हिंदी दिवस पर शायरी | Shayari on Hindi Diwas 2023

Hindi Diwas Shayari 2023 in Hindi – हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है, एक प्रश्न हमे ख़ुद से करनी चाहिए. क्या हिंदी भाषा और हिंदी बोलने पर आप गर्व करते हैं? अग्रेजी सीखने की ललक और न सीख पाने की लज्जा से तुलना की जाय तो हिंदी काफी पीछे दिखाई देती हैं. आगे बढ़ने की पहली शर्त होती हैं अपने कमियों को मानना और उसमें सुधार करना. जिस भाषा के पास तुलसीदास, सूरदास और अन्य महान कवि हो, उस भाषा की शक्ति का पता उनकी रचनाओं को पढ़कर आप लगा सकते हैं.

अब हम हॉलीवुड की मूवी को हिंदी में देख सकते हैं इसका मुख्य कारण यह है कि विदेशी लोगो को भी पता हैं यदि भारत में बिज़नस को एक नये आयाम पर ले जाना हैं तो हिंदी भाषा को हमें अपने बिज़नस के साथ मिलाना होगा. गूगल जैसे अन्य बड़ी कंपनी भी हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए नए-नए कदम उठा रही हैं और अपनी पहुँच उन लोगो तक बना रही हैं जो लोग केवल हिंदी जाते हैं.

बहुत से ऐसे लोग है जो अपनी अच्छी हिंदी के बल पर काफी लोकप्रियता पायी हैं जैसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी, हिंदी के कवि कुमार विश्वास जी और कॉमेडियन कपिल शर्मा आदि नामो को आप इस सब नामो को जरूर जानते होंगे. भाषा का प्रयोग केवल अभिव्यक्ति के लिए होता है. आप अपने ज्ञान द्वारा अभिव्यक्त क्या करते है वह मायने रखता है.

हमें अपने भाषा का सम्मान करना चाहिए और इसके प्रति खुद को और दूसरो को भी जागरूक करना चाहिए. इस पोस्ट में नीचे कुछ हिंदी दिवस पर शायरी दिया गया हैं इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे.

बेहतरीन हिंदी दिवस इमेजेज फोटो वॉलपेपर, हिंदी दिवस शायरी, हिंदी दिवस पर शायरी, Best shayari on hindi diwas, Hindi bhasha par shayari, Hindi diwas shayari image, Hindi par shayari, hindi shayari, Shayari hindi bhasha, Shayari on hindi language, Hindi shayari on hindi आदि इस पोस्ट में दिए हुए हैं. आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े.

हिंदी दिवस शायरी | Hindi Diwas Shayari

Hindi Diwas Shayari Images | Hindi Diwas Shayari | हैप्पी हिंदी दिवस २०२ | Happy Hindi Diwas 2023

अंग्रेजी का कब तक करोंगे गुणगान,
हिंदी भाषा को भी दो बराबर का सम्मान।


हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति हैं.


हिंदी है मातृभाषा सभी इसे जरूर अपनाएँ,
अपने बच्चों को हिंदी पढ़ना जरूर सिखाएँ।


मैं वह भाषा हूँ
जिसमें तुम हँसते गाते हो,
मैं वह भाषा हूँ
जिसमें तुम अपने सुख दुःख रचते हो।
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Hindi shayari on hindi

New Shayari on Hindi Diwas

निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,
बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल.


हिंदी मेरा ईमान हैं, हिंदी मेरी पहचान हैं,
हिंदी हूँ मैं, वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान हैं.


हिन्दुस्तानी हैं हम गर्व करो हिंदी भाषा पर,
सम्मान देना और दिलाना दायित्व हैं हम पर.


Shayari on Hindi Language

एकता ही है देश का बल,
जरूरी है हिंदी का संबल.


होठ खामोश थे सिसकियाँ कह गयी,
द्वार बंद थे खिड़कियाँ कह गयी,
कुछ हमने कहा कुछ हिंदी कह गयी,
जो न कह पायें वो हिचकियाँ कह गयी.


Shayari Hindi Bhasha

अगर हिंदी भाषा का करना है उत्थान,
तो हिन्दी को अपनाना होगा,
अंग्रेजी को “विषय-मात्र”,
और हिंदी को “अनिवार्य” बनाना होगा।


वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान हैं भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.


अंग्रेजी पढ़ि के जदपि, सब गुन होत प्रवीन,
पर निज भाषा-ज्ञान बिन, रहत हीन के हीन.


Hindi Diwas Shayari Image

Best Shayari on Hindi

आज स्याही से लिख दो तुम अपनी पहचान,
हिंदी हो तुम, हिंदी से सीखो करना प्यार.


हिंदी और हिन्दुस्तान हमारा हैं और हम इसकी शान हैं,
दिल हमारा एक हैं और एक हमारे जान हैं.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ


हिंदी हमारी मातृभाषा हैं,
मात्र एक भाषा नही
हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ


Hindi Bhasha Par Shayari

एकता की जान है,
हिंदी भारत की शान हैं.


हिंदी पूरे विश्व का हो गान,
हिंदी को बनाये भारत की शान.


हिंदी दिवस शायरी

हिंदी, हिंदी, हिंदी,
भारत माँ की ये बिंदी.


जबकि हर साँस मेरी , तेरी वजह से है माँ,
फिर तेरे नाम का दिन एक मुकर्रर क्यूँ हैं?


एक दिन ऐसा भी आएगा
हर तरफ हिंदी परचम लहराएगा,
इस राष्ट्र भाषा का हर ज्ञाता
विद्वान भारतवासी कहलाएगा।


हिंदी दिवस शायरी 2023

अगर आपको एक अच्छा वक्ता बनना है तो भाषा का सही ज्ञान आवश्यक है. आजकल हम बहुत सी भाषाओं को मिलाकर एक अलग प्रकार की भाषा बोलते है. अगर शुद्ध हिंदी में बात करने के लिए कह दिया जाएँ तो बहुत से लोग नहीं कर सकते है. शुद्ध हिंदी भाषा में बात करने के लिए आपको शब्द ज्ञान बढ़ाना होगा और अभ्यास करना होगा. भारतीय राजनीति में अच्छी हिंदी बोलने वाले अक्सर लोक प्रिय नेता होते है.

Hindi Diwas Shayari Image 2020
Hindi Diwas Shayari Image 2023 | हैप्पी हिंदी दिवस 2023

आप अपने बच्चों को हिंदी का महत्व समझाएं,
हिंदी दिवस की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.


भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ।


जिसमें है मैंने ख्वाब बुने,
जिस से जुड़ी मेरी हर आशा,
जिससे मुझे पहचान मिली,
वो है मेरी हिंदी भाषा।
Hindi Diwas Shayari


बिछड़ जाएंगे अपने हमसे,
अगर अंग्रेजी टिक जाएगी,
मिट जाएगा वजूद हमारा,
अगर हिंदी मिट जाएगी।


हिंदी दिवस पर शायरी

हिंदी ही तो भारत की एकता और अखंडता की पहचान है,
हिंदी भाषा तो मेरे देश की शान और जान है.
Hindi Diwas Shayari


दिल से तुम करना मातृभाषा का सम्मान,
फिर दुनिया देगी तुमको असीम सम्मान।


Hindi Par Shayari

हिंदी की ताकत को पहचानों
हिंदी ही भविष्य की आशा है,
जिससे मुझे बेहद मोहब्बत है
वो मेरी हिंदी भाषा है.


दिल के जज़्बात आसानी से कह दे,
ऐसे शब्द हिंदी भाषा में ही है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं


Best Shayari on Hindi Diwas

ॐ केवल एक शब्द जिसे ईश्वर माना जाता है. जो इस एक शब्द को जान ले, उसे कुछ और जानने की जरूरत नहीं होगी। उसका जीवन धन्य हो जाएगा। इस एक शब्द की व्याख्या में कितने महाकाव्य और पुराण बन गए है. ये हिंदी भाषा की ताकत है. ॐ मन्त्र का जाप करने से मन शांत होता है. इसके प्रति उच्चारण से अध्यात्मिक भाव उत्पन्न होते है जो इंसान को परम सुख की ओर ले जाते है.

Hindi Diwas Wallpapers | Hindi Diwas Images | Hindi Diwas Shayari Images

शब्द एक अर्थ अनेक,
जो समझ जाएँ,
उसका जीवन धन्य हो जाए.


हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है


संस्कृत की एक लाड़ली बेटी है ये हिन्दी
बहनों को साथ लेकर चलती है ये हिन्दी
सुंदर है, मनोरम है, मीठी है, सरल है
ओजस्विनी है और अनूठी है ये हिन्दी


Hindi Diwas 2 Line Shayari

मातृभाषा पर तुम भी इतराओगे,
जिस दिन हिंदी की ताकत समझ जाओगे।


हिंदी में बसी है मेरी जिन्दगी,
उम्र भर करता रहूँगा इसकी बन्दिगी.


हिंदी दिवस पर अनमोल विचार

‘ह’ से मैं हिंदी कहता हूँ,
क्योंकि ‘ह’ से ही जीवन
की समस्याओं का हल
मिलता है.
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


इसे भी पढ़े –

Latest Articles