Hindi Diwas Slogans Nare Poster Image in Hindi ( 14 September ) – हिंदी दिवस हर साल 14 सितम्बर को मनाया जाता हैं. 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राष्ट्रभाषा (राजभाषा) होगी. इसी महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस (Hindi Diwas) के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1918 में महात्मा गांधी जी ने हिन्दी साहित्य सम्मेलन में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने को कहा था. इसे गांधी जी ने जनमानस की भाषा भी कहा था.
इस पोस्ट में आपको Hindi Diwas Slognas in Hindi, Hindi Diwas Par Nare, Hindi Diwas Par Poster, हिंदी दिवस पर नारें, हिंदी दिवस स्लोगन आदि दिए गये हैं. इन स्लोगन्स को जरूर पढ़े और इसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर करें . इन स्लोगन्स को अपना व्हाट्सऐप स्टेटस जरूर बनाएं.
Hindi Diwas Slogans in Hindi

हिंदी भाषा सबसे ख़ास है,
क्योंकि इसमें एहसास है.
जो स्थान माथे पर बिंदी का है,
वही स्थान भाषाओँ में हिंदी का हैं.
हिंदी प्रेम की है भाषा,
यहीं है इसकी परिभाषा.
Hindi Diwas Slogans
जब तक सूरज चाँद रहेगा,
हिंदी का दिल में सम्मान रहेगा.
Hindi Day Slogans In Hindi
हिंदी, हिंदी, हिंदी,
भारत माँ की बिंदी.
Hindi Diwas Slogans
भारत की आशा हैं,
हिंदी दिल की भाषा हैं.
हिंदी दिवस स्लोगन

हिंदी हमारी सांस हैं,
क्योंकि इसमें एहसास हैं.
इंग्लिश तो केवल आशा हैं,
हिंदी तो राष्ट्र्भाषा हैं.
हिंदी होठों की शान हैं,
हमारे दिल का अभिमान हैं.
हिंदी दिवस स्लोगन
हिंदी मेरी आन हैं,
हिंदी में मेरे प्राण हैं.
Hindi Diwas Par Nare
हिंदी है तो आजादी हैं,
हिंदी के बिना सब बर्बादी हैं.
हिंदी दिवस स्लोगन
हर भाषा में कुछ न कुछ सार हैं,
पर हमको तो सिर्फ़ हिंदी से प्यार हैं.
विश्व के पटल पर हिंदी को पहुँचाओ,
इसकी पहचान पूरी दुनिया में बनाओ.
हिंदी दिवस स्लोगन
भारत की शान हैं,
हिंदी से हिन्दुस्तान हैं.
Hindi Par Slogan
हम सभी भाषाओँ का करते सम्मान हैं,
पर हिंदी का थोड़ा अधिक मान हैं.
भाषा ज्ञान का सूचक नहीं,
हिंदी बोलने में कोई शर्म नहीं.
Hindi Par Slogan

अंग्रेजी को मात दो,
हिंदी का साथ दो.
हिंदी को सम्मान दिलाना हैं,
उन्नति की राह ले जाना हैं.
Hindi Par Slogan
हिंदी का सम्मान,
भारत का सम्मान.
आप क्यों परेशान हैं,
हिंदी तो आसान हैं.
Hindi Par Slogan
हिंदी भाषा पर नारे
हिंदी मेरे दिल का अरमान हैं,
हिंदी मेरे होठों की शान हैं.
हिंदी का बात तो निराली हैं,
हिंदी से ही दिल में हरियाली हैं.
Hindi Bhasah Par Nare
हिंदी मेरा अभिमान हैं,
हिंदी मेरे चेहरे की मुस्कान हैं.
स्वतंत्रता कहाँ तक हैं,
हिंदी जहाँ तक हैं.
Hindi Bhasah Par Nare
हिंदी दिवस पर स्लोगन इन हिंदी
हिंदी मेरा ईमान हैं,
हिंदी मेरा पहचान हैं.
हिंदी हम सब की है शान,
हिंदी अपनाकर तुम बनों महान
Hindi Bhasah Par Nare
देश का गौरव, देश की पहचान है
हिंदी हर दिल में विराजमान है.
बचपन का बिछड़ा यार है हिंदी,
जीवन का अनमोल प्यार है हिंदी।
हिंदी दिवस पर पोस्टर
दिखावे में अग्रेजी कितना भी बोलूँ,
मगर दिल से हिंदी ही निकलता है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
हिंदी ने मुझे बहुत कुछ दिया है,
दिल का सारा अरमान पूरा किया है.
हिंदी दिवस की बधाई
देश का माहौल ऐसा मत बनाओ,
कि हिंदी बोलने में भी शरमाओं.
हिंदी दिवस की जय हो
हिंदी से हिन्दुस्तान भरा है,
तभी तो दुश्मन हमसे डरा है.
हिंदी दिवस अमर रहे
बेस्ट हिंदी स्लोगन
हिंदी मेरे नस-नस में बहता है,
सच कहूँ तो हिंदी दिल में रहता है.
हिंदी हर तरह के बंधन को तोड़ देता है,
प्यार से बोलो तो दिल को जोड़ देता है.
मेरी छोटी-सी सफलता हिंदी की कमाई है,
इसने मेरे आँखों को बड़ी ख्वाब दिखाई है.
हिंदी को प्रेम में पिरोकर बोलो,
पूरे विश्व में प्यार का रस घोलो.
Hindi Diwas Slogan for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12
हिंदी “क से कबूतर” पढ़ाकर
आज भी प्रेम का पैगाम देता है.
पहली कविता आज भी अधूरी है,
पर हिंदी से मुझे मोहब्बत पूरी है.
अगर जुबान पर हिंदी है,
तो खुशनुमा जिंदगी है.
हिंदी एक बहुत ही बड़ा पर्व है,
जिस पर हर भारतीय को गर्व है.
हिंदी दिवस पर नारे
हिंदी एक ऐसी भाषा है,
जिसमें कई नई आशा है.
हिंदी में एक से एक लाल आते रहेंगे,
अपनी रचनाओं को अमर बनाते रहेंगे.
हिंदी साहित्य में जब डूबा,
रचनाएँ लगने लगी महबूबा.
Hindi Diwas Slogans in Hindi For Students
अंग्रेजी का ज्ञान लो,
पर हिंदी को सम्मान दो.
जब आप हिंदी का महत्व बतायेंगे,
तभी तो बच्चे हिंदी को अपनाएंगे.
बच्चा तुतलाते हुए पढ़ता है,
तब हिंदी का कद बढ़ता है.
हिंदी की रचनाओं को पढ़े,
ताकि हिंदी और आगे बढ़े.
Hindi Diwas Slogans Image
हिंदी का कद बढ़ रहा है,
आकाश पर चढ़ रहा है.
उदास चेहरा जाकर तब खिला,
जब हिंदी की सेवा का सौभाग्य मिला.
हिंदी ईश्वर का वरदान है,
भारत में हर भाषा का सम्मान है.
हिंदी दिवस पर नारा
मेरे हिंदी बोलने पर बहुतों ने हँसा है,
मगर आज भी मेरे रोम-रोम में बसा है.
हिंदी में अपनापन है,
हिंदी में ही बचपन है.
लाभ-हानि के तराजू पर मत तोलो,
अगर प्यार है हिंदी से तो गर्व से बोलो।
हिंदी पर नारे
अंग्रेजी भी समझ में आती है,
मगर हिंदी दिल में बस जाती है.
हर भाषा का सम्मान करें,
मगर हिंदी से प्यार करें।
मातृभाषा हिंदी पर स्लोगन
हिंदी में कुछ बड़ी खास बात है,
तभी तो इससे जुड़े मेरे जज्बात है।
क्यों हिंदी बोलने से घबराऊँ,
हिंदी बोल पूरी दुनिया में छा जाऊँ।
हिंदी भारत की मातृभाषा है,
हिंदी अपनेपन की परिभाषा है।
मातृभाषा हिंदी पर नारे
हिंदी की आत्मा को चोट पहुँचाते है,
जिस दिन हिंदी बोलने पर शर्माते है।
बचपन वाला अपनापन वार दो,
मातृभाषा हिंदी को खूब प्यार दो।
हिंदी दिवस पर नारे 14 सितम्बर 2021
हमारे विचारों में मतभेद रहे,
मगर हमारी मातृभाषा एक रहे.
मातृभाषा हिंदी का गुणगान करेंगे,
जीवन भर हिंदी का सम्मान करेंगे।
कई भाषाओं का ज्ञान होना कोई बुरी बात नही है. आज के युग में एक से अधिक भाषा का ज्ञान होना एक बहुत बड़ा गुण है. हिंदी सीखे बोले लेकिन उसके साथ-साथ अंग्रेजी भी सीखे. क्योंकि जब आप किसी कम्पनी के इंटरव्यू के लिए जायेंगे या किसी वैज्ञानिक या इंजीनियरिंग कोर्स को करेंगे तो वहाँ आपको सब कुछ अंग्रेजी में ही मिलेगा.
सफलता आज इस बात से आंकी जाती है कि आप अपने व्यवसाय या नौकरी के दौरान कितना पैसा कमा रहे है. तो मैं आपको बता दूँ कि हिंदी भाषी कवि, कॉमेडियन, प्रोफेसर, ब्लॉगर, यूट्यूबर, फिल्मों के गीत लेखक, फिल्म और टीवी के कहानी लेखक आज अच्छा पैसा कमा रहे है. एक दूर था जब कवि और लेखक गरीबी में मर जाते थे. यह डर आज भी लाखों युवाओं के दिल में है. अपने डर से बाहर निकलिये और अपने हिंदी प्रेम को गीत बनाकर दुनिया के सामने इस तरह पेश करिये कि हर होठ उसे गुनगुनाने लगे.
जय हिंदी जय भारत
इसे भी पढ़े –