सड़क सुरक्षा दिवस पर शायरी | Road Safety Week Shayari Status Quotes Hindi

National Road Safety Week Shayari Status Quotes Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.

भारत में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ( National Road Safety Week ) प्रति वर्ष 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाता है. ताकि आम नागरिक और वाहन चालक को यातायात नियमों के बारें जागरूक किया जा सके. यातायात नियमों की अनदेखी करने पर ही ज्यादातर सड़क दुर्घटना होती है.

सरकार को यातायात नियमों का पालन करवाना चाहिए और जो नियमों की अनदेखी करे उस पर भारी जुर्माना लगाना चाहिए। क्योंकि कई बार सड़क दुर्घटना में गलती यातायात के नियम तोड़ने वाले की होती है और मृत्यु किसी सड़क चल रहे आम आदमी की हो जाती है. बहुत से युवा जोश में होश खो देते है जिसके कारण बहुत तेज गाड़ी चलाते है या बिना हेलमेट के गाड़ी चलाते है जो दुर्घटना का कारण बनता है.

Road Safety Week Shayari in Hindi

Road Safety Week Shayari in Hindi
Road Safety Week Shayari in Hindi | रोड सेफ्टी वीक शायरी इन हिंदी | सड़क सुरक्षा दिवस पर शायरी

यातायात नियमों की अनदेखी
करना खुद का है नुकसान,
दुर्घटना छीन लेती है परिवार
की खुशियाँ और मुस्कान।
National Road Safety Week 2022


यातायात के नियमों को जाने
और इनका करे हरदम सम्मान,
फिर कोई दुर्घटना नहीं होगी और
ना होगा कोई कभी भी परेशान।
सड़क सुरक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


यातायात के नियमों को अपनाएँ,
दो पहिया हेलमेट पहनकर चलाएँ,
कार चलाते वक़्त बेल्ट जरूर लगाएँ,
दुर्घटना से खुद को और दूसरों को बचाएँ।
नेशनल रोड सेफ्टी वीक 2022


Road Safety Week Status in Hindi

Road Safety Week Status in Hindi
Road Safety Week Status in Hindi | रोड सेफ्टी वीक स्टेटस इन हिंदी | सड़क सुरक्षा दिवस स्टेटस

वाहन चलाते वक़्त ना करे मस्ती,
क्योंकि जीवन है नहीं इतनी सस्ती।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा दिवस 2022


गाड़ी तेज चलाने से पहले दो मिनट सोचे,
एक दुर्घटना आपसे क्या-क्या छीन सकती है.
National Road Safety Week 2022


जो अपने घर-परिवार से करे प्यार,
वो यातायात के नियम से कैसे करे इंकार।


Road Safety Week Quotes in Hindi

Road Safety Week Quotes in Hindi
Road Safety Week Quotes in Hindi | सड़क सुरक्षा सप्ताह पर अनमोल विचार | रोड सेफ्टी वीक कोट्स इन हिंदी

व्यक्ति की बुद्धिमानी उस वक़्त
मूर्खता प्रतीत होती है जब कोई
बिना हेलमेट के जोखिम उठाते हुए
मोटरसाइकिल चला रहा होता है.


वही राष्ट्र सशक्त और मजबूत होता है,
जहाँ के नागरिक जागरूक होते है और
खुद की सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा को
देखते हुए यातायात के नियमों का पालन
करते है और दूसरों को भी जागरूक बनाते है.


सड़क दुर्घटना में भाग्य का दोष नहीं होता है,
जब आप यातायात के नियमों का उलंघन
करते है और असुरक्षित तरीके से वाहन चलाते है
तभी ज्यादातर दुर्घटना होती है.


National Road Safety Week Poem in Hindi

जिंदगी तुम्हारा बस तुम्हारा नहीं है
यदि हुआ आप संग सड़क हादसा,
आपके परिजन रोयेंगे।
गति जो तीव्र हुई वाहन की
अपना दुलारा खोएंगे।
चाहते हो ऐसा न हो,
नियंत्रित गति में वाहन चलाओ।
सीट वेल्ट पहनो सदा,
दुपहिया पर हेलमेट लगाओ।
देश हित व निज हित में,
क्या ये आपकी जिम्मेदारी नहीं है?
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना,
जिंदगी तुम्हारी बस तुम्हारी नहीं है.
विशाल श्रीवास्तव


National Road Safety Week Shayari in Hindi

National Road Safety Week Shayari in Hindi
National Road Safety Week Shayari in Hindi | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह शायरी

भाग्य और किस्मत के भरोसे रहने पर
मासूम जिंदगी खतरे में पड़ जायेगी,
ट्रैफिक नियम और उचित सावधानी
सड़क दुर्घटना से हर किसी को बचाएगी।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2022


रात में गाड़ी चलाते वक़्त तक जाएँ,
या जोर से उबासी या नींद आएँ,
तो कही पर रूककर थोड़ा आराम फरमाएँ
जल्दी पहुँचने के चक्कर में खतरा ना उठाएँ।
National Road Safety Week 2022


National Road Safety Week Status in Hindi

सरकार यातायात नियमों पर बरते सख्ती,
तभी सड़क दुर्घटना से मिल पाएगी मुक्ति।


घटित घटनाओ से जरूर सीखे,
यातायात सुरक्षा में ना पड़े ढ़ीले।


गाड़ी चालते वक़्त मोबाइल पर बात ना करे,
जरूरी हो तो साइड में गाड़ी रोककर बात करे.


National Road Safety Week Quotes in Hindi

गाड़ी को धीरे चलाना और
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन
करना, सड़क दुर्घटना से आपको
सुरक्षित रखता है.


गाड़ी का स्टंट और रफ़्तार
फिल्मों में ही अच्छा लगता है,
हकीकत में इसे करना असुरक्षित
और जानलेवा होता है.


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह पर शायरी

चालक के पास होना चाहिये
सड़क सुरक्षा का पूरा ज्ञान,
गाड़ी चलाते वक़्त रखे ध्यान
मूल्यवान होती है सबकी जान.
#NationalRoadSafetyDay2022


जोश में आकर गाड़ी की
रफ्तार इतना ना बढ़ाएं,
मंजिल पर पहुँचने से पहले
कही और पहुँच जाएँ।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2022


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह स्टेटस

सड़क सुरक्षा का रखो हमेशा ध्यान,
करो यातायात नियमों का तुम सम्मान।
#राष्ट्रीयसड़कसुरक्षासप्ताह2022


दुपहिया वाहन पर करे हेलमेट का उपयोग,
सड़क सुरक्षा में आप भी दे भरपूर सहयोग।


Sadak Suraksha Divas Shayari

सड़क का अंत नामुमकिन है,
मगर जिंदगी का अंत मुमकिन है,
सीट बेल्ट लगाए और हेलमेट पहने
ताकि खुशहाल रहे माँ-बाप और बहने।
– प्रदीप सिंह


जिंदगी घड़ी-घड़ी रंग बदल रही है,
सड़कों पर कितनी गाड़ियाँ चल रही है,
लोगो में जागरूकता धीरे-धीरे बढ़ रही है,
सड़क सुरक्षा नये उदाहरण गढ़ रही है.


भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में Driving Licence देने के लिए जो परीक्षा और नियम बनाये गए है. उन्हें चंद रूपयों के लालच में अधिकारी अनदेखा कर देता है. जिसकी वजह से जिसे ढंग से दो पहिया वाहन चलाने नहीं आता है. वो भी चार पहिया वाहन चलाने का ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर लेता है. इससे भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलता है और सड़क सुरक्षा ( Road Safety ) का भी मजाक उड़ाया जाता है.

आशा करता हूँ यह लेख National Road Safety Week Shayari Status Quotes Poem Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles