Happy Hindi Diwas 2023 Wishes Message Image Picture Photo Wallpaper in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन हिंदी दिवस विशेस मेसेज इमेज पिक्चर फोटो वॉलपेपर दिए हुए है. इन्हें हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
14 सितम्बर को हर साल ‘हिंदी दिवस‘ मनाया जाता है, जिसमें हम इसकी शुभकामनाएं एक-दुसरे को भेजते है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोगो को हिंदी बोलने और सीखने के लिए जागरूक करना. आप अन्य भाषा को सीख और बोल सकते है. लेकिन साथ-साथ आपको हिंदी भाषा को भी महत्व देना होगा. तभी हिंदी दिवस मनाना सार्थक होगा.
Hindi Diwas Wishes Image in Hindi
हम कितनी भी अच्छी अंग्रेजी सीख ले लेकिन जब दोस्तों से मिलते है तो हिंदी में ही बात करने में मजा आता है. दिल खुश हो जाता है. हिंदी के द्वारा ही दिल के जज्बात निकलते है जो सीधे दोस्तों के दिल में पहुँचते है. मेरा अपना अनुभव है कि विदेशी भाषाओं द्वारा हृदय के भाव स्पष्ट नही होते है.

Hindi Diwas Message Image in Hindi
मेरा मानना है कि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय भाषा हर किसी को सीखनी चाहिए. इससे हम अपने लोगो से जुड़े रहते है. हमें अपने संस्कृति और संस्कारों का ज्ञान होता है. अपनों के बीच जब क्षेत्रीय या राष्ट्रीय भाषा में बात करते है तो लोग सम्मान देते है. इसलिए हिंदी को सम्मान दीजिये. इसे अपने हृदय में स्थान दीजिये. क्योंकि हर भारतीय को हिंदी का ज्ञान होना चाहिए.

Hindi Diwas Wishes Wallpaper
मान लीजिये आप कोई ऐसी भाषा सीख लेते है जिससे आप अच्छा पैसा कमाते है और खूब तरक्की करते है. लेकिन आपको अपने क्षेत्रीय भाषा या राष्ट्रीय भाषा का ज्ञान नही है. आप अपनों के बीच में हमेशा अकेलापन महसूस करेंगे. आप अपनों से अपने दिल की बात नही कह पायेंगे. आप अपनों से दूर हो जायेंगे. आप दुनिया की हर भाषा सीखिए. पर हिंदी का सीखना भी जरूरी है.

Hindi Diwas Message Wallpaper

हिंदी दिवस एक पर्व है,
हिंदी बोलने पर हमें गर्व है.
Hindi Diwas Ek Parv Hai,
Hindi Holne Par Hame Garv Hai.
Hindi Diwas Wishes Image
पिछले कुछ दशकों में हिंदी का महत्व काफी बढ़ा है. जिसकी वजह से मुशायरा, कविता, शायरी पढ़ने वाले यूट्यूब पर अपना हुनर दिखा रहे है और पैसा कमा रहे है. लाखों हिंदी ब्लॉगर अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा रहे है. हिंदी का महत्व तो बढ़ा है. साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी बढे है. हिंदी भाषा में दम है तभी आगे बढ़ रहे हम है.

Hindi Diwas Message Image

हिंदी का परचम पूरे विश्व में लहरायेगा,
हिंदी का हर ज्ञाता हिन्दुस्तानी कहलायेगा.
Hindi Ka Parcham Poore Vishwa Me Lahraayega,
Hindi Ka Har Gyata Hindustani Kahlaayega.
Hindi Diwas Wishes Photo in Hindi

Hindi Diwas Message Photo in Hindi

Hindi Diwas Wishes Picture in Hindi

Hindi Diwas Message Picture in Hindi

हिंदी मेरी जान है,
भारत की शान है.
Hindi Meri Jaan Hai,
Bharat Ki Shan Hai.
इसे भी पढ़े –