बेस्ट शायरी हिंदी में | Best Shayari in Hindi

Best Shayari in Hindi (बेस्ट शायरी हिंदी में) – इस पोस्ट में आपको बेहतरीन और नये शायरी मिलेंगे. जिसे पढ़कर आप उत्साहित महसूस करेंगे. आप इन शायरी को अपने भाषण में भी प्रयोग कर सकते हैं. इन शायरी को आप अपना व्हाट्सऐप स्टेटस और फेसबुक स्टेटस भी बना सकते हैं.

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात हैं… जब बच्चे थे हम…

बेस्ट हिंदी शायरी | Best Shayari in Hindi

छोटे मन से कोई बड़ा नही होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नही होता.


एक मरे हुए शहर का बाशिंदा हूँ
बोल नहीं सकता पर जिंदा हूँ
पूछते है लोग कि किस जमात से हो
कह भी नहीं सकता कि बस शर्मिंदा हूँ


आज फिर वो मुझ पर एक कर्ज चढ़ा गया,
वो गरीब कुछ ना मिलने पर भी दुआ दे गया.

Best Shayari Hindi


कभी गाओगे देश के माईने तो माईने मोड़ दोगे तुम,
कभी देखोगे सच के आईने तो आईने तोड़ दोगे तुम.


Best Shayari

हर सुबह को अपनी साँसों में रखो,
हर शाम को अपनी बाहों में रखों,
हर जीत आपकी मुठठी में हैं…
बस मंजिल को अपनी निगाहों में रखों..!!!


मासूम मोहब्बत का बस इतना फ़साना हैं,
कागज़ की हवेली हैं, बारिश का जमाना हैं,
Best Shayari on Love


क्या कश्म-ए-मोहब्बत हैं, क्या रश्म-ए-जमाना हैं,
आवाज भी जख्मी हैं और गीत भी गाना हैं.

उस पार उतरने की उम्मीद बहुत कम हैं,
कश्ती भी पुरानी हैं और तूफ़ान को भी आना हैं.

समझे या ना समझे वो अंदाज मोहब्बत के,
एक शख्स को आँखों से शेर सुनाना हैं.

भोली सी “अदा” कोई फिर इश्क की ज़िद पर हैं,
फिर आग का दरिया हैं, फिर डूब के जाना हैं.


जिन्दगीं का ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
जब जंग हो अपनों से तो हार जाना चाहिए.
Best Shayari on Family


वह रचना क्या सच बोलेगी जो राजमहल में दिखती हो,
वह कलम नही बस लकड़ी है जो बाजारों में बिकती हो.
Best Shayari on Politics


सारी दुबिधा प्रतिशत पर हैं सच कितना बोला जाएँ,
गूँगे सिखा रहे हैं हमको कितना मुँह खोला जाएँ.
Best Shayari


स्वर-लय-ताल छीन लो चाहे,प्राणों से भैरव गाएँगे,
हम भा अगर नहीं बोले तो ख़ुद को क्या मुँह दिखलाएंगे?


Best Shayari on Honesty

बात करनी हैं बात कौन करे?
दर्द से दो-दो हाथ कौन करे?


वो शख्स जो झुक के तुमसे मिला होगा,
यकीनन उसका कद तुमसे बड़ा होगा.


Latest Articles