इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियाँ भी भाई तुझे मिले.
Bhai Ke Liye Dua Shayari
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.
अगर कोई मुझे कुछ कह देता है,
तो वो मेरे लिए जाकर लड़ाई कर लेता हैं.
ऐसा है मेरा छोटा भाई
Younger Brother Shayari in Hindi
वक्त नहीं होगा फिर भी निकाल लेंगे,
राखी बँधवाने तेरे दर पर जरूर आयेंगे.
Bhai Bhai Ke Liye Shayari
जब भाई-भाई में लड़ाई हुई,
तब-तब सिर्फ जग हँसाई हुई.
Do Bhai Ki Shayari Hindi
आँखों में ‘शराफ़त’
चाल मी ‘नजाकत’
दिल में ‘सच्चाई’
और चहेरे में ‘सफ़ाई’
फिर क्यों न बोले हर लड़की आपको ‘भाई’
Funny Brother Shayari in Hindi
भाई-बहन का प्यार कुछ यूँ इस तरह होता हैं,
जो एक दुसरे की छोटी-छोटी खुशियों को जान लेता हैं.
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.