दुर्घटना ( ऐक्सीडेंट ) शायरी | Accident Shayari Status Quotes Slogan in Hindi

Road Accident Shayari Status Quotes Slogan Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में सड़क दुर्घटना ( ऐक्सीडेंट ) शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

दुर्घटना ( Accident ) की बात जब कोई करता है तो हमारे दिमाग में तुरंत ही रोड दुर्घटना ( Road Accident ) का ख्याल आता है. वर्ष 2018 और 2019 के आंकड़ों के अनुसार प्रति वर्ष 1 लाख, 50 हजार से अधिक लोगो की मौत हो जाती है. रोड एक्सीडेंट के की घटनाओं में बहुत से लोग अपाहिज भी हो जाते है. आखिर क्या कारण है कि सरकार के प्रयासों के बाद भी सड़क दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही है?

सड़क दुर्घटनाओं के लिए आप केवल सरकार को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते है. इसके कई कारण है और सबसे बड़े कारण स्वयं चालक होते है. यातायात नियमों की अनदेखी करना, मदिरापान करके वाहन चलाना, वाहन चलाते वक़्त मोबाइल पर बात करना, जोश में बहुत तेज वाहन चलाना, लम्बी दूरी में थकान या नींद के कारण दुर्घटना ज्यादा होती है.

युवाओं को सावधानी और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन को चलाना चाहिए। सरकार को यातायात नियम कड़े करने चाहिए। यातायात नियमों का उलंघन करने वाले चालक और वाहन पर ज्यादा से ज्यादा जुर्माना लगाना चाहिए। ताकि वाहन चलाते वक़्त कोई भी यातायात के नियमों की अनदेखी ना कर पाएं।

इस लेख में सड़क दुर्घटना पर शायरी, दुर्घटना शायरी, दुर्घटना स्टेटस, एक्सीडेंट शायरी, एक्सीडेंट स्टेटस, Accident Shayari in Hindi, Accident Status in Hindi, Accident Quotes in Hindi, Road Accident Shayari in Hindi, Accident Slogan in Hindi, Road Accident Status in Hindi, Road Accident Quotes in Hindi, Road Accident Slogan in Hindi आदि दिए हुए है.

Road Accident Shayari in Hindi

इतना तेज गाड़ी चलाते हो
क्या खुद से जरा भी प्यार है?
चलो छोड़ो इन सारी बातों को मगर
घर पर तेरी माँ को तेरा इंतजार है.


थोड़ा सब्र कर लो
जिंदगी बहुत बड़ी है,
इतना तेज चलोगे तो
आगे दुर्घटना खड़ी है.


Road Accident Status in Hindi

दूसरों को भी जागरूक बनाया करों,
गाड़ी थोड़ा आराम से चलाया करों।


वहीं पर सड़क दुर्घटना घटते देखी,
जहाँ यातायात नियमों की हुई अनदेखी।


Road Accident Quotes in Hindi

मोबाइल की घंटी बजी मतलब
किसी चाहने वाले का फोन आया है,
लेकिन वो भी नहीं चाहेगा कि आप
वाहन चलाते वक़्त बात करें।


मोबाइल पर लोगो को घंटों बर्बाद करते देखा है,
लेकिन यात्रा के दौरान गंतव्य स्थान पर पहुँचने
की इतनी जल्दबाजी होती है कि लोग बसों में
लटक कर यात्रा करने को तैयार हो जाते है.
एक छोटी सी चूक आपको भारी पड़ सकती है.


सड़क दुर्घटना पर शायरी

मुसाफिर की रफ्तार देखकर
मील का पत्थर बोल पड़ा,
दुर्घटना से देर भली
क्या तुमने ये नहीं पढ़ा?


जोश में नहीं होश में गाडी चलाओ,
जिंदगी यूँ ही नहीं मिलती,
खतरों से सदा रहो सावधान
दुर्घटना यूँ ही नहीं घटती.


Road Accident Slogan in Hindi

सावधानी से चलेंगे,
तो दुर्घटना से बचेंगे।


सड़क दुर्घटना कम हो,
सबपर ईश्वर का रहम हो.


दुर्घटना के तीन यार,
नशा, नींद और रफ्तार।


हादसा शायरी

ये जिंदगी हँसायेंगी,
ये जिंदगी रुलायेगी,
हादसे भी बहुत होंगे
पर सफलता मिल जाएगी।


Latest Articles