Brother Shayari in Hindi | भाई पर शायरी

Brother Shayari Status Quotes in Hindi ( Bhai Shayari Status Quotes in Hindi ) – बहनों के दिल में भाई के लिए ख़ास प्यार होता हैं और ऐसे ही होता हैं भाई-भाई का प्यार. भाई-बहन और भाई-भाई के रिश्तें पर बहरीन शायरी दी गयी इसे जरूर पढ़े.

Brother Shayari, Big Brother Shayari, Bhai Bhai Ki Shayari in Hindi, Bhai Bhai Ka Payar Shayari, Do Bhai Ki Shayari, Bhai Bhai Ke liye shayari, Hindi Shayari f Brother and Sister इस तरह के शायरी आपको इस पोस्ट में मिलेंगे.

Brother Shayari

रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का बड़ा प्यारा त्यौहार है जिसमें बहन अपने भाई के कलाई पर राखीं बाँधकर इस पवित्र रिश्तें को और गहरा बनाती हैं. भाई भी अपनी बहन की रक्षा और सुरक्षा के लिए सब कुछ करने को तैयार रहता हैं.

ब्रदर शायरी हिंदी में | Brother Shayari in Hindi

जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.


Brother Shayari

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.


Bhai Shayari

दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.


Brother Shayari | Brother Status in Hindi

भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो.


Bhai Shayari | Bhai Status in Hindi

भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।


Bhai Shayari

Brother Shayari | Brother Status

वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.


Bhai Shayari | Bhai Status

जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।


दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।


मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।


Latest Articles