अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2024 | International Mother Language Day Shayari Status Quotes Slogans in Hindi

International Mother Language Day Shayari Status Quotes Slogans Poem Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन विशेस मैसेज आदि दिए हुए है.

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस दुनियाभर में हर साल 21 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन के लिए यूनेस्को हर साल एक अनूठे विषय ( थीम ) का चयन करता है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बहुभाषावाद को बढ़ावा देना है.

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का विचार सबसे पहले बांग्लादेश से आया था. इसके बाद यूनेस्को के आम सम्मेलन द्वारा वर्ष 2000 में इस दिन ( 21 फ़रवरी ) को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। यह दिवस दुनियभर में लोगो द्वारा उपयोग की सभी भाषाओँ के संरक्षण और बचाव को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक पहल का हिस्सा है.

International Mother Language Day Shayari in Hindi

International Mother Language Day Shayari Hindi
International Mother Language Day Shayari Hindi | इंटरनेशनल मदर लैंग्वेज डे शायरी इन हिंदी

मातृभाषा होती है बड़ी प्यारी,
सदैव बनी रहे इससे अपनी यारी,
मातृभाषा सदैव दिल में बसती है
इसलिए बढ़ती है इससे दिलदारी।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


क्षमा करना ऐ मातृभाषा
भारत में कुछ लोग ऐसे भी रहते है,
अंग्रेजी बोलूँ तो पढ़ा-लिखा
हिंदी बोलूँ तो अनपढ़ कहते है.


International Mother Language Day Status in Hindi

International Mother Language Day Status in Hindi
International Mother Language Day Status in Hindi | इंटरनेशनल मदर लैंग्वेज डे स्टेटस इन हिंदी

जिसमें हो नई उमंग और हो नई आशा,
वही होती है दिल में बसने वाली मातृभाषा।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं


अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का पर्व है,
आज भी मुझे मातृभाषा बोलने पर गर्व है.
Happy International Mother Language Day 2024


International Mother Language Day Quotes in Hindi

दोस्तों, यह बात हमेशा याद रखना कि
भाषा ज्ञान का सूचक नहीं होता है,
इसलिए अपनी मातृभाषा बोलने में
कभी भी शर्म या संकोच महसूस ना करें।
मातृभाषा दिवस की बधाई


International Mother Language Day Poem in Hindi

जिसमें शब्दों के भाव
दिल से निकलते है,
वो होती है मातृभाषा,
जिसे बिना डरे बोलते है
वो होती मातृभाषा,
जिसे बोलने में अपनी
आन-बान-शान समझते है
वो होती है मातृभाषा,
कोई कुछ बोले और
तुरंत दिल को छू ले
वो होती है मातृभाषा,
जिसे बोलने के लिए
कुछ सीखना नहीं पड़ा,
व्याकरण पढ़ना नहीं पड़ा,
वो होती है मातृभाषा,
जिसमें मेरी माँ प्यार
भरी बातें करती है
जिसमें मेरे पापा
डाँट लगाते है
वो होती है मातृभाषा।
संगीता पांडेय


International Mother Language Day Slogans in Hindi

यदि देश को बनाना है महान,
तो अपनी मातृभाषा का करे सम्मान।
Happy International Mother Language Day


मातृभाषा बोलने में कैसी शर्म,
बोलकर कर देखो होगा गर्व।
हैप्पी अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस


भावनाओं की सरल अभिव्यक्ति,
मातृभाषा की है सबसे बड़ी शक्ति।
Happy International Mother Language Day 2024


International Mother Language Day Wishes in Hindi

बॉलीवुड में भी चढ़ रहा है,
देशी भाषाओं का जादू,
तभी तो आ रहे है
अब फिल्म बड़े धाँसू।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस की शुभकामनाएं


International Mother Language Day Message in Hindi

भाषायें हमारी माता होती है,
और हर माता का सम्मान करना चाहिए,
हमारे रहन-सहन, खान-पान और बोलचाल
की विवधता में ही एकता है.
हैप्पी इंटरनेशनल मदर लैंग्वेज डे


आशा करता हूँ यह लेख International Mother Language Day Shayari Status Quotes Slogans in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles