10+ बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी | Inspirational Shayari

Inspirational Shayari in Hindi – प्रेरणा जो हमे एक महान व्यक्ति बनने या महान कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं. जिन्दगी में हर दिन कुछ-न-कुछ हम जरूर सीखते हैं कुछ नया करते है. यह भी प्रेरणा से प्रेरित होकर करते हैं. असफलता या हार से हम थोड़े उदास जरूर हो जाते हैं ऐसे समय में जरूरत होती हैं प्रेरणा की…

Inspirational Shayari in Hindi

इस पोस्ट में 10+ बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी Inspirational Shayari दी गयी हैं जिसे पढ़कर आप उत्साहित जरूर होंगे.

Best 10+ Inspirational Shayari in Hindi | 10+ बेहतरीन प्रेरणादायक शायरी हिंदी में

फर्क होता हैं अमीर और फ़कीर में,
फर्क होता हैं किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहों और न मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा हैं तकदीर में…


जो मुस्कुरा रहा हैं उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा हैं उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इंसान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसे दिए में तो उजाला होगा…


जिन्दगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नहो होता…


किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती हैं,
यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती हैं,
सिर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार-बार
तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती हैं.


मत सोच कि तेरा सपना क्यों पूरा नही होता,
हिम्मत वालों का इरादा कभी अधूरा नही होता,
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते हैं
उसके जीवन में कभी अँधेरा नही होता…


हौंसला कम न होगा, तेरा तूफानों के सामने,
मेहनत को इबादत में बदल कर तो देख,
ख़ुद-ब-ख़ुद हल होगी जिन्दगी की मुश्किलें
बस ख़ामोशी को सवालों में बदल कर तो देख…


परेशानियों से भागना आसान होता है,
हर मुश्किल जिन्दगी में एक इम्तिहान होता हैं,
हिम्मत हारने वाले को कुछ नही मिलता जिन्दगी में,
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही तो जहाँ होता हैं…


जिस व्यक्ति ने कभी गलती नही की…
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नही की…


जीवन में असली उड़ान अभी बाकी हैं,
हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी हैं,
अभी तो नापी हैं सिर्फ मुठ्ठी भर जमीन
अभी तो सारा आसमान बाकी हैं…


तुम अपने गम को भुलाकर तो देखो,
बिना बात मुस्कुराकर तो देखो,
राहें ख़ुद-ब-ख़ुद आसन हो जायेंगी,
तुम उम्मीदों के दिए जलाकर तो देखो…


मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात हैं,
हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात हैं…


Latest Articles