रामायण से ना जाने क्या लोग सीखते हैं,
अब तो राम-लक्ष्मण जैसे भाई नहीं दीखते हैं.
Ram Lakshman Brother Shayari
जब प्यार ज्यादा हो तो नफ़रत में बदल जाता हैं,
इसलिए भाई-भाई का दुश्मन हो जाता हैं.
मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो.
Brother Dua Shayari in Hindi
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता.
तेरे भाई के चर्चे अब हर एक की जुबान पर होंगे,
जो आज हमें देखकर हँसते हैं, कल वो हमारे गुलाम होंगे.
एक लड़की ने एक लड़के को
आवाज़ लगाईं ओं भाई जान सुनों,
लड़का बोला पहले कन्फर्म कर लो
भाई या जान कंफ्यूज मत करों.
Funny Brother Shayari
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं,
वैसे ही भाई-भाई के रिश्ते भी ख़ास होते हैं.
For All Brothers
दुश्मनी का सफ़र एक क़दम दो कदम,
तुम भी थक जाओगे, हम भी थक जायेंगे.
तेरे भाई को दो चीजें पसंद हैं,
एक तो चलती बस में लटकना
और अपनी गर्लफ्रेंड का मटकना.
कहते भाई-भाई हैं,
फिर क्यों करते लड़ाई-लड़ाई हैं.