Happy Maha Shivratri Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में शिवरात्रि पर शायरी स्टेटस कोट्स और भगवान शिव पर बेहतरीन शायरी दी गयी हैं. शिवरात्रि के शुभ अवसर पर ये शायरी भेजकर आप “Maha Shivratri” की बधाई अपने दोस्तों और परिवार को दे सकते हैं.
शिवरात्रि की शाम से ही शिव पूजा की तैयारी शुरू हो जाती हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बगीचों से फूल, बेलपत्र और पूजा सामग्री लाकर रखते है. बेलपत्र को पानी से साफ़ करते है. बहुत से लोग बेलपत्र के ऊपर चन्दन से “जयश्री राम” भी लिखते हैं. शहर में बहुत से लोग शाम को ही पूजा सामग्री एकत्रित कर लेते है. इस दिन शिव मंदिर में बड़ी भीड़ होती है. भीड़ से बचने के लिए बहुत से लोग रात्रि में दो या तीन बजे उठकर ही स्नान करके, मंदिर में पूजा करने के लिए चले जाते है.
बहुत से लोग अपने समय पर उठते है नित्य क्रिया से निवृत होकर, स्नान करते है. फिर पूजा सामग्री लेकर मंदिर में जाते है. शहरों में आपको मंदिर के आस-पास सारी पूजा सामग्री मिल जाती है. इस दिन सपेरे अपने सापों को लेकर मंदिर के आस-पास रहते है. बहुत से लोग साँप को दूध पिलाते है और सपेरे को अपनी इच्छा के अनुसार कुछ मुद्रा भी देते है. मंदिरों में भगवान शिव की महिमा की बखान करने वाले गाने चलते है. शिवरात्रि मनाने वाले भक्त आज के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने का हर संभव प्रयास करते है.
इस पोस्ट में आपको Shivratri Shayari in Hindi, Shivratri Status in Hindi, Shivratri Quotes in Hindi, Shiv Shayari, Maha Shivratri Shayari in Hindi, Maha Shivratri Status in Hindi, Maha Shivratri Quotes in Hindi, Shiv Shayari, शिवरात्रि शायरी, शिवरात्रि स्टेटस, शिवरात्रि पर अनमोल विचार आदि दिए हुए हैं. इन्हें पढ़े और शेयर करें.
2021 में शिवरात्रि कब हैं? | When is Shivratri in 2021?
2021 में शिवरात्रि 11 मार्च, बृहस्पतिवार को हैं.
महामृत्युञ्जय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
Shivratri Shayari in Hindi

हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम,
हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत
कंकर-कंकर में शंकर हैं.
हैप्पी शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.
Happy Maha Shivratri 2021

कर से कर को जोड़कर
शिव को करूँ प्रणाम !!
हर पल शिव का ध्यान धर
सफ़ल हुए सब काम.
शुभ शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय
Shivratri Status in Hindi

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं.
ॐ नमः शिवाय – शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ
आओ भगवान शिव को नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.
शिवरात्रि की बधाई – हर हर महादेव

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.
Happy Maha Shivratri
Maha Shivratri Shayari in Hindi

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.
हैप्पी शिवरात्रि
शिव जी की पूजा करूं,
शिव जी को मनाऊं रे,
शिव जी रोम-रोम में बसे है,
दुनिया को कैसे बताऊं रे.
Happy Maha Shivratri
Shivratri Quote in Hindi
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता हैं,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं.
Happy Shivratri
हे ! देवो के देव महादेव आप से छुप जाएँ
मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति से ही पहचान हैं मेरी
वरना मेरी कोई औकात नही.
हैप्पी शिवरात्रि
शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Maha Shivratri Status in Hindi
शिव ही है शक्ति, शिव ही है पूजा,
भगवान शिव से बड़ा ना कोई दूजा.
Happy Maha Shivratri 2021

अगर दिल में है शिव-भक्ति,
तो रोम-रोम में भर जाता है शिव-शक्ति.
हैप्पी महा शिवरात्रि
भगवान शिव के चरणों में जो झुक जाते है,
वही इस जीवन का सारा सुख पाते है.
Happy Maha Shivratri
शिवरात्रि शायरी

उसने ही जगत बनाया हैं,
कण-कण में वहीं समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब भगवान् शिव का साया हैं.
हैप्पी शिवरात्री
जब तुझसे न सुलझें,
तेरे उलझे हुए धंधे,
भगवान के इन्साफ पर
सब छोड़ दे बन्दे,
ख़ुद ही तेरी मुश्किल को
वो आसान करेंगें,
जो तू नहीं कर पाया
वो भगवान शिव करेंगें.
Happy Shivratri 2021
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती.
Happy Maha Shivratri
शिवरात्रि स्टेटस
करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफ़िल मेरी रूह वहाँ मिलेगी.
ख़ुद को भगवान शिव से जोड़ दो,
बाकि सब उन्हीं पर छोड़ दो.
हर-हर महदेव – हैप्पी शिवरात्रि
माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता हैं.
Happy Shiv Ratri 2021
Shivratri Shayari
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता हैं,
लेकिन दुनिया के मालिक ‘भगवान शिव’ पर
किया भरोसा कभी नहीं टूटता हैं.
ॐ नमः शिवाय – Shubh Shiv Ratri
ना किसी आभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
भगवान शिव के भक्त हैं हम
सिर्फ अपने स्वभाव में जीते हैं.
महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया.
Happy Shivratri
Shivratri Status
ना गिन के दिया, ना तौल के दिया,
भगवान शिव ने सबको दिल खोल के दिया.
Happy Maha Shivratri 2021
कर्ता करे न कर सकै, शिव करें सो होय,
तीन लोक नौ खंड में, महादेव से बड़ा न कोय.
Shubh Shiv Ratri
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
मैं तो ‘भगवान शिव’ की भक्ति में चूर रहता हूँ.
Happy Shiv Ratri – ॐ नमः शिवाय
Maha Shivratri Quotes in Hindi
हे भगवान शिव, जीवन के सारे उत्तम
और अच्छे कार्य आपकी कृपा से ही
कर पाता हूँ. जब मैं सोचता हूँ कि यह
मैं किया है तो वो मेरा अहंकार बोलता है.
प्रभु अपनी कृपा बनायें रखिये ताकि
मैं खुद को अहंकार से दूर रखकर
मानव कल्याण का कार्य कर सकूँ.
अगर खुद को भगवान शिव का भक्त
मानते हो तो इस जीवन के सारे जहर
स्वयं पीना और अमृत पूरी दुनिया में
बाँट देना. अगर जीवन में कोई कष्ट आयें
तो खुद को भगवान शिव को सौप दें.
Shiv Ratri Shayari in Hindi
आओ दूध, फूल, चन्दन, बेल पत्र चढ़ाएं,
आपको महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Shiv Ratri 2021
जिसने भगवान शिव को जान लिया,
उसने जीवन का मूल पहचान लिया.
Happy Shiv Ratri
जिसका हमें ज्ञान है,
वही तो अज्ञान है,
जो कण-कण में विद्यमान है,
उससे हर इंसान अनजान है.
हर हर महादेव
Shiv Ratri Status in Hindi
नाजुक नही, बड़ा ही सख्त हूँ मैं,
क्या तुझे पता है शिव का भक्त हूँ मैं.
Happy Shiv Ratri 2021
भगवान शिव के चरणों में जिसकी होती है आस्था,
वो जीवन के हर मुश्किल में निकाल लेता है रास्ता.
Happy Shiv Ratri
इसे भी पढ़े –