राजनीति पर बेहतरीन कोट्स | Politics Quotes in Hindi

Politics Quotes Thoughts Suvichar in Hindi For Status Speech and Discussion – इस आर्टिकल में राजनीति पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.

राजनीति एक ऐसा मुद्दा हैं जिसके बारे में जितना पढ़ा जाय या जितना समझा जाय उतना ही कम लगता हैं. वर्तमान समय में राजनीति के प्रति युवाओ की उदासीनता चिंता का विषय हैं. प्रत्येक व्यक्ति राजनीति से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हैं इसलिए युवाओ को राजनीति के प्रति जागरूक होना चाहिए. यदि कुछ गलत हो रहा हैं तो उसके प्रति अपने आवाज को जरूर बुलंद करे.

“राजनीतिक भाषा की रचना ऐसी हैं जिसमे झूठ को सच बताया जाता हैं और सच का बड़े सम्मान के साथ हत्या किया जाता हैं.”

राजनीति सम्बंधित शायरी पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – Best Politics Shayari | श्रेष्ठ राजनीति शायरी

Politics Quotes in Hindi

धर्म के साथ राजनीति बहुत खतरनाक हो जाती है.
मैं उस धर्म को कभी स्वीकार नहीं करना चाहा
जो मुझे यह सिखाता हो कि इंसानियत, हमदर्दी और
भाईचारा सब कुछ अपने ही धर्म वालों के लिए है,
उस दायरे के बाहर जितने लोग है सभी गैर है,
उन्हें जिन्दा रहने का कोई हक नहीं, तो मैं उस धर्म से
अलग होकर विधर्मी होना ज्यादा पसंद करूंगा।
प्रेमचंद


देश की राजनीति ख़तरनाक होती है
पर गाँव की राजनीति उससे भी अधिक
ख़तरनाक होती है।
अज्ञात


हज और गंगा सिर्फ गरीबों
का नजरिया है वरना अमीरों
के पाप तो राजनीति धो देती है.


राजनीति एक सर्वसमावेशी प्रक्रिया है
जिसमें जनता की सूक्ष्म छलनी से गुज़रना पड़ता है।
इसके बदलते परिदृश्य में हर राजनीति करने वाले को
सतत् संघर्ष, परिश्रम, एवं परीक्षा से गुज़रना ज़रूरी है।
जनभावनाओं से जुड़कर एवं जन आकांक्षाओं पर
खरा उतरकर ही सही अर्थों में राजनीति संभव है।


झूठ बोलना पाप होता है,
आत्मविश्वास से झूठ बोलना राजनीति।


राजनीति पर सुविचार

राजनीति में कोई मित्र नही होता हैं
और न ही कोई शत्रु होता हैं,
यह सब समय, स्थान और परिस्थिति
पर निर्भर करता हैं.


राजनीति अगर भूखी भैस
बनाने का प्रयास करें तो
ध्यान रखे कि सामज का
भाई’चारा ना खाने पाये।


रिश्तें वही निभा सकते हैं,
जिन्हें गणित और राजनीति
नहीं आती.


एक और एक मिलकर दो हो जाएँ,
तो यह गणित है,
एक और एक मिलकर ग्यारह हो जाएँ,
तो यह संगठन है,
एक और एक मिले और एक ही रहे.
तो यह प्यार है,
एक और एक मिलकर शून्य हो जाएँ
तो यह अध्यात्म है,
एक को एक से मिलने ही न दिया जाएँ
तो यह कूटनीति है,
इस एक को उस एक के विरूद्ध खड़ा करके
दोनों को तबाह कर दिया जाएँ
तो यह राजनीति है.


भारत मे सबसे बड़ा धंधा “धर्म” का है,
दूसरा “राजनीति” का है,
और तीसरा “दलाली” का
मज़े कि बात यह है कि तीनो टैक्स फ्री है।


Political Thoughts in Hindi

राजनीति में, साहित्य में,
कला में, धर्म में, शिक्षा में,
अंधे बैठे हैं और आँखवाले
उन्हें ढो रहे हैं।
हरिशंकर परसाई


जाति और धर्म की राजनीति
देश की एकता के लिए ख़तरा होता हैं।


दुनिया में कोई भी शाश्वत और
अपरिवर्तनीय नियम या धार्मिक सत्य नहीं है।
ये सभी इसी ठोस समाज की रचनाएं हैं।
धर्म की राजनीति करने वाली कुटिल ताकतों को
विवश होकर अपने पांव समेटने ही होंगे।
राहुल सांकृत्यायन


राजनीति में मित्रता हो
तो कोई बाधा नहीं लेकिन
मित्रता में राजनीति नहीं
होनी चाहिये.


राजनीति में “मित्रता” और “शत्रुता” को भिन्न
करने वाली “रेखा” बहुत “पतली” होती है.


Dirty Politics Quotes in Hindi

नेता कुर्सी और पद को मान बैठे हैं बपौती,
आम आदमी को रोजी रोटी की है चुनौती,
ये सब गंदी राजनीति का परिणाम है ,
दल-बदल कर राज करना इनका काम है.


राजनीति में सिर्फ बुरे लोग होते है,
यह शतप्रतिशत सत्य नहीं है, लेकिन
बहुत से लोग यह सोचकर राजनीति
से दूरी बना लेते है.


गंदे और छोटी सोच वाले ही
गन्दी राजनीति करते है, बहुत
से ऐसे भी नेता है जो जमीनी
स्तर पर समाज कल्याण का
कार्य कर रहे है.


जिस व्यक्ति की कोई भी
बुराई नहीं करता,
वो व्यक्ति अवश्य ही
राजनीति जानता है.


बुराई राजनीति में नहीं
वरन् सोच और नियति में होती है
जिसका कोई इलाज नहीं।


राजनीति कोट्स समाज पर

व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्ध करने के लिए
की गयी राजनीति हमेशा ख़तरनाक होती हैं,
समाज हित ही राजनीति का उद्देश्य होना चाहिए.


राजनीति समाज को एक आयाम देती हैं,
अच्छी राजनीति अच्छे समाज की रचना करती हैं
और बुरी राजनीति बुरे समाज की रचना करती हैं.


योग्यता को बढ़ावा देने वाला राजनीति होना चाहिए,
परिवारवाद को बढ़ावा देना वाला राजनीति समाज
हित का कार्य नही कर सकता हैं.


बुद्धिहीन और शक्तिहीन नेता चुनने से अच्छा हैं
बिना किसी नेता के रहना, यह समाज कल्याण के लिए
कुछ भी नही कर सकते हैं.


अंधभक्ति व्यक्ति और समाज
दोनों के लिए हानिकारक होती हैं.


Politics Quotes on Society

लोकतंत्र में एक शिक्षित और शसक्त समाज का
आकलन उसके चुने नेता से किया जा सकता हैं.


भ्रष्ट राजनीति एक आन्दोलन को जन्म देता हैं
और यही उसके पतन का कारण भी बनता हैं.


जहाँ आम-आदमी सोचना बंद करते हैं
वहाँ से नेता सोचना शुरू करते हैं इसलिए
राजनीति में बहुत अधिक भ्रष्टाचार हैं.


राजनीति से भ्रष्टाचार को हटा दिया जाय
तो बड़े आसानी से किसी देश का विकास
किया जा सकता हैं.


राजनीति में अच्छे लोगो की
कमी हमेशा से ही रही हैं
क्योकि अच्छे लोग राजनीति में
आना पसंद ही नही करते हैं.


राजनीति पर विचार

राजनीति में अंधभक्ति
एक बहुत बड़ी समस्या हैं,
यह व्यक्ति की बौद्धिक क्षमता
पर प्रश्न खड़ा करता हैं.


किसी भी देश के विकास में किसान,
युवा और राजनीति का बहुत बड़ा
योगदान होता हैं.


जन्म लेने के बाद और मरने तक
राजनीति हमारे जीवन को प्रभावित करता हैं
इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य होता है
कि बेहतर राजनीति के लिए अपना
योगदान जरूर करे.


नेतृत्व करने की क्षमता
इंसान में प्राकृतिक हैं इसे
किसी के अंदर डाला नही
जा सकता हैं.


परिवारवाद राजनीति के लिए एक अभिशाप हैं
इससे केवल अयोग्य नेता का ही जन्म होता हैं.


Rajneeti Quotes

प्रत्येक नागरिक को शिक्षित करके ही
राजनीति से भ्रष्ट नेता को बाहर
किया जा सकता हैं.


अच्छे लोगो की कमी के वजह से
राजनीति में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हैं.


जिसका हृदय सच्चा और अच्छा होता हैं
वही राजनीति में उच्च कोटि का वक्ता होता हैं.


राजनीति में न तो कोई मित्र होता हैं
और न तो कोई शत्रु होता हैं.


राजनीति में किसी नेता का आकलन
उनकी ख़ुद की ही योग्यता पर की जानी चाहिए.


राजनीति पर अनमोल वचन

नेता और डायपर्स में एक बात कॉमन होती हैं
इन्हें कुछ समय के बाद बदलना ही पड़ता हैं.


समाज हित ही राजनीति का
पहला मुद्दा होना चाहिए.


सच्चे और शिक्षित युवा ही राजनीति की
दिशा और दशा बदल सकते हैं.


राजनीति और वैश्यावृति समाज को
नियंत्रित करने के लिए होता है.


मानव कल्याण, देश हित और शिक्षित समाज,
राजनीति की प्राथमिकता होनी चाहिए.


राजनीति कोट्स वर्तमान समय पर

वर्तमान समय में लोग
राजनीति के प्रति जागरूक हो रहे हैं,
जागरूक होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ रही हैं,
प्रतिस्पर्धा बढ़ने से पारदर्शिता आ रही हैं
जिसके कारण समाज हित और विकास के कार्यो पर
ज्यादा ध्यान दिया जा रहा हैं.


नई सोच ही राजनीति की
नई दिशा का निर्धारण करती हैं.


कुछ लोगो राजनीति को केवल
एक मुनाफ़े वाला बिज़नस समझते हैं.


जो शिक्षित हो, जो चरित्रवान हो और
समाज के लिए जो व्यक्ति अच्छा कार्य कर चुका हो
वही नेता बनने के काबिल होता हैं.


गलत उद्देश्य से की गई राजनीति
ज्यादा दिनों तक नही चलती हैं.


Politics Quotes on Present Time

राजनीति समाज हित के लिए होती हैं लेकिन
वर्तमान में राजनीति सिर्फ पैसे के लिए होती हैं.


लोकतंत्र होने के बावजूद भी
जनता ठगा सा महसूस करती हैं.


चुनाव के दौरान किये गये वादों और
चुनाव के बाद किये गये कार्यो में
बड़ा अंतर होता हैं.


नेता बरसाती मेढ़क होते हैं
जो चुनाव के समय ही ज्यादा दिखते हैं.


यदि कोई नेता हाथ जोड़कर
वोट ले सकता हैं तो जनता में भी
इतना हुनर होना चाहिए कि वह भी
अपना काम उस नेता से करा सके.


निःस्वार्थ भाव से
एक नेता चुनना ही
विकास का सूचक हैं.


राजनीति कोट्स भ्रष्टाचार पर

जनता आज भी वोट जात
और पार्टी देखकर देती है,
व्यक्ति की व्यक्तिगत योग्यता
राजनीति में कोई महत्व नहीं
रखती है, इसलिए बेईमान और
भ्रष्टाचारी लोग नेता बन जाते है.


कुर्सी और भ्रष्टाचार एक दुसरे के पूरक है
इसलिए नेता कुर्सी पाते ही भ्रष्ट हो जाते हैं.


कभी-कभी राजनीति में
बने रहने के लिए
भी लोग भ्रष्टाचार करते हैं.


राजनीतिक भ्रष्टाचार को
कम किया जा सकता है,
नेताओ के लिए कठोर
क़ानून बनाकर.


भ्रष्टाचार की जड़ को
राजनीति ही पानी देता हैं.


Politics Quotes on Corruption

राजनीति में हो रहे भ्रष्टाचार को
समाप्त किए बिना विकास की बात
करना बेईमानी -जैसी प्रतीत होती है।


भ्रष्ट व्यक्ति ही उच्चकोटि की
राजनीति कर सकता हैं यह गलत
अवधारणा लोगो के मन में जरूर होता हैं.


भ्रष्टाचार मुक्त, राजनीति की कल्पना
दिन में स्वपन्न देखने के बराबर हैं.


राजनीति में केवल और केवल चोर ही होते हैं
कोई छोटा चोर तो कोई बड़ा चोर,
इसे केवल जागरूक समाज ही बदल सकता हैं.


राजनेताओ की जीवनी पढ़ने पर लगता हैं
कि भ्रष्टाचार के बारे में पढ़ रहा हूँ.


Attitude Political Quotes in Hindi

राजनीति में अब युवाओं को भी आना चाहिए,
भ्रष्टाचारी को सच का आईना दिखाना चाहिए.


चुपचाप रह कर सब की बातें
सुनने का सबसे बड़ा फायदा यह है
कि आप किसी प्रकार की राजनीति
का शिकार होने से बच सकते हैं।


धर्म की राजनीति में
हिंदू-मुस्लिम का तड़का है,
पूरे देश में राजनेताओं का
अंग-अंग फड़का है.


अनिभय और राजनीति में सिर्फ
ईमानदारी व ज्ञान का अंतर होता है।


एक अकेला पार्थ खड़ा है,
भारतवर्ष बचाने को,
सभी कौरव साथ खड़े हैं,
केवल उसे डराने को.


राजनीति पर अनमोल विचार

सत्य कभी नहीं हारता है,
राजनीति में ‘सियासतदान’
हारते और जीतते हैं।


राजनीति एक ऐसा खेल है,
जिसे चतुर लोग खेलते हैं और
मूर्ख लोग दिनभर चर्चा करके,
अपनों से ही संबंध खराब कर लेते है,
कड़वा है पर सत्य है.


झूठ भद्दा ही होता है,
चाहे कला में हो या राजनीति में
सत्य स्वतः सुंदर है,
चाहे कला में हो या राजनीति में.


क्षण में करते मेल
तो क्षण में है तकरार
राजनीति के खेल में
ऐसी कहानी की भरमार।


जब-जब राजनीति में धर्म आता है,
तो रामायण लिखी जाती है,
जब धर्म की राजनीति की जाती है,
तो महाभारत लिखी जाती है.


I Hate Politics Quotes in Hindi

तीन रंगों का तिरंगा
घर-घर पे लहराना है,
नफरत वाली राजनीति से
अपने देश को बचाना है.


महात्मा गाँधी के समय से
राजनीति देश, समाज, विकास के लिए होती थी.
अब राजनीति सिर्फ़ सत्ता के लिए होती है.
नितिन गडकरी


मतदाताओं को धर्म की गंदी राजनीति में
न फँस कर विकास व जनकल्याणकारी
मुद्दों पर फ़ोकस कर के मतदान करना चाहिए।


राजनीति भी गजब खेल है
यहां कब अपना पराया
पराया अपना हो जाए
समय नहीं लगता लोगों को बदलने में।


क्रिकेट और राजनीति हमारे देश के
सबसे लोकप्रिय खेल हैं।
गोपाल चतुर्वेदी


राजनीतिक सुविचार

हर एक राजनीतिक पार्टी का दायित्व है
कि दल और व्यक्ति का विरोध देश के
विरोध में न बदले।
नरेंद्र मोदी


इस देश की राजनीति से हासिल,
जनता की आँखों को बस पसीने हुए.


राजनीति के खेल
ये समझ सका है कौन
बहरों को भी बँट रहे
अब मोबाइल फोन.


भाषा की मर्यादा सामाजिक,
सार्वजनिक, प्रशासनिक और
राजनीतिक जीवन में ख़त्म होने
के कगार पर है.


Chanakya Niti Politics in Hindi

राजनीति में हिस्सा न लेने का
सबसे बड़ा दंड यह है कि अयोग्य
व्यक्ति आप पर शासन करने लगते है.
चाणक्य


कामयाब होने के लिए
अच्छे मित्रों की जरूरत होती है,
ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे
शत्रुओं की आवश्यकता होती है.
चाणक्य


जिस व्यक्ति के पास बुद्धि होती है,
उसी के पास शक्ति भी होती है.
चाणक्य


दुनिया की सबसे बड़ी ताकत
पुरूष का विवेक और महिला
की सुंदरता है.
चाणक्य


दुष्ट इंसान की मीठी बातों
पर कभी भरोसा मत करो.
वो अपना मूल स्वभाव कभी
नहीं छोड़ सकता, जैसे शेर
कभी हिंसा नहीं छोड़ सकता।
चाणक्य


इस पोस्ट में में राजनीति पर कोट्स ( Quotes on Politics ) दिए गये हैं जिसे आप अपने ट्विटर, फेसबुक और अन्य सोशल मिडिया पर शेयर करके अपने विचारो को प्रकट कर सकते हैं, आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles