Uttar Pradesh – UP Chunav Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश – यूपी चुनाव शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
चुनाव हर बार एक नई उम्मीद की किरण लेकर आता है. जनता सोचती है कि इस बार कोई ऐसा नेता या मसीहा चुनूंगा जो देश-प्रदेश का विकास करें। लेकिन वो नेता सिर्फ अपनी विकास में लग जाता है. चुनाव जीतने के बाद अच्छे स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क जैसी बुनियादों जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता है। चुनाव में हर नेता वादों की झड़ी लगा देते है लेकिन जमीनी स्तर पर वादे 50% भी पूरे नहीं होते है.
उत्तर प्रदेश की राजनीति जातिवाद से पीड़ित है. यहाँ हर पार्टी अपनी जाति को पकड़ कर चलती है. इन्हे विकास से कोई लेना देना नहीं है. इन्हे योग्यता और अयोग्यता में कोई अंतर नजर नहीं आता है. ये अयोग्य को सरकारी नौकरी देते है और योग्य विद्यार्थी प्रयागराज की सड़को की धूल फाँकता नजर आता है. कोई पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य पर बात ही नहीं करती है. सड़क ऐसे होते है कि यात्रा के दौरान शरीर न चाहते हुए भी नृत्य करता है. सरकारी ऑफिस में वही भ्रष्टाचार चल रहा है. विकास और बदलाव का स्तर इतना निम्न है कि जनता दुखी हो जाती है.
Uttar Pradesh – UP Chunav Shayari in Hindi

इस बार उत्तर प्रदेश का वही पायेगा ताज,
जो 24 घंटे बिजली देने का वादा करे आज।
नेता उत्तर प्रदेश की जनता को लुभाने लगे है,
खुली आँखों से बड़े-बड़े सपने दिखाने लगे है।
गरीबों के बिजली का बिल जो जीरो लाएगा,
वही जनता के आशीर्वाद से यूपी का ताज पायेगा।
जातिवाद के चक्कर में जनता को भटकातें है,
विकास के मुद्दों पर बात करने से कतराते है।
Uttar Pradesh – UP Chunav status in Hindi

भोली जनता सरकार से यूँ ही नही रूठ जाती है,
महंगाई और बेरोजगारी से गरीबों की कमर टूट जाती है।
साहब आपकी तरक्की कमाल की है,
गरीबों और किसानों को बदहाल की है।
वादा किये थे उत्तर प्रदेश की सड़को में गड्ढे नहीं होंगे,
मगर साहब मेरे आज भी कुछ सड़के गड्ढों में है।
उत्तर प्रदेश में आधारभूत सुविधाओ की कमी है,
इसलिए यहां के किसान और गरीबों के आंखों में नमी है।
Uttar Pradesh – UP Quotes in Hindi

अगर पूर्वांचल के विकास को देखा जायें,
धार्मिक स्थलों के विकास को देखा जायें,
माफियाओं के ख़ात्मे को देखा जायें
तो उत्तर प्रदेश का हर वोट योगी जी को जायें।
सरकारी शिक्षण संस्थान, सरकारी स्वास्थ्य
संस्थान जैसे बुनियादी सुविधाओं की हालत
बहुत खराब है, बेरोजगारी अपने चरम पर
है। इन्हीं मुद्दों पर सभी लोग हर चुनाव में
बात करते है मगर इसमें सुधार नहीं करते।
Uttar Pradesh – UP Chunav Shayari in English
Is Baar Uttar Pradesh Ka Wahi Payega Taj,
Jo 24 Ghante Bijali Dene Ka Wada Kare Aaj.
Neta Uttar Pradesh Ki Janta Ko Lubhane Lage Hai,
Khuli Aankhon Se Bade-Bade Sapne Dikhane Lage Hai.
Jatiwaad Ke Chakkar Me Janta Ko Bhatakaaten Hai,
Vikas Ke Muddon Par Baat Karne Se Kataraaten Hai.
उत्तर प्रदेश – यूपी चुनाव शायरी
लगता है इस बार फिर विकास का कमल खिलेगा,
उत्तर प्रदेश की जनता का वोट इसी को मिलेगा।
चुनाव के दौरान ही सवाल का जवाब चाहिए,
नेताओ के हर बड़े वादें का पूरा हिसाब चाहिए।
- चुनाव शायरी स्टेटस| Chunav Shayari Status Quotes in Hindi
- चुनाव जीत की शायरी | Chunav Jeet Ki Shayari Status Quotes in Hindi
- Government Shayari Status Quotes in Hindi | सरकार पर शायरी स्टेटस कोट्स
- उत्तर प्रदेश टूरिज्म स्लोगन | Uttar Pradesh Tourism Slogan in Hindi
- राजनीतिक गठबंधन शायरी | Political Alliance Shayari Status Quotes in Hindi
- नेता की कुर्सी पर शायरी | Chair Shayari Status Quotes in Hindi
- उत्तर प्रदेश के टॉप एनजीओ | Top NGO in Uttar Pradesh – UP
- उत्तरप्रदेश के बारे में १० रोचक जानकारियाँ – 10 Interesting Fact About Uttar Pradesh
- पंजाब चुनाव शायरी | Punjab Election Shayari Status Quotes Slogans in Hindi