दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने.
भाई है तो थोड़ी सी लड़ाई भी है,
पर भाई की वजह से बहुत खुशियाँ पाई भी हैं.
उम्मीदों की मंजिल डूब गयी,
ख़्वाबों की दुनिया बह गयी,
अबे तेरी क्या इज्जत रह गयी,
जब एक ख़ूबसूरत से लड़की तुझको ‘भईया’ कह गयी.
Funny Shayari on Brother in Hindi
पहनता है रंग-बिरंगी टाई,
तभी तो हीरो लगता है अपना भाई.
शहर में ये कैसा हौवा है,
कुछ नहीं भाई कौवा है.
मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा.
इन धड़कनों पर क्या भरोसा एक दिन ये साथ छोड़ ही देगी,
अपना भरोसा तो भाई पर है जो हमेशा साथ देगा.
इसे भी पढ़े –
- बहन पर बेहतरीन शायरी | Sister Shayari
- माँ पर 10 बेहतरीन शायरी | Mother Shayari
- उत्साहवर्धक शायरी और स्टेटस | Motivational Shayari
- स्टूडेंट शायरी | Student Shayari
- परिवार पर बेहतरीन शायरी | Family Shayari
- बेस्ट शायरी हिंदी में | Best Shayari in Hindi
- 10+ बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी | Inspirational Shayari