Brother Shayari
भाई के साथ मस्ती भी की , प्यार भी किया,
जिन्दगी का सबसे खूबसूरत लम्हा भाई के साथ जिया.
Brother to Brother Shayari in Hindi
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.
जिस बहन का नहीं है कोई भाई,
उन सब बहनों के लिए हाजिर है मेरी कलाई.
Respect of Girls
Dikesh Kanani
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्तें,
और रिश्तों से बनता हैं कोई ख़ास.
Brother Shayari
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं.
ब्रदर शायरी
भाई पर शायरी | Shayari on Brother
चलते चलते थक गये तो पूछा पाँव के छालों ने,
कितनी दूर बसाई है दुनिया तेरे चाहने वालों ने.
Bhai Bhai Ke Liye Shayari Hindi
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.
Best Brother Shayari
भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.
भाई-बहन के रिश्ते बड़े होते हैं,
क्योकि ये दिल से जुड़े होते हैं.
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे ये दो लफ्जों में मैं बताऊँ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
आज मैं सर को झुकाऊं.
Brother Sister Shayari in Hindi
Vikram Yadav