Family Shayari in Hindi – व्यक्ति की हर कामयाबी, हर सफलता और हर ख़ुशी में परिवार का बहुत बड़ा योगदान होता हैं. परिवार एक बहुत ही खूबसूरत शब्द हैं जो मन को विश्वास, सुरक्षा और ख़ुशी से भर देता हैं. परिवार के बिना हम और आप अधूरे से लगते है. परिवार के महत्व को इस बात से समझा जा सकता है कि आज के युग में लोग छोटे परिवार या सिंगल रहना ज्यादा पसंद करते है लेकिन बुढ़ापें में उन्हें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. आपने समाचार में कई बार सुना होगा कि फ्लैट या किसी घर में दम्पति की मौत हो गई और चार-पांच दिन बाद पता चला. ये कैसी विडंबना है कि आस-पास रहने वाले लोगो से भी अंजान है. परिवार रुपी खूबसूरत भावना को आप अपने दिल में हमेशा सजा के रखे.
इस पोस्ट में बेहतरीन Family Shayari, Sweet Family Shayari in Hindi, Family Shayari in Urdu, I Love My Family Shayari in Hindi, Family Shayari FB, Family Shayari in Hindi Two Line, Shayari on family Get Together, Family Shayari DP दी गयी हैं इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें.
Family Shayari in Hindi | फैमिली शायरी हिंदी में
इस प्यारी सी दुनिया में एक छोटा सा मेरा परिवार है,
खुशियाँ मुझे इतनी मिलती है जैसे रोज कोई त्यौहार है.
जहाँ सूर्य की किरण हो वहीं प्रकाश होता है,
और जहाँ प्रेम की भाषा हो वहीं परिवार होता है.
ना कोई राह आसान चाहिए,
ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते है रोज भगवान से
अपनों के चेहरे पर हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए…
Family Shayari
एक अरसे से मुझको कहीं नजर नहीं आये,
बच्चे जबसे कमाने लगे कभी घर नहीं आये,
मेरी हालत देख कर सोचता है वो परिंदा भी
अच्छा हुआ कि मेरे बच्चों के पर नहीं आये.
– पंकज राज मिश्रा
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म…
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम…
Best Family Shayari
लड़ाई-झगड़े तो परिवार में होते है,
पर एक-दुसरे का कभी हाथ नहीं छोड़ते है.
I Love My Family Shayari in Hindi
जब मैं अपने परिवार के लोगो के चेहरे पर मुस्कान देखता हूँ,
ऐसा लगता है कि दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है.
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के आँगन में दीवार ना कर…
New Family Shayari
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या क्या लाई,
किसी ने ये न पूछा बेटी क्या छोड़ आई…
Latest Family Shayari
बहुतों से मैंने मुहब्बत की
और बहुतों ने मेरी दिल को तोड़ा,
अच्छे हो या बुरा हर हालात में
मेरे परिवार ने कभी मेरा साथ नहीं छोड़ा।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों
की सब उँगलियों से,
ना जाने कौन से ऊँगली पकड़ के
“माँ” ने मुझे चलना सिखाया होगा…
Top Family Shayari
इसे भी पढ़े –
- भाई पर बेहतरीन शायरी | Brother Shayari
- बहन पर बेहतरीन शायरी | Sister Shayari
- माँ पर 10 बेहतरीन शायरी | Mother Shayari
- उत्साहवर्धक शायरी और स्टेटस | Motivational Shayari
- स्टूडेंट शायरी | Student Shayari