भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखों
जो तुम्हे ना समझे
उसे नजर अंदाज रखों…
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं.
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.
भाई-भाई के प्यार को खत्म कर दे
किसी में इतना दम नहीं,
भाई हमारे दिल की धड़कन है
हमारा प्यार होंगा कभी भी कम नहीं.
दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं.
भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं,
वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं.
भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद.
दिल धड़कता है तो धड़कने दो,
भाई के लिए दिल में प्यार पलने दो,
उस वक्त शर्म से झुक जाती है आँखे,
जिस भाई को दुश्मन समझो वही सहारा दे.
मेरी ताकत, मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं.
भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं.