Slogans on Dengue in Hindi | डेंगू पर नारें

Dengue Slogans in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन डेंगू स्लोगन्स दिए हुए हैं, इन स्लोगन्स को जरूर पढ़े.

डेंगू बुखार भी मच्छर के काटने से फैलता हैं. डेंगू बुखार को “हड्डी तोड़ बुखार” भी कहा जाता हैं, क्योंकि इसके कारण शरीर व जोड़ो में बहुत दर्द होता हैं. डेंगू के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और इसके प्रति सचेत रहने के लिए ही प्रतिवर्ष “10 अगस्त” को “डेंगू निरोधक दिवस ( Dengue Prevention Day )” मनाया जाता हैं.

Dengue Slogans in Hindi | बेस्ट डेंगू स्लोगन्स

डेंगू का बुखार कर देता है शरीर का बुरा हाल,
डेंगू से बचें और अपने परिवार का रखे ख्याल.
Slogans on Dengue in Hindi


मच्छरदानी का प्रयोग करें,
डेंगू की बीमारी को दूर करें.


मच्छर घर की शोभा नहीं बढ़ाते हैं,
ये फिर्फ़ बीमारी को फैलाते हैं.
Dengue Slogans in Hindi


यदि साफ़-साफाई और स्वच्छता में है विश्वास,
तो डेंगू की बीमारी नहीं आएगी आस-पास.
Slogans on Dengue in Hindi


मच्छर काटने से होता हैं डेंगू का बुखार,
मच्छरदानी का प्रयोग करते है होशियार.
Dengue Slogans in Hindi


डेंगू होने पर सही इलाज जरूरी हैं,
क्योंकि यह एक जानलेवा बीमारी हैं.


कूलर के पानी को रखे स्वच्छ और साफ़,
इससे डेंगू की बीमारी होगी साफ़.
Slogans on Dengue in Hindi


डेंगू के प्रति जागरूक बने,
और दूसरों को भी जागरूक बनायें.
Dengue Slogans in Hindi


डेंगू बुखार कर देता है शरीर दुर्बल,
इसका इलाज नही हैं दुर्लभ.
Slogans on Dengue in Hindi


इसे भी पढ़े –

Latest Articles