Slogan on Global Warming in Hindi | ग्लोबल वार्मिंग स्लोगन

Slogan on Global Warming in Hindi – ग्लोबल वर्मिंग एक ऐसी समस्या हैं जिसे लेकर पूरा विश्व चिंतित हैं. मौसम में बदलाव, अत्यधिक गर्मी का पड़ना, समुद्र में जल स्तर का बढ़ना, प्राकृतिक आपदा आना आदि ग्लोबल वार्मिंग के ही परिणाम हैं. यह एक ऐसी समस्या हैं जिसके प्रति हर व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी.

वैज्ञानिको का मानना है कि यदि ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित नहीं किया गया तो आने वाले समय में इस पृथ्वी पर जीवनयापन असम्भव हो जाएगा. ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगायें और ऐसे कार्यों को न करें या कम करें जिससे ग्लोबल वार्मिंग बढ़ता हैं. शिक्षित समाज से यह उम्मीद की जाती हैं कि वह आने वाली पीढ़ियों को एक अच्छा और सुंदर भविष्य देगा. इसलिए ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने में हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी हैं.

अगर आप अपने आस-पास निरीक्षण (Observe) करेंगे तो पायेंगे कि बहुत पक्षी, कीड़े और पशु की प्रजातियों की संख्या कम होती जा रही है. इनका मुख्य कारण पर्यावरण में बदलाव है. पर्यावरण को प्रदूषित करके की गई तरक्की मुझे समझ में नही आती है. कुछ अपवाद छोड़कर सारे वैज्ञानिक उपकरण प्रदूषण फैलाते है. अगर ग्लोबल वार्मिंग की समस्या के प्रति सभी लोग जागरूक नही हुए तो इस धरती पर विनाश लाने का कारण मानव स्वयं होगा.

इस पोस्ट में ग्लोबल वर्मिंग पर नारें ( Global Warming Par Nare ) दिए हुए हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें. देश के एक ज़िम्मेदार और जागरूक नागरिक बनें.

Global Warming Slogans in Hindi

Slogan on Global Warming
Slogan on Global Warming Image

अगर इतना प्रदूषण फैलाओगे,
तो ग्लोबल वार्मिंग से खुद को कैसे बचाओगे.


ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव बढ़ रहा हैं,
इसलिए इंसान कई कष्ट सह रहा हैं


क्यों हो रहा हैं बिन मौसम बरसात,
ये ग्लोबल वार्मिंग का है दुष्परिणाम.


ग्लोबल वार्मिंग का खतरा कैसे होगा दूर,
पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग करे भरपूर.


यदि ग्लोबल वार्मिंग को रोका नहीं जाएगा,
तो इस पृथ्वी पर कोई जीव बच नहीं पाएगा.


Global Warning Par Hindi Slogan

Global Warming Slogan in Hindi
Global Warming Slogan Image in Hindi

जागरूक बनो और पेड़ पौधे लगाओ,
ग्लोबल वार्मिंग से इस पृथ्वी को बचाओ.


ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से कैसे बच पाओगे,
आज नहीं सोचोगें तो कल कुछ नहीं कर पाओगे.


पृथ्वी का सामान्य तापमान,
धरती बनेगी स्वर्ग समान.


बढ़ेगा समुद्र का जल स्तर,
ग्लोबल वार्मिंग निगल जाएगा कई शहर .


ग्लोबल वार्मिंग पर हिंदी स्लोगन

मानव का स्वभाव है जबतक कोई समस्या परेशान न करे दे तब तक उसके समाधान के बारें में नही सोचते है. मगर ग्लोबल वार्मिंग एक ऐसी समस्या है जो एक बार बढ़ गई तो फिर इसे संतुलन करना बड़ा ही मुश्किल होगा. ग्लोबल वार्मिंग पर कई फ़िल्में बनी है जिसे देखकर रूह भी काँप जाता है और सोचने पर मजबूर हो जाना पड़ता है कि क्या मानव का विनाश इस धरती से इस प्रकार से होगा? नही !!! बहुत से देश Global Warming को लेकर सजग और सतर्क है. प्रदूषण को कम करने के लिए हर सम्भव उपाय कर रहे है. इन उपायों को जन समर्थन मिल जाएँ तो समस्या का समाधान मिल जाएगा.

Slogan on Global Warming Hindi
Slogan on Global Warming Hindi

धरती के तापमान में करो सुधार,
आने वाली पीढ़ी को दे दो ये उपहार.


यदि ग्लोबल वार्मिंग नहीं होगा नियंत्रित,
फिर तो हर जीवन होगा असुरक्षित.


जागरूक बनों,
ग्लोबल वार्मिंग से डर कर नहीं,
डट कर लड़ो.


ग्लोबल वार्मिंग पर नारें

Slogan on Global Warming Image
Slogan on Global Warming Image

ग्लोबल वार्मिंग नियंत्रित होने की हैं आस,
क्योंकि हर देश कर रहा है प्रयास.


आप भी खुद को जागरूक बनाए,
ग्लोबल वार्मिंग नियंत्रण में सहयोग बढाए.


पयार्वरण बचाने का रखो दम,
तभी धरती का तापमान होगा कम.


सभी देश कर रहे हैं
ग्लोबल वार्मिंग को नियंत्रित करने का प्रयास,
आप भी करे सहयोग और दे साथ.


ग्लोबल वार्मिंग पर नारा

आइये जाने इसके बारे में कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में आप कैसे सहयोग कर सकते है. प्रदूषण का एक सबसे बड़ा कारण बाइक और कार है. बहुत से लोग थोड़ी दूरी पर भी जाना हो तो बिना बाइक और कार के नही जाते है. हमें अपने आदतों में बदलाव लाना चाहिए. कम दूरी पर पैदल ही चले जाना चाहिए. इससे शरीर स्वस्थ्य भी होगा और पैसे की भी बचत होगी. सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इससे पर्यावरण प्रदूषित नही होगा.

हमें आदत बनानी चाहिए कि घर के पंखे, एसी बंद करके सुबह और शाम कुछ घंटे पार्क में घूमना चाहिए. इससे शरीर स्वस्थ्य होगा और पैसे की भी बचत होगी. आलस्य हमारे जीवन में इस प्रकार प्रवेश कर चूका है कि AC से बाहर आते ही बेचैन हो जाते है. शहर के लोग आज कम उम्र में ही विभिन्न बीमारियों से घिर जाते है. इसका मुख्य कारण विलासता पूर्ण जीवन शैली है. यह शैली प्रदूषण बढाने के लिए भी उत्तरदायी है.

Global Warming Slogan Image in Hindi
Global Warming Slogan Image in Hindi

धरती की बढ़ती तापमान है चिंता का विषय,
भारत के वीरो इससे लड़ने का करो निश्चय.


ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में सहयोग करें,
प्राकृतिक उपहारों का सही उपयोग करें.


प्रकृति से प्यार,
ग्लोबल वार्मिंग पर वार.


ग्लोबल वार्मिंग नियंत्रण पर कार्य करो,
प्रकृति की रक्षा अनिवार्य करो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles