Road Safety Slogan Nare Poster Image in Hindi – इस लेख में सड़क सुरक्षा पर नारे और यातायात सुरक्षा पर नारे दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े।
बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं. इसलिए सड़क पर वाहन चलाते वक़्त यातायात नियम का पालन करे और सुरक्षित तरीके से वाहन को चलायें. इसके प्रति अपने दोस्तों और दूसरों को भी जागरूक करें. सबकी जिंदगी अनमोल है.
भारत में रोड एक्सीडेंट में हर साल लाखों लोगो की मृत्यु हो जाती है. अखबार और न्यूज़ में अक्सर सड़क दुर्घटना के समाचार आते है. घर के युवा जब वाहन लेकर बाहर जाते है तो उनके माँ-बाप उन्हें समझाते है कि गाड़ी आराम और सावधानी से चलाना। सुरक्षित वाहन चलाने में ही समझदारी है. फिल्मों के स्टंट को देखकर सड़क पर वाहन न चलाये।
Road Safety Slogan in Hindi
सफर में कितनी कम हो दूरी,
मगर हेलमेट लगाना है जरूरी.
वाहन को तेज मत चलाओ,
अपने जीवन को दाव पर मत लगाओं.
न किसी के दांत तोड़ें, न अपने तुड़वायें,
कृपया गाड़ी को धीरे-धीरे चलायें.
सड़क सुरक्षा पर नारे
वाहन चलाते वक्त एक भूल करे नुकसान,
जिंदगी से छीने सारी ख़ुशियाँ और मुस्कान.
जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा,
वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा.
सुरक्षा जीवन का अर्थ हैं,
सुरक्षा के बिना सब व्यर्थ हैं.
Slogan on Road Safety in Hindi
अच्छे नागरिक बनकर दिखायें,
सड़क पर वाहन को सुरक्षित चलायें.
आप चलायें कोई भी वाहन,
सड़क नियमों का करे पालन.
वाहन चलाते वक्त मत करो मस्ती,
बात समझो दोस्त, जिन्दगी नहीं है सस्ती.
National Road Safety Week Slogans in Hindi
जिम्मेदार बने और सुरक्षा बढ़ाएं,
गाड़ी चलाते वक़्त सीट बेल्ट लगाएं।
रोड पर गाड़ी को खड़ा ना करें,
जाम की वजह आप ना बने.
हॉर्न बजाकर बेवजह ना करें शोर,
भीड़-भाड़ में सवाधानी से गाड़ी चलाने पर दे जोर.
बदल सकता है इंसान भाग्य का लेखा,
यातायात नियमों को ना करे अनदेखा।
सड़क सुरक्षा पर स्लोगन हिंदी में
सड़क सुरक्षा नियमों का करों सम्मान,
न होगी दुर्घटना न होंगे आप परेशान.
गाड़ी को धीमा चलायें,
अपना कीमती जीवन बचायें.
सुन लो ये अनमोल वचन सदा सड़क पर रखो ध्यान,
तेरा एक परिवार है जिसकी बसी है तुझमें जान.
हेलमेट पर स्लोगन
न शौक ना मजबूरी,
हेलमेट पहनना है जरूरी.
सड़क सुरक्षा की यही पुकार,
बिना हेलमेट सब बेकार.
हेलमेट लगाओ,
जान बचाओं.
दुर्घटना पर लगेगा ताला,
जब पहनोगे सुरक्षा की माला (हेलमेट).
Traffic Safety Slogan in Hindi
भारत में सड़क पर जिस प्रकार से युवा वाहन को चलाते है, अगर उनके माँ-बाप देख ले तो जीवन पर्यन्त गाड़ी चलाने को न दें. ऐसे युवाओं को वाहन चलाते हुए मैंने कई बार देखा है. कई बार रोंगटे खड़े हो जाते है इतना डर लगता है. यवाओं में बड़ी ऊर्जा होती लेकिन इसका सही जगह इस्तेमाल करें ताकि आपके माँ-बाप को आप पर गर्व हो. गलत तरीके से वाहन चलाने की गलती आपके माँ-बाप के जीवन भर का दुःख ना बन जाएँ। सावधानी से चले… सुरक्षित चले…
यातायात के नियमों में बरतो सख्ती,
तभी मिलेगी, दुर्घटनाओ से मुक्ति.
ऐ भाई जरा देख के चलो,
आगे ही नहीं पीछे भी,
लापरवाही से वाहन ना चलायें,
अपना व अपने परिवार का जीवन बचायें.
सुरक्षित वाहन चलायें,
सुरक्षति घर जायें.
यातायात सुरक्षा पर नारे
जो बचायें अपना अंग,
सारी खुशियाँ उसके संग.
सड़क पर वाहन चलाते वक्त आप अपनी कीजिये रक्षा,
तभी ख़ुश होगी आप की फैमली और उनको मिलेगी सुरक्षा.
जीवन तो है असली कमाई,
सुरक्षा में ही है भलाई.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के नारे हिंदी में
यातायात नियम की जानकारी,
वाहन चालक के लिए है लाभकारी।
लम्बी है सफ़र की दूरी,
तो आराम करना है जरूरी।
गाड़ी की रफ्तार का करें सम्मान,
धीमा चले ताकि रोकना हो आसान।
जिम्मेदार चालक बनकर दिखाएं,
मदिरापान करके वाहन ना चलाएं।
Slogan on Traffic Safety in Hindi
बेवजह का खतरा ना उठाएं,
वाहन को असुरक्षित ढंग से ना चलाएं।
वाहन चलाते वक्त,
सर्तक रहें, सुरक्षति रहें.
समझदार आदमी वहीं,
जो सुरक्षा अपनायें सही.
नींद की उबासी आएं,
तो वाहन ना चलाएं।
Sadak Suraksha Slogan in Hindi
रोड एक्सीडेंट की एक छोटी-सी सच्ची घटना लिख रहा हूँ. इसे लिखने का मेरा उद्देश्य यह है कि आप यातायात नियम का पालन करें और सुरक्षित तरीके से वाहन चलाये। एक बारे मेरे एक दोस्त का रोड एक्सीडेंट हो गया. मैं हॉस्पिटल में उससे मिलने गया और उसकी देखभाल के लिए उसके साथ कुछ दिन रहा. जान का खतरा नहीं था लेकिन शरीर की कई हड्डियाँ टूट गई थी. दर्द इतना होता था कि वह यही कहता “ऐसे जीने से तो मर जाना अच्छा है” शायद वह अपने दर्द को शब्दों में कह नहीं पा रहा था.
कई महीनों तक दर्द और कष्ट सहने के बाद वह ठीक तो हो गया लेकिन उसे चलने में अब दिक्क्त होती है. दर्द भी होता है. ठण्ड के मौसम में यह दर्द काफी बढ़ जाता है. बुढ़ापे में क्या होगा यह ईश्वर ही जाने? ठीक होने के बाद मैंने अपने दोस्त से पूछा एक्सीडेंट कैसे हुआ तो उसने बताया कि उस रात वह नशे में था और उसने हेलमेट भी नहीं पहनी थी. ईश्वर की कृपा थी कि जान बच गयी. हमें अपने आस-पास होने वाली घटनाओं से सीख लेनी चाहिए और यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।
चाहे कहीं हो किसी के साथ,
आपकी सुरक्षा है हमेशा आपके साथ.
जल्दबाजी तो है अपनी बलि,
दुर्घटना से है देर भली.
Road Safety Slogan in English
- Normal Speed meet every need.
- Don’t Watch her behind. Keep Safety in Mind.
- Drive Safety rules are your best tools.
- Drive, Don’t Fly.
- Don’t use cell phone while driving.
- Slow Down!!! Your family will be waiting for you.
- Stop accident before they stop you.
- Alert Today – Alive Tomorrow.
- Better Late than Never.
- Safety is not automatic, think about it.
- Follow Traffic Rules, Save Your Future.
- Safe Driving, Saves Lives.
इसे भी पढ़े –
- सड़क सुरक्षा दिवस पर शायरी | Road Safety Week Shayari Status Quotes Hindi
- दुर्घटना ( ऐक्सीडेंट ) शायरी | Accident Shayari Status Quotes Slogan in Hindi
- Save Earth Slogans in Hindi | पृथ्वी बचाओं पर नारें
- Slogans on Dengue in Hindi | डेंगू पर नारें
- Malaria Slogans in Hindi | मलेरिया पर नारें
- Slogan on Global Warming in Hindi | ग्लोबल वार्मिंग स्लोगन
- Politics Shayari | राजनीति पर शायरी