Malaria Slogans Nare Poster Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में मलेरिया स्लोगन नारे पोस्टर इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
विश्व मलेरिया दिवस ( World Malaria Day ) प्रतिवर्ष 25 अप्रैल को मनाया जाता है. मलेरिया की बीमारी में रोगी को सर्दी-सिरदर्द के साथ बार-बार बुखार भी आता हैं. इसमें बुखार कम हो जाता हैं तो कभी फिर दुबारा बुखार हो जाता हैं. गंभीर मामलों में रोगी कोमा में चला जाता हैं और मृत्यु तक हो जाती हैं.
इसमें सबसे ज्यादा खतरा शिशु, 5 वर्ष के कम उम्र के बच्चें, गर्भवती महिलायें और एड्स के रोगी, एक जगह से दूसरी जाने वाले लोग और यात्री को होता हैं. विश्व स्वास्थ संगठन ( World Health Organization – WHO ) के मुताबिक़ दक्षिण पूर्व एशिया में कुल मलेरिया के मामलों में से 77% मामले भारत में हैं.
Malaria Slogans in Hindi
मलेरिया की बीमरी को हराएंगे,
घर के चारो तरफ स्वच्छता बढ़ाएंगे।
मलेरिया से अपने छोटे बच्चों को बचाओं,
मलेरिया के बारें में सबको जागरूक बनाओं.
मलेरिया हो सकती है जानलेवा,
मच्छरों से परिवार की करो सुरक्षा और सेवा.
मच्छर को काटने का मौका मत दो,
इससे कैसे करें बचाव ऑनलाइन पढ़ लो.
मलेरिया पर नारे
मलेरिया से अपने परिवार को बचाओं,
जागरूक बनों और मच्छरदानी अपनाओं.
मलेरिया से बचाव करें,
घर में स्वच्छता रखें.
मिटा दें मच्छरों का खानदान,
बरसात के मौसम में रहे सावधान।
चलो हम मलेरिया को नियंत्रित करते हैं,
घर की साफ़-सफ़ाई का ज़िम्मा अपने कंधो पर लेते हैं.
Slogans on Malaria in Hindi
आप मच्छरों को नियंत्रित करें,
हम मलेरिया को नियंत्रित करते हैं.
मलेरिया अधिकत्तर बरसात के मौसम में होता हैं,
इससे बचे, क्योंकि यह जानलेवा होता है.
मच्छर मलेरिया नामक एक बीमारी हैं,
इसे अपने घर में स्थान न दें.
अब जन-जन को जागरूक बनाये,
बच्चों को मच्छरदानी के अंदर सुलाये।
Malaria Poster in Hindi
मलेरिया की बीमारी नहीं स्वीकार्य है,
घर की साफ़-सफाई करना अनिवार्य है.
मच्छरदानी लगाना होगा,
मलेरिया से परिवार को बचाना होगा।
Slogans on Malaria in English | मलेरिया पर स्लोगन्स अंग्रेजी में
- National Malaria Control Program starts with our home.
- Stand up for a Malaria Free World.
- No More Malaria.
- Conquer Malaria, Get a Bed Net.
- Fight with Malaria, Sleep Tight in Net.
- Malaria Protection Starts from You.
- Malaria : a disease without borders.
- Beware of the bite.
इसे भी पढ़े –
- Slogans on Dengue in Hindi | डेंगू पर नारें
- बुखार शायरी स्टेटस | Fever Shayari Status Quotes in Hindi
- Save Earth Slogans in Hindi | पृथ्वी बचाओं पर नारें
- Slogan on Global Warming in Hindi | ग्लोबल वार्मिंग स्लोगन
- Slogans on Health in Hindi | स्वास्थ पर नारे
- विश्व मलेरिया दिवस शायरी | World Malaria Day Shayari Status Quotes in Hindi