Slogans on Save Earth in Hindi – पृथ्वी की सुरक्षा और पृथ्वी पर हरियाली एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसके बारें में हम सभी को जागरूक होने की जरूरत हैं. आज हम और आप स्वच्छ जल और स्वच्छ वायु के लिए शहरों में पैसे दे रहे हैं. इसकी वजह पेड़ो की अँधा-धुंध कटाई हैं और भी कई कारण है जिसकी वजह से हम इस समस्या से जूझ रहे हैं. यदि सही समय पर इसके प्रति जागरूक नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ियों को पैसे देने पर भी स्वच्छ जल और हवा नही मिलेगी.
प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को “पृथ्वी दिवस ( Earth Day )” मनाया जाता है, जिसमें लोगो को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया जाता हैं. आप से हमारा अनुरोध है कि आप भी जागरूक बने और दूसरों को भी इसके बारें में जागरूक करें.
Save Earth Slogans in Hindi | बेस्ट स्लोगन्स ऑन सेव एअर्थ
पृथ्वी हम सबका घर हैं,
इसकी सुरक्षा हम सब पर हैं.
आने वाली पीढ़ी है प्यारी,
तो पृथ्वी को बचाना है हमारी ज़िम्मेदारी.
पेड़ लगाओ, पेड़ो की सुरक्षा बढ़ाओ,
धरती और मानव जीवन को विनाश से बचाओं.
जब पृथ्वी पर हरे-भरे पेड़-पौधे होंगे,
तभी जन-जन ख़ुश और स्वस्थ होंगे.
पेड़ों को यूँ अंधाधुंध तुम मत काटों,
आने वाले बच्चों का भविष्य अन्धकार होगा,
मेरा कहना तुम मानों.
पृथ्वी पर हरियाली,
लाती है जीवन में ख़ुशहाली.
पृथ्वी में बसी है सबकी जान,
इसका सब करों सम्मान.
पृथ्वी की सुन्दरता बढाओं,
पेड़ लगाओ और हरियाली बढाओं.
पेड़ है धरती का अंग,
इसको काट कर धरती को मत करो अपंग.
Dharti Bachao Par Nare
पृथ्वी की सुरक्षा,
मानव जीवन की रक्षा.
पृथ्वी को जो सुरक्षित नहीं रख सकोगे,
तो अपने बच्चों को कुछ भी न दे सकोगे.
कोई पृथ्वी नहीं,
जीने का कोई मौका नहीं.
पृथ्वी को हरा-भरा बनाने में योगदान दें,
ये हरियाली आपके बच्चों को स्वस्थ रखेगी.
पृथ्वी नहीं,
तो जीवन नहीं.
धरती की देखभाल करें,
ये आपकी देखभाल करेगा.
यदि तुम पृथ्वी को बचाओगे,
अपने बच्चों का भविष्य सवारोगे.
पृथ्वी है प्यार का हकदार,
इससे मत करो दुर्व्यवहार.
पृथ्वी का मत करों अपमान,
पेड़ लगाकर इसका रखो ध्यान.
इस बात को तुम सोचों हर पल,
पृथ्वी से है हम सबका कल.
Save Earth Slogans in English | पृथ्वी संरक्षण पर अंग्रेजी में नारें
- Save Earth, Save Life.
- No Earth, No Life.
- No Earth, No Birth.
- Earth is the only known planet to have life, save earth.
- If You destroy the earth, you destroy the chance of life.
- Save Earth to save many lives.
- Save the Earth, We have nowhere else to go.
- Hungry and the Earth will serve, Thirsty and the seas will water !!! Do you still want to cut that all.
- Save Earth, Save Nature.
- Save Earth, Save a ray of Life.
इसे भी पढ़े –