( Rajniti Status in Hindi ) – इस पोस्ट में राजनीति पर बेहतरीन स्टेटस दिए हुए हैं जिसे आप अपने व्हाट्सऐप का स्टेटस बना सकते हैं. इसे आप फेसबुक या ट्वीटर पर शेयर करते हैं. इन बेहतरीन Political Status को जरूर पढ़े.
Political Status in Hindi | राजनीति पर नये स्टेटस
छप के बिकते थे जो अखबार…
सुना है इन दिनों वो बिक के छपा करते है.
गुरूर में इंसान को कभी इंसान नहीं दिखता,
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता.
समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध
जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनके भी अपराध.
पहले नेता बेहतर थे गाते राष्ट्र का गान,
राजनीति कभी नही किया स्वदेश का बदनाम.
Political Status in Hindi
जिनके वजूद होते हैं,
वो बिना “पद” के भी मजबूत होते हैं.
दिल की बात दुश्मन समझ ले,
तो समझो बस झगड़ा होता है,
समझ जाओ बस दो लाइनों से,
क्योंकि सच बहुत कड़वा होता हैं.
Status on Politics
बेईमानी अब आँखों की पानी चुराने लगी,
नामर्दी इंसानों को जवानी चुराने लगी,
हिन्द वालो तुम ये बैठ कर सोचना जरूर
कभी बर्मा से कन्धार तक हुकूमत थी
आज तिनके में क्यों लड़खड़ाने लगी.
मन से बड़ा कोई धाम न मिलेगा
विभीषण अगर बन भी गए,
तो अब राम ना मिलेगा.
Political Status
एक ही उल्लू काफी था बर्बाद गुलिस्तां करने को,
अंजाम गुलिस्तां क्या होगा, जब हर डाल पर उल्लू बैठा हो.
Status on Politics
सियासत नफ़रतों का जख्म भरने ही नहीं देती,
जहाँ भरने पे आता हैं तो मक्खी बैठ जाती हैं.
हम भी आराम उठा सकते थे घर पर रह कर,
हम को भी माँ-बाप ने पाला था दुःख सह-सह कर.
सच है, विपत्ति जा आती हैं,
कायर को ही दहलाती हैं,
सूरमा नहीं विचलित होते,
क्षण एक नहीं धीरज खोते.
Status on Politics
अपने अपने रहनुमाओं की अदाओं पर फ़िदा है सब,
ऐसी सोच और परम्पराओं को जल्दी बदलो यारों.
ये दबदबा, ये हुकूमत, ये नशा, ये दौलतें
सब किरायेदार हैं घर बदलते रहते हैं.
Political Status
पाँवों के छालें तुम देखो, काँटों की जात न पूछो
बंजर धरती की पीड़ा जानो, कैसे हुई बरसात न पूछो.
हालात से खौफ़ खा रहा हूँ,
शीशे के महल बना रहा हूँ.
ख्याल होता नेताओं को,
तो जनता बेहाल न होती,
पैसा इनकी भूख न होती,
तो शहीद सैनिकों पर राजनीति न होती.
नई कहानी लिखकर लौटे आन-बान-सम्मान की,
अम्बर में लहराए तिरंगा खुश्बू हिन्दुस्तान की.
Status on Politics
सच बातों पर चुप्पी और झूठ बातों पर चिल्लाए है,
ये इसी देश के नेता हैं या चिड़ियाघर से आए हैं.
झील पर पानी बरसता है हमारे देश में,
जिन्दगी का हाल खस्ता है हमारे देश में,
दूध महँगा खून सस्ता हैं हमारे देश में,
वजीरों, अफ़सरों या पागलों को छोड़कर
और कौन हँसता है हमारे देश में.
Political Status
कभी माँ के भ्रूण में ही है मर जाती,
कभी दरिंदों के हाथों है मसली जाती,
कभी यह दहेज़ के लिभियों के हाथ हैं जल जाती,
हम भारतीय है, अब हमें किसी बात पर शर्म नहीं आती.
यहाँ हर शासक दुर्योधन है
यहाँ न्याय न मिल पायेगा
सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो
अब गोविन्द न आयेगा.
झूठ पकड़ना कितना मुश्किल होता हैं,
सच भी जब साजिश में शामिल होता हैं.
कुछ दिए रात-भर रहे रौशन
एक जुगनू की मेजबानी में
मैं अकेला खड़ा था सच के साथ
मझ को मरना ही था कहानी में.
Status on Politics
बंद रखते है जुबान लब नहीं खोला करते,
चाँद के सामने तारे नहीं बोला करते.
अब दिल की तमन्ना है तो ऐ काश यही हो,
आँसू की जगह आँख से हसरत निकल आए.
Political Status
जिए तो सदा इसी के लिए
यही अभिमान रहे सहर्ष
न्यौछावर कर दे सर्वस्व
हमारा प्यारा भारतवर्ष
इसे भी पढ़े –
- Politics Shayari | राजनीति पर बेहतरीन शायरी
- चुनाव पर नारें | Election Slogan in Hindi
- मतदाता जागरूकता पर नारें | Voting Slogans in Hindi
- राजनीति पर बेहतरीन कोट्स | Politics Quotes in Hindi
- भारतीय राजनीति पर फनी विचार | Funny Quotes on Indian Politics in Hindi
- भारतीय राजनीति पर कविता | Poem on Indian Politics
- राजनीति पर निबन्ध | Essay on Politics in Hindi