Motivational Shayari in Hindi – हर व्यक्ति के जीवन में उत्साह और उमंग का होना बहुत जरूरी हैं, इनकी वजह से ही हमे सफलता मिलती हैं. जीवन में कई बार हम बड़े ही निराश हो जाते हैं, ऐसे वक्त में हमे कुछ उत्साहित करने वाला या मोटिवेशनल किताब, कविता, शायरी आदि पढना चाहिए. जिससे हम फिर उसी उर्जा के साथ जीवन के लक्ष्य की तरफ बढ़ सके.
आप इस उत्साहवर्धक हिंदी शायरी | Motivational Hindi Shayari या उत्साहवर्धक हिंदी स्टेटस (Motivational Hindi Status) को पढ़कर खुद को उत्साहित कर सकते हैं. इसे आप अपना व्हाट्सऐप स्टेटस भी बना सकते हैं.
बेस्ट उत्साहवर्धक हिंदी शायरी और स्टेटस ( Best Motivational Hindi Shayari and Status )
दोस्ती हो, या दुश्मनी सलामी दूर से अच्छी होती है,
सफल जो हो जाते हैं उनकी लगन सच्ची होती हैं.
—
खुदा ने उस शख्स के हालत कभी नहीं बदले,
ना हो जिसे खुद अपने हालात बदलने का.
—
आँखों में पानी रखों, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिन्दा रहना हैं तो तरकीबे बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ के, कुछ नही हैं मंजिले
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो.
Motivational Shayari in Hindi
—
आनेवाले, जानेवाले हर ज़माने के लिए,
आदमी मजदूर हैं राहें बनाने के लिए…
—
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,
इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं.
—
हो गई हैं पीर पर्वत से पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए.
—
गिरकर उठाना उठकर चलना यह क्रम हैं संसार का,
कर्मवीर को फ़र्क न पड़ता किसी जीत या हार का.
Motivational Shayari
—
हौंसले जिनके अकेले चलने के होते हैं,
एक दिन उनके पीछे ही काफ़िले होते हैं.
—
नजर लक्ष्य पर थी, गिरे और संभलते रहे,
हवाओं ने पूरा ज़ोर लगा दिया, फ़िर भी चिराग़ जलते रहे.
—
लक्ष्य हर कोई बनाता हैं, पर पाता वही हैं
जिसका सच्चा ईमान होता हैं,
वही बदलते हैं रूख हवाओं का
जिनके इरादों में जान होता हैं.
—